Move to Jagran APP

Xiaomi ने Redmi 6 Pro की कीमत में की 1000 रुपये की कटौती, जानें नई कीमत

Redmi 6 Pro के दोनों वेरिएंट्स को कटौती के बाद क्रमश: 9,999 रुपये और 11,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा

By Shilpa Srivastava Edited By: Updated: Thu, 10 Jan 2019 07:41 PM (IST)
Hero Image
Xiaomi ने Redmi 6 Pro की कीमत में की 1000 रुपये की कटौती, जानें नई कीमत
नई दिल्ली (टेक डेस्क)। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Xiaomi ने पिछले कई दिनों में अपने कुछ हैंडसेट्स की कीमत में कटौती की है। अब कंपनी ने Redmi 6 Pro की कीमत को घटा दिया है। इस बात की घोषणा कंपनी ने खुद की है। इस फोन को 3 जीबी और 4 जीबी रैम के साथ पेश किया गया था। कटौती के बाद इस फोन को क्रमश: 9,999 रुपये और 11,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। इससे पहले कंपनी ने अपने Xiaomi Redmi Note 5 Pro, Redmi Y2 और Mi A2 की कीमत में भी कटौती की थी।

Redmi 6 Pro की कीमत:

कंपनी ने ट्वीट कर बताया है कि इस फोन के दोनों वेरिएंट पर 1,000 रुपये की कटौती की गई है। इसके 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 10,999 रुपये के बजाय 9,999 रुपये में खरीद जा सकेगा। वहीं, इसके 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 12,999 रुपये के बजाय 11,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। इस फोन को नई कीमत के साथ कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट Mi.com और ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon पर लिस्ट कर दिया गया है। इसके अलावा इस फोन को Mi Home और सभी ऑफलाइन रिटेलर पर भी उपलब्ध कराया जाएगा।

Redmi 6 Pro के फीचर्स:

इसमें 5.84 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। इसमें एआई ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है। इसका पहला 12 एमपी का सेंसर सोनी आईएमएक्स486 और 1.25 माइक्रोन पिक्सल से लैस है। वहीं, दूसरा 5 एमपी का सेंसर सैमसंग सेंसर से लैस है। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर से लैस है। इस फोन की परफॉर्मेंस 20 फीसद बेहतर है। साथ ही इसमें एआई अनलॉक फीचर दिया गया है। इसमें 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है।

Redmi Note 5 Pro:

इससे पहले Xiaomi ने अपने Redmi Note 5 Pro की कीमत को भी कम कर दिया है। फोन को दो वेरिएंट में पेश किया गया था। कंपनी ने इसके 4 जीबी रैम वेरिएंट को 13,999 रुपये में और 6 जीबी रैम वेरिएंट को 16,999 रुपये में लॉन्च किया था। दोनों वेरिएंट की कीमत को क्रमश: 1,000 और 3,000 रुपये कम किया गया है। इसकी जानकारी के लिए यहां करें क्लिक

Mi A2:

Mi A2 के सभी वेरिएंट्स की कीमत को 3,000 रुपये तक कम कर दिया है। अब इस फोन को 13,999 रुपये की शुरुआती कीमत में खरीदा जा सकता है। इसकी जानकारी के लिए यहां करें क्लिक

यह भी पढ़ें:

ऑनलाइन धोखाधड़ी से बचने के लिए RBI ने मोबाइल वॉलेट्स के लिए बनाए नए नियम

वर्ष 2019 में केवल 50 लाख 5G स्मार्टफोन ही होंगे उपलब्ध, जानें क्या है इसकी वजह

Xiaomi Redmi का यह स्मार्टफोन 48MP कैमरा के साथ होगा लॉन्च, जानें क्या होंगे फीचर्स