शाओमी रेडमी 6 के स्पेसिफिकेशन्स हुए लीक, वीवो V9 यूथ से मिलेगी टक्कर
चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी 31 मई को रेडमी 6 लॉन्च कर सकती है। इसके फीचर्स और तस्वीरेें चीनी सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर लीक हो गई है।
नई दिल्ली (टेक डेस्क)। स्मार्टफोन बनाने वाली चीनी कंपनी शाओमी रेडमी सीरीज का अगला स्मार्टफोन रेडमी 6 जल्द लॉन्च कर सकती है। इस स्मार्टफोन की तस्वीरें इन दिनों सोशल मीडिया में लीक हो गई है। बता दें कि शाओमी ने रेडमी 5 पिछले साल दिसंबर में ही लॉन्च किया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक चीनी सर्टिफिकेशन वेबसाइट TENNA ने इस स्मार्टफोन को सर्टिफिकेशन के लिए मॉडल नंबर M1804C3DE से लिस्ट किया है।
शाओमी रेडमी 6 के संभावित स्पेसिफिकेशन्स : लिस्टिंग के मुताबिक इस स्मार्टफोन में 5.45 इंच की डिस्प्ले दी गई है। जिसकी स्क्रीन का असपेक्ट रेशियो 18:9 होने की संभावना है। इसका लुक और डिजाइन काफी हद तक रेडमी 5 से मिलता-जुलता है। लीक हुए फीचर्स के मुताबिक यह स्मार्टफोन एंड्रॉइड ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉइड ओरियो पर रन करेगा और सभी नेटवर्क को सपोर्ट करेगा। इसमें एंड्रॉइड पर आधारित ऑपरेटिंग सिस्टम MIUI 9 को सपोर्ट करेगा। सर्टिफिकेशन वेबसाइट के मुताबिक इस स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 3,000 एमएएच की बैटरी हो सकती है। इस स्मार्टफोन को फुल व्यू बेजल लेस डिस्प्ले के साथ डिजाइन किया गया है, जिसके ऊपरी हिस्से में अल्ट्रा-थिन नॉच दिया गया है, जबकि नीचे के हिस्से में थिन नॉच दिया गया है। कैमरे की बात करें तो इसमें डुअल रियर कैमरा दिया गया है, जबकि सेल्फी के लिए फ्रंट में सिंगल लेंस दिया गया है। वहीं इसमें फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया जा सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शाओमी 31 मई को अपनी 8वीं सालगिरह पर इस स्मार्टफोन को लॉन्च कर सकती है।
वीवो V9 यूथ से होगा मुकाबला : यह स्मार्टफोन मेटल यूनिबॉडी और कर्व्ड एजेज के डिजाइन के साथ आता है। इसके रियर में फिंगरप्रिंट सेंसर और वर्टीकल ड्यूल कैमरा सिस्टम दिया गया है। स्पेसिफिकेशन्स के मामले में, फोन में 6.3 इंच फुल एचडी प्लस डिस्प्ले के साथ 19:9 का अस्पेक्ट रेश्यो दिया गया है। स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रगन 450 SoC के साथ 4GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इसमें ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया है। इसमें 16MP + 2MP इमेज सेंसर्स मौजूद हैं। इसमें 16MP का AI फीचर्स के साथ सेल्फी कैमरा भी दिया गया है। स्मार्टफोन फनटच ओएस 4.0 पर आधारित एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर कार्य करता है। फोन में पावर बैकअप के लिए 3260 mAh की बैटरी दी गई है।
यह भी पढ़ें :
ऑनलाइन सामान खरीदने के बाद वापस करना पड़ेगा मंहगा, अमेजन ने किए कई अकाउंट्स बैन