Redmi 7 और Redmi Y3 की फ्लैश सेल Amazon पर होगी शुरू, जानें कीमत और ऑफर्स डिटेल
Redmi 7 को दोपहर 12 बजे से और Redmi Y3 को दोपहर 3 बजे से ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon और Mi.com से खरीदा जा सकेगा
By Shilpa Srivastava Edited By: Updated: Fri, 17 May 2019 10:24 AM (IST)
नई दिल्ली (टेक डेस्क)। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Xiaomi के दो हैंडसेट्स को आज फ्लैश सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। Redmi 7 को दोपहर 12 बजे से और Redmi Y3 को दोपहर 3 बजे से ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon और Mi.com से खरीदा जा सकेगा। ये दोनों स्मार्टफोन्स लिमिटेड स्टॉक में ही उपलब्ध होंगे। ऐसे में अपनी कार्ड डिटेल्स पहले से ही सेव कर लें जिससे तुरंत पेमेंट कर फोन खरीदा जा सके। इस पोस्ट में हम आपको Redmi 7 और Redmi Y3 की कीमत और लॉन्च ऑफर की डिटेल्स दे रहे हैं।
Xiaomi Redmi 7 की कीमत और ऑफर्स: यह फोन दो वेरिएंट में आता है। पहला 2 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज के साथ आता है जिसकी कीमत 7,999 रुपये है। वहीं, दूसरा वेरिएंट 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज के साथ आता है जिसकी कीमत 8,999 रुपये है। इसे खरीदने पर जियो यूजर्स को 2,400 रुपये का कैशबैक समेत 4 वर्ष तक डबल डाटा ऑफर दिया जाएगा। वहीं, नो-कॉस्ट EMI ऑफर भी उपलब्ध है।Redmi 7 को खरीदने का यह अच्छा मौका है। इस फोन को यूजर्स के बजट के मुताबिक बनाया गया है। कीमत कम होने से इसके फीचर्स पर कोई असर नहीं पड़ा है। फीचर्स के मुताबिक भी यह फोन काफी दमदार है। इसे खरीदने के लिए क्लिक करें यहां
Xiaomi Redmi Y3 की कीमत और ऑफर्स: यह फोन भी दो वेरिएंट में आता है। पहला वेरिएंट 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज से लैस है जिसकी कीमत 9,999 रुपये है। वहीं, दूसरा वेरिएंट 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज से लैस है जिसकी कीमत 11,999 रुपये है। एयरटेल यूजर्स को इस स्मार्टफोन के साथ 1120 जीबी डाटा और अनलिमिटेड कॉलिंग ऑफर दिया जा रहा है।Redmi Y3 को Amazon से खरीदने के लिए आप इस लिंक पर जा सकते हैं। यहां आपको ऑफर्स भी दिए जाएंगे।
Redmi 7 के फीचर्स: इसमें 6.26 इंच का HD+ LCD IPS डिस्प्ले दिया गया है। इस पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन दी गई है। यह फोन स्नैपड्रैगन 632 प्रोसेसर से लैस है। फोन को पावर देने के लिए फोन में 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है। इसकी बैटरी 17 दिन का स्टैंड-बाय और 2 दिन की बैटरी लाइफ देने में सक्षम है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा मौजूद है। वहीं, फोन में 8 मेगापिक्सल का AI सेल्फी कैमरा भी मौजूद है। इसमें AI फेस अनलॉक दिया गया है। साथ ही फुल HD रिकॉर्डिंग 60fps पर की जा सकेगी।
Redmi Y3 के फीचर्स: यह फोन एंड्रॉइड 9 पाई पर आधारित MIUI 10 पर काम करता है। इसमें 6.26 इंच का एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 720x1520 है। इसका आस्पेक्ट रेश्यो 19:9 है। इस पर 2.5डी ग्लास और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन दी गई है। यह फोन ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 632 प्रोसेसर से लैस है। कैमरा सेगमेंट की बात करें तो फोन में ड्यूल रियर कैमरा मौजूद है। इसका पहला सेंसर f/2.2 अपर्चर के साथ 12 मेगापिक्सल का है। वहीं, दूसरा 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है। रियर कैमरा फेज डिटेक्शन ऑटोफोकस (पीडीएएफ), इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबालइजेशन और ड्यूल एलईडी फ्लैश मॉड्यूल के साथ आता है। वहीं, सेल्फी के लिए फोन में 32 मेगापिक्सल का सेंसर मौजूद है।
यह भी पढ़ें:Xiaomi ने OnePlus को ट्रोल करते हुए कहा, आ रहा है Killer 2.0
Vodafone लेकर आया Rs 16 का Filmy Recharge डाटा प्लान, पढ़ें डिटेल्स48MP कैमरा के साथ Xiaomi Redmi Note 7S भारत में 20 मई को होगा लॉन्च
लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप