Move to Jagran APP

Redmi 6, Redmi 6A और Redmi 6 Pro 5999 रुपये की शुरूआती कीमत में लॉन्च, पढ़ें फीचर डिटेल

शाओमी ने भारत में Redmi 6A, Redmi 6 और Redmi 6 Pro लॉन्च कर दिए हैं। इन्हें देश के स्मार्टफोन्स का टैग दिया गया है

By Shilpa Srivastava Edited By: Updated: Thu, 06 Sep 2018 07:34 AM (IST)
Redmi 6, Redmi 6A और Redmi 6 Pro 5999 रुपये की शुरूआती कीमत में लॉन्च, पढ़ें फीचर डिटेल
नई दिल्ली (टेक डेस्क)। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी ने भारत में Redmi 6A, Redmi 6 और Redmi 6 Pro लॉन्च कर दिए हैं। इन्हें देश के स्मार्टफोन्स का टैग दिया गया है। इनकी कीमत 5,999 रुपये से शुरू की गई है। इन्हें एक्सक्लूसिवली अमेजन और फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकेगा। कंपनी ने बताया है कि अगर रुपये के मुताबिक डॉलर की कीमत बढ़ती है तो इन फोन्स की कीमत में भी उछाल आ सकता है। आपको बता दें कि ये सभी फोन मेड इन इंडिया होंगे।

Redmi 6A, Redmi 6 और Redmi 6 Pro की कीमत:

Redmi 6A की कीमत 5,999 रुपये है। यह इसके 2 जीबी रैम और 16 जीबी स्टोरेज से लैस है। यह कीमत केवल कुछ ही महीनों के लिए है। इसके 2 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 6,999 रुपये है। इसकी पहली सेल 19 सितंबर 2018 दोपहर 12 बजे से होगी। इसे अमेजन इंडिया और Mi.com से खरीदा जा सकेगा।

Redmi 6 की बात करें तो इस फोन की कीमत 7,999 रुपये है। यह इसके 3 जीबी और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत है। वहीं, इसके 3 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएं की कीमत 9,499 रुपये है। इस फोन की सेल 10 सितंबर दोपहर 12 बजे से फ्लिपकार्ट और और Mi.com पर होगी। इस फोन के साथ एचडीएफसी बैंक के कार्ड से पेमेंट करने पर 500 रुपये का ऑफ दिया जाएगा।

Redmi 6 Pro के 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज की कीमत 10,999 रुपये है। वहीं, इसके 4 जीबी राम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 12,999 रुपये है। इस फोन के साथ भी एचडीएफसी बैंक के कार्ड से पेमेंट करने पर 500 रुपये का ऑफ दिया जाएगा। इस फोन की सेल 11 सितंबर दोपहर 12 बजे से अमेजन और और Mi.com पर होगी।

Redmi 6A का डिजाइन-डिस्प्ले:

इसमें ब्रश मैटालिक फिनिश के और Arc डिजाइन के साथ बनाया गया है। इसे ब्लैक, गोल्ड, रोज गोल्ड और ब्लू कलर वेरिएंट में पेश किया गया है। इसमें 5.45 इंच का एचडी प्लस फुल स्क्रीन डिस्प्ले दिया गया है। इसका आस्पेक्ट रेश्यो 18:9 है। इसका स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 80.5 फीसद है। 

परफॉर्मेंस:

यह फोन 2 गीगाहर्ट्ज 12एनएम क्वाड-कोर प्रोसेसर से लैस है। इस प्रोसेसर से फोन की परफॉर्मेंस 39 फीसद बढ़ जाएगी। वहीं, पावर खपत 48 फीसद कम हो जाएगी। यूजर को इसमें बेहतर बैटरी परफॉर्मेंस, बेहतर पावर एफिशियंसी और बेहतर थर्मल परफॉर्मेंस दी गई है। इसमें एआई अनलॉक फीचर दिया गया है। साथ ही अनलॉक विद मी बैंड और स्मार्ट अनलॉक जैसे फीचर्स दिए गए हैं। फोन में 2+1 कार्ड स्लॉट दिए गए हैं। इसमें दो नैनो सिम और एक माइक्रोएसड कार्ड लगाया जा सकता है। इसमें दोनों ही सिम स्लॉट VoLTE सपोर्ट करते हैं। यह फोन MIUI 9.6 पर आधारित एंड्रॉइड 8.1 पर काम करता है। इसे जल्द ही MIUI 10 पर अपग्रेड किया जाएगा।

बैटरी:

फोन को पावर देने के लिए 3000 एमएएच की बैटरी दी गई है। यह बैटरी 4जी पर 20 घंटे 37 मिनट का टॉकटाइम, 9 घंटे 37 मिनट का वीडियो प्लेबैक, 23 घंटे 10 मिनट का म्यूजिक प्लेबैक, 6 घंटे 50 मिनट की गेमिंग और 9 दिन तक का स्टैंडबाय टाइम देने का दावा किया है।

कैमरा:

इसमें फेस डिटेक्शन ऑटोफोक्स के साथ 13 एमपी का रियर कैमरा दिया गया है। इससे फोटो काफी डिटेलिंग के साथ ली जा सकती हैं। इसमें इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टैबलाइजेशन फीचर दिया गया है। वहीं, इसमें एआई पोट्रेट मोड और ब्यूटिफाई मोड के साथ 5 एमपी का फ्रंट कैमर दिया गया है। इसमें एआई ब्यूटिफाइई 4.0 फीचर भी दिया गया है।

Redmi 6 का डिस्प्ले और डिजाइन:

इसमें 5.45 इंच का एचडी प्लस डिसप्ले दिया गया है। इसका आस्पेक्ट रेश्यो 18:9 है। इसमें Arc डिजाइन दिया गया है। इस फोन की ग्रिप काफी अच्छी है। इसमें ब्लैक, रोज गोल्ड, गोल्ड और ब्लू कलर वेरिएंट में उपलब्ध है।

परफॉर्मेंस:

यह फोन 2 गीगाहर्टज 12एनएम ऑक्टा-कोर हेलियो पी22 प्रोसेसर से लैस है। इससे फोन में पावर एफिशियंसी, थर्मल परफॉर्मेंस और एसओसी परफॉर्मेंस बेहतर होगी। ग्राफिक्स के लिए इसमें एआरएम कॉर्टेक्स–ए53 सीपीयू दिया गया है। इसमें दिए गए प्रोसेसर से फोन परफॉर्मेंस के मामले में 30 फीसद बेहतर होगा। फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर, एआई फेस अनलॉक, अनलॉक विद मी बैंक और स्मार्ट अनलॉक जैसे फीचर्स मौजूद हैं। फोन में 2+1 कार्ड स्लॉट दिए गए हैं। इसमें दो नैनो सिम और एक माइक्रोएसड कार्ड लगाया जा सकता है। इसमें दोनों ही सिम स्लॉट VoLTE सपोर्ट करते हैं। यह फोन MIUI 9.6 पर आधारित एंड्रॉइड 8.1 पर काम करता है। इसे जल्द ही MIUI 10 पर अपग्रेड किया जाएगा।

कैमरा:

इस फोन में 12 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। इसमें 1.25 माइक्रोन पिक्सल साइज मौजूद हैं। इससे फोटोज को काफी डिटेलिंग और बेहतर लाइटनिंग के साथ कैप्चर किया जा सकेगा। इसमें एआई पोट्रेट मोड दिया गया है। यह एआई आधारित सिमेनटिक सेगमेंटशन पर काम करता है। इसमें भी इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टैबलाइजेशन फीचर भी मौजूद है। वहीं, इसमें एआई सेल्फी कैमरा दिया गया है।

बैटरी:

फोन को पावर देने के लिए 3000 एमएएच की बैटरी दी गई है। इसमें 9 दिनों तक का स्टैंडबाय टाइम, 23 घंटे का म्यूजिक प्लेबैक, 29 घंटों का कॉल-टाइम, 12 घंटों का वीडियो प्लेबैक, 6 घंटों की फुल एचडी रिकॉर्डिंग और 6 घंटे की गेमिंग क्षमता है।

Redmi 6 Pro का डिजाइन-डिस्प्ले:

इसमें 5.84 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। इसमें नॉच डिजाइन दिया गाय है। इसका आस्पेक्ट रेश्यो 19:9 है। अगर किसी को नॉच डिजाइन नहीं चाहिए तो यूजर हाइड नॉच को सेलेक्ट कर सकते हैं। इसे प्रीमीयम एलूमिनियम बॉडी से बनाया गया है। इसे ब्लैक, गोल्ड, रेड और ब्लू कलर वेरिएंट में पेश किया गया है।

कैमरा:

इसमें एआई ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है। इसका पहला 12 एमपी का सेंसर सोनी आईएमएक्स486 और 1.25 माइक्रोन पिक्सल से लैस है। वहीं, दूसरा 5 एमपी का सेंसर सैमसंग सेंसर से लैस है। इसमें एआई पोट्रेट मोड भी दिया गया है। इससे फोटोज को बेहतर क्वालिटी के साथ कैप्चर किया जा सकता है। इसमें भी इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टैबलाइजेशन फीचर भी दिया गया है। इस फोन के साथ अल्ट्रा सिम केस भी दिया जाएगा।

परफॉर्मेंस:

यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर से लैस है। इस फोन की परफॉर्मेंस 20 फीसद बेहतर है। साथ ही इसमें एआई अनलॉक फीचर दिया गया है। साथ ही अनलॉक विद मी बैंड और स्मार्ट अनलॉक जैसे फीचर्स दिए गए हैं। फोन में 2+1 कार्ड स्लॉट दिए गए हैं। इसमें दो नैनो सिम और एक माइक्रोएसड कार्ड लगाया जा सकता है। इसमें दोनों ही सिम स्लॉट VoLTE सपोर्ट करते हैं। यह फोन MIUI 9.6 पर आधारित एंड्रॉइड 8.1 पर काम करता है। इसे जल्द ही MIUI 10 पर अपग्रेड किया जाएगा।

बैटरी:

इसमें 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है। कंपनी ने दावा किया है कि यह बैटरी 28.5 घंटों का म्यूजिक प्लेबैक, 8 घंटे का गेमिंग टाइम, 16.5 घंटे का वीडियो प्लेबैक, 4जी नेटवर्क पर 30 घंटे का टॉकटाइम, नेविगेशन पर 10 घंटे तक काम करने की क्षमता दी गई है।

यह भी पढ़ें:

Teacher's Day 2018: Google ने बनाया अनोखा डूडल, जानें Google-doodle से जुड़ी खास बातें

Redmi 6, Redmi 6A और Redmi 6 Pro 5999 रुपये की शुरूआती कीमत में लॉन्च, पढ़ें फीचर डिटेल

इस ऐप से बिजली बिल का भुगतान करने पर मिल रहा बड़ा कैशबैक, ऐसे उठाएं लाभ