Move to Jagran APP

7000 रुपये से कम में मिल रहा Xiaomi का दमदार फोन, पुराना नहीं! इसी साल हुआ है लॉन्च

आप 7 हजार रुपये से कम में शाओमी का फोन खरीद सकते हैं। अगर आप सोच रहे हैं कि हम शाओमी के किसी पुराने मॉडल की बात कर रहे हैं तो ऐसा नहीं है। हम यहां Redmi A3 की बात कर रहे हैं। शाओमी का यह फोन भारत में इसी साल 14 फरवरी को लॉन्च हुआ है। यह फोन तीन वेरिएंट में आता है।

By Shivani Kotnala Edited By: Shivani Kotnala Published: Thu, 13 Jun 2024 07:30 AM (IST)Updated: Thu, 13 Jun 2024 07:30 AM (IST)
7000 रुपये से कम में मिल रहा Xiaomi का दमदार फोन

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। स्मार्टफोन के लिए बजट ज्यादा नहीं है और फोन की जरूरत है तो ये जानकारी आपके काम की हो सकती है। आप 7 हजार रुपये से कम में शाओमी का फोन खरीद सकते हैं।

अगर आप सोच रहे हैं कि हम शाओमी के किसी पुराने मॉडल की बात कर रहे हैं तो ऐसा नहीं है। हम यहां Redmi A3 की बात कर रहे हैं। शाओमी का यह फोन भारत में इसी साल 14 फरवरी को लॉन्च हुआ है।

Redmi A3 फोन की कितनी है कीमत

Redmi A3 की कीमत की बात करें तो इस फोन की शुरुआती कीमत 7 हजार रुपये से भी कम पड़ती है। फोन को कंपनी तीन कलर ऑप्शन और तीन वेरिएंट में लाती है। फोन को 3GB+64GB, 4GB+128GB, 6GB+128GB वेरिएंट में खरीदा जा सकता है।

  • 3GB+64GB की कीमत 6,999 रुपये पड़ती है।
  • 4GB+128GB की कीमत 7,999 रुपये पड़ती है।
  • 4GB+128GB की कीमत 8,999 रुपये पड़ती है।

ये भी पढ़ेंः फोन बिना छुए डिलीट हो जाएंगे Apps, Google Play Store के इस तगड़े फीचर से लाखों यूजर अनजान

Redmi A3 की खूबियां

प्रोसेसर- रेडमी का यह फोन MediaTek Helio G36 प्रोसेसर के साथ आता है।

डिस्प्ले- Redmi A3 को 6.7 इंच प्रीमियम Halo Design, 90hz रिफ्रेश रेट के साथ लाया गया है।

रैम और स्टोरेज- रेडमी फोन 3GB + 64GB | 4GB + 128GB | 6GB + 128GB वेरिएंट में खरीदा जा सकता है।

कैमरा-Redmi A3 को कंपनी 8MP AI Dual कैमरा और सेल्फी के लिए 5MP फ्रंट कैमरा के साथ लाती है।

बैटरी- रेडमी का यह फोन 5000mAh बैटरी और टाइप सी चार्जर के साथ आता है। फोन के साथ ग्राहकों को बॉक्स में 10W चार्जर मिलता है।

कहां से खरीदें रेडमी फोन

रेडमी के इस फोन को कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट से चेक कर सकते हैं। इसके अलावा, फोन की खरीदारी ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट अमेजन से की जा सकती है।

ये भी पढ़ेंः Smartphone Care Tips: फोन में बार-बार क्रैश हो रहे हैं ऐप्स, इन टिप्स को फॉलो कर बन सकता है आपका काम 


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.