Move to Jagran APP

Redmi 6 और Redmi 5A की फ्लैश सेल आज दोपहर 12 बजे होगी शुरू, जानें ऑफर डिटेल्स

Redmi 6 और Redmi 5A को डिस्काउंट और एक्सचेंज ऑफर्स के साथ फ्लैश सेल में खरीदा जा सकेगा

By Shilpa Srivastava Edited By: Updated: Mon, 17 Sep 2018 11:00 AM (IST)
Redmi 6 और Redmi 5A की फ्लैश सेल आज दोपहर 12 बजे होगी शुरू, जानें ऑफर डिटेल्स
नई दिल्ली (टेक डेस्क)। Xiaomi Redmi 6 और Redmi 5A की फ्लैश सेल आज दोपहर 12 बजे आयोजित की जाएगी। इन फोन्स को ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकेगा। हालांकि, Redmi 6 कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट Mi.com पर भी फ्लैश सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। सेल में यूजर्स को एक्सिस बज क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर 5 फीसद डिस्काउंट समेत ईएमआई विकल्प उपलब्ध कराया जाएगा।

Redmi 6 फ्लैश सेल:

इस फोन को Mi.com और फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकेगा। इस दौरान यूजर्स को नो कॉस्ट ईएमआई पर भी खरीदा जा सकेगा। फोन को 2667 प्रति महीने की ईएमआई पर खरीदा जा सकेगा। इसके अलावा Mi Store से इस फोन को एक्सचेंज ऑफर के साथ खरीदा जा सकेगा। इसके अलावा शाओमी 549 रुपये में एक्सीडेंट और लिक्विड डैमेज प्रोटेक्शन भी दे रहा है। साथ ही 3 महीने के लिए हंगामा म्यूजिक का फ्री सब्सक्रिप्शन भी दिया जाएगा। इस फोन के 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज मेमोरी की कीमत 7,999 रुपये है। वहीं, 3 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज मेमोरी की कीमत 9,499 रुपये है।

Redmi 6A का डिजाइन-डिस्प्ले:

इसमें ब्रश मैटालिक फिनिश के और Arc डिजाइन के साथ बनाया गया है। इसे ब्लैक, गोल्ड, रोज गोल्ड और ब्लू कलर वेरिएंट में पेश किया गया है। इसमें 5.45 इंच का एचडी प्लस फुल स्क्रीन डिस्प्ले दिया गया है। इसका आस्पेक्ट रेश्यो 18:9 है। इसका स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 80.5 फीसद है।

इस फोन के फीचर्स की ज्यादा जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

https://www.jagran.com/technology/tech-news-xiaomi-redmi-6-series-india-launch-know-price-and-specification-18391508.html

Redmi 5A फ्लैश सेल:

यह फोन ईएमआई पर लिया जा सकेगा। इसे 200 रुपये की प्रति महीने ईएमआई पर खरीदा जा सकेगा। इस फोन के 2 जीबी रैम और 16 जीबी स्टोरेज मेमोरी की कीमत 5,999 रुपये है। वहीं, 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज मेमोरी की कीमत 6,999 रुपये है।

Redmi 5A के फीचर्स:

इसमें 5 इंच का एचडी डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन 1.4 गीगाहर्ट्ज का क्वाड-कोर क्वालकॉम 425 प्रोसेसर दिया गया है जो इसे फास्ट प्रोसेसिंग करने में मदद करता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। इसे दो वेरिएंट में खरीदा जा सकता है। पहला वेरिएंट 2 जीबी रैम और 16 जीबी इंटरनल मेमोरी और दूसरा वेरिएंट 3 जीबी रैम और 32 जीबी इंटरनल मेमोरी के साथ आता है।

यह भी पढ़ें:

सैमसंग Galaxy Note 9 में हुआ ब्लास्ट, महिला ने दर्ज किया कंपनी के खिलाफ केस

क्यों सभी नए स्मार्टफोन में इस्तेमाल हो रहा है USB Type C चार्जर, जानें इसके फायदे

शुक्र मनाइए कि आप भारत में हैं वरना इस सर्विस के लिए आपको देने होते काफी पैसे