Move to Jagran APP

Xiaomi Pocophone F1 इन तीन वेरिएंट्स में होगा लॉन्च, देखें अनबॉक्सिंग वीडियो

Xiaomi Pocofone F1 को भारत में 22 अगस्त को लॉन्च किया जाएगा। इस प्रीमियम स्मार्टफोन से जुड़ी कई जानकारियां सामने आ गई हैं

By Harshit HarshEdited By: Updated: Tue, 14 Aug 2018 10:30 AM (IST)
Xiaomi Pocophone F1 इन तीन वेरिएंट्स में होगा लॉन्च, देखें अनबॉक्सिंग वीडियो
नई दिल्ली (टेक डेस्क)। शाओमी के सब ब्रांड Poco अपना नया प्रीमियम स्मार्टफोन जल्द ही भारत में लॉन्च कर सकता है। इस बारे में कंपनी ने 9 अगस्त को जानकारी दी। इस स्मार्टफोन को 22 अगस्त को लॉन्च किया जाएगा। धीरे-धीरे इस स्मार्टफोन के फीचर्स भी सामने आ रहे हैं। आपको बता दें कि इस स्मार्टफोन को पावर देने के लिए कंपनी ने क्वालकॉम के साथ करार किया है। इस स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन का लेटेस्ट चिपसेट प्रोसेसर दिया जा सकता है, जो फोन को सुपरफास्ट परफार्मेंस के लिए दिया जाएगा। इस बात की जानकारी कंपनी के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से शेयर की गई है। आइए, जानते हैं इस स्मार्टफोन के संभावित फीचर्स के बारे में

Xiaomi Pocophone F1 के संभावित स्पेसिफिकेशन्स

शाओमी के इस स्मार्टफोन में फुल व्यू, फुल एचडी प्लस नॉच डिस्प्ले दिया जा सकता है। इसके प्रोसेसर की बात करें तो इसमें लेटेस्ट स्नैपड्रैगन क्वालकॉम 845 चिपसेट प्रोसेसर दिया जा सकता है। फोन के कैमरे की बात करें तो इसमें 12 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। वहीं, फोन के सेल्फी कैमरे की बात करें तो इसमें 20 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस कैमरा दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए 4,000 एमएच की बैटरी दी गई है। फोन के कनेक्टिविटी फीचर की बात करें तो इसमें वाई-फाई, ब्लूटूथ जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं। फोन 4जी वोल्टी को सपोर्ट करता है। फोन के कीमत की बात करें तो इस स्मार्टफोन की कीमत 420 यूरो यानी की लगभग 33,000 रुपये के आस-पास हो सकती है। इस स्मार्टफोन का सीधा मुकाबला वनप्लस 6 से हो सकता है।

इन तीन वेरिएंट्स में होगा लॉन्च

Pocophone F1 को तीन वेरिएंट्स में लॉन्च किया जाएगा। इसके अनबॉक्सिंग वीडियो को यू-ट्यूब पर देख सकते हैं।

यह भी पढ़ें

Xiaomi Pocophone F1 के फीचर्स हुए लीक, जानें भारत में कब होगा लॉन्च

शाओमी रेडमी 5A को टक्कर देगा नोकिया 2.1, जानें कीमत से लेकर फीचर्स तक हर बात

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बेस्ड यह वायरस, आपके स्मार्टफोन को कर सकता है तबाह