Move to Jagran APP

Xiaomi Pocophone F1 के फीचर्स हुए लीक, जानें भारत में कब होगा लॉन्च

Xiaomi Pocophone F1 के फीचर्स लीक हो गए हैं, इस स्मार्टफोन का सीधा मुकाबला वनपल्स 6 जैसे प्रीमियम स्मार्टफोन से हो सकता है

By Harshit HarshEdited By: Updated: Sat, 11 Aug 2018 04:14 PM (IST)
Xiaomi Pocophone F1 के फीचर्स हुए लीक, जानें भारत में कब होगा लॉन्च
नई दिल्ली (टेक डेस्क)। शाओमी का सब ब्रांड Poco भारत में अपना पहला स्मार्टफोन Pocophone F1 लॉन्च कर सकता है। इस स्मार्टफोन के फीचर्स हाल ही में लीक हुए है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इसे सिंतबर के मध्य में या फिर अक्टूबर के शुरुआत में भारत में लॉन्च किया जा सकता है। इस स्मार्टफोन का मुकाबला वनप्लस 6, ओप्पो और वीवो के प्रीमियम स्मार्टफोन से हो सकता है। आइए, जानते हैं इस स्मार्टफोन के संभावित फीचर्स के बारे में

Xiaomi Pocophone F1 के संभावित स्पेसिफिकेशन्स

शाओमी के इस स्मार्टफोन में फुल व्यू, फुल एचडी प्लस नॉच डिस्प्ले दिया जा सकता है। इसके प्रोसेसर की बात करें तो इसमें लेटेस्ट स्नैपड्रैगन क्वालकॉम 845 चिपसेट प्रोसेसर दिया जा सकता है। फोन 6 जीबी रैम के साथ दो मेमोरी वेरिएंट 64 जीबी और 128 जीबी में आ सकता है। फोन के कैमरे की बात करें तो इसमें 12 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। वहीं, फोन के सेल्फी कैमरे की बात करें तो इसमें 20 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस कैमरा दिया गया है।

फोन को पावर देने के लिए 4,000 एमएच की बैटरी दी गई है। फोन के कनेक्टिविटी फीचर की बात करें तो इसमें वाई-फाई, ब्लूटूथ जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं। फोन 4जी वोल्टी को सपोर्ट करता है। फोन के कीमत की बात करें तो इस स्मार्टफोन की कीमत 420 यूरो यानी की लगभग 33,000 रुपये के आस-पास हो सकती है। इस स्मार्टफोन का सीधा मुकाबला वनप्लस 6 से हो सकता है।

वनप्लस 6 के स्पेसिफिकेशन्स

वनप्लस 6 में 6.28 इंच का डिस्प्ले नॉच फीचर के साथ दिया गया है। इसके स्क्रीन का आस्पेक्ट रेश्यो 19:9 है। स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रगन 845 ओक्टा कोर प्रोसेसर दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 20MP+16MP ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है। ड्यूल कैमरा में ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन, इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबलाइजेशन और 480 फ्रेम प्रति सेकंड स्लो मोशन वीडियो रिकॉर्डिंग उपलब्ध है। इससे 4K वीडियो रिकॉर्डिंग भी की जा सकती है।

फोन 6GB और 8GB रैम वैरिएंट में उपलब्ध है। सेल्फी के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए 3,300 mAh की बैटरी दी गई है। फोन- सिल्क व्हाइट, मिडनाइट ब्लैक और मिरर ब्लैक कलर ऑप्शन्स में उपलब्ध है। वनप्लस 6 की भारत में शुरुआती कीमत 34999 रुपये है और फोन अमेजन पर सेल के लिए उपलब्ध है। वनप्लस 6 एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित OxygenOS 5.1 पर काम करता है। 

यह भी पढ़ें:

Samsung ने बड़े डिस्प्ले वाला Galaxy Tab A किया लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

Xiaomi Mi A2 और Nokia X6 में कौन है बेहतर, पढ़ें पूरा कम्पैरिजन

Flipkart Big Freedom Sale: LG के इस प्रीमियम स्मार्टफोन को 8 हजार से भी कम में खरीदने का मौका