Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

मार्केट में आते ही छा गई Redmi की यह सीरीज, लॉन्चिंग के मात्र 14 दिन में बिक गए 10 लाख फोन

रेडमी ने बीते महीने ही अपने यूजर्स के लिए Redmi K70 Series को लॉन्च किया है। इस सीरीज में कंपनी ने Redmi K70E Redmi K70 Redmi K70 Pro को लॉन्च किया है। ये तीनों ही डिवाइस को कंपनी ने चीन में लॉन्च किया था। इसी सीरीज को लेकर कंपनी ने एक लेटेस्ट अपडेट जारी किया है। कंपनी ने Redmi K70 series की बिक्री के आंकड़े जारी किए हैं।

By Shivani KotnalaEdited By: Shivani KotnalaUpdated: Wed, 20 Dec 2023 04:30 PM (IST)
Hero Image
Xiaomi के इन स्मार्टफोन के दीवाने हुए यूजर्स, खरीदारी के लिए लगी लंबी लाइन

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। रेडमी ने बीते महीने ही अपने यूजर्स के लिए Redmi K70 Series को लॉन्च किया है। इस सीरीज में कंपनी ने Redmi K70E, Redmi K70, Redmi K70 Pro को लॉन्च किया है।

ये तीनों ही डिवाइस को कंपनी ने चीन में लॉन्च किया था। इसी सीरीज को लेकर कंपनी ने एक लेटेस्ट अपडेट जारी किया है। कंपनी ने Redmi K70 series की बिक्री के आंकड़े जारी किए हैं।

देखते ही देखते बिक गए 10 लाख यूनिट

रेडमी ने Redmi K70 series को लेकर एक पोस्टर जारी किया है। कंपनी ने इस पोस्टर में जानकारी दी है कि Redmi K70 series ने लॉन्चिंग के बाद से 1 मिलियन यूनिट बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया है। इन यूनिट की सेल लॉन्चिंग के महज 14 दिनों के भीतर हुई है।

ये भी पढ़ेंः 50MP कैमरा और 5000mAh बैटरी वाले इस फोन की पहली सेल हुई शुरू, ऐसे करें सस्ते में खरीदारी

महज 5 मिनट में बिकी 6 लाख यूनिट

इस सीरीज को 29 नवंबर को लॉन्च किया गया और 1 दिसंबर से यह बिक्री के लिए पेश हुआ था। कंपनी ने जानकारी दी कि खरीदारी के लिए पेश होने के 5 मिनट बाद ही यह फोन 6 लाख यूनिट बिक्री का आंकड़ा पार कर चुका था।

यह सीरीज अपने पिछले मॉडल K60 series के मुकाबले दोगुना बिक्री के आंकड़े दर्ज करवाया गया है। कंपनी की यह सफलता K series के लिए एक नया बेंचमार्क सेट कर गई है।

Redmi K70 series की कीमत

Redmi K70E को कंपनी ने 1999 युआन (लगभग 23,497 रुपये) रुपये में पेश किया है। Redmi K70 के 12GB+256GB वेरिएंट की कीमत 2,499 युआन (लगभग 29,374 रुपये) है। Redmi K70 Pro के 12GB+256GB वेरिएंट की कीमत 3,299 युआन (लगभग 38,777 रुपये) है।