Xiaomi के दो नए टैबलेट Pad 6 और Pad 6 Pro इन फीचर्स के साथ जीत सकते हैं दिल, ये मिल रहा खास
Xiaomi Pad 6 And Pad 6 Pro Xiaomi ने अपने यूजर्स को लुभाने के लिए दो नए टैबलेट हाल ही में पेश किए हैं। कंपनी के दोनों ही टैबलेट Xiaomi Pad 6 और Pad 6 Pro की कीमत और इनके फीचर्स बता रहे हैं। (फोटो- शाओमी)
By Shivani KotnalaEdited By: Shivani KotnalaUpdated: Wed, 19 Apr 2023 08:06 AM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। इलेक्ट्रॉनिक कंपनी शाओमी ने अपने यूजर्स के लिए दो नए टैबलेट Xiaomi Pad 6 और Pad 6 Pro हाल ही में पेश किए हैं। दोनों ही टैबलेट कंपनी 11 इंच के 2.8k LCD स्क्रीन के साथ लाए गए हैं। नए डिवाइस को कंपनी ने unibody metal डिजाइन के साथ पेश किया है। आइए शाओमी के नई पेशकश से जुड़े फीचर्स और इनकी कीमत पर एक नजर डालें-
Xiaomi Pad 6 और Pad 6 Pro की कीमत
शाओमी ने दोनों ही टैबलेट Xiaomi Pad 6 और Pad 6 Pro को तीन रंगों में पेश किया है। यूजर्स के लिए नए टैबलेट Black, Gold, और Mountain Blue रंगों में लाए गए हैं।
Xiaomi Pad 6 की कीमत की बात करें तो कंपनी ने टैबलेट को CNY 1999 यानी 23,850 रुपये और Xiaomi Pad 6 Pro को CNY 2499 यानी 23,855 रुपये पर पेश किया है। दोनों ही टैबलेट वाईफाई फीचर के साथ लाए गए हैं।
Xiaomi Pad 6 और Pad 6 Pro स्पेसिफिकेशन
Xiaomi Pad 6 और Pad 6 में 11-inch 2880 x 1800 16:10 डिस्प्ले मिलता है। इसके अलावा, रिफ्रेश रेट की बात करें तो डिवाइस 30Hz से 144Hz और 240Hz टच सैमलिंग रेट के साथ आते हैं। डिस्प्ले में HDR10, Dolby Vision, हार्ड वेयर -लेवल ब्लू लाइट रिडक्शन, TUV Rheinland low blue light certification के साथ Corning Gorilla Glass 3 प्रोटेक्शन मिलता है।Xiaomi Pad 6 को octa-core Snapdragon 870 7nm चिपसेट के साथ लाया गया है। Pad 6 Pro को octa-core Snapdragon 8+ Gen 1 4nm चिपसेट के साथ लाया गया है।