Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Redmi Note 13 Series: 200MP कैमरा फोन के साथ Xiaomi की नई सीरीज इस दिन हो रही लॉन्च, जानें टॉप फीचर्स

Redmi Note 13 Series Redmi Note 13 Series की लॉन्चिंग को लेकर ऑफिशियल जानकारियां सामने आ गई हैं। मालूम हो कि रेडमी की अपकमिंग सीरीज को लेकर लंबे समय से मार्केट में चर्चाएं चल रही हैं। ऐसे में यूजर्स का इंतजार नए फोन की लॉन्चिंग के साथ बहुत जल्द खत्म होने जा रहा है। Redmi Note 13 इसी महीने लॉन्च हो रही है।

By Shivani KotnalaEdited By: Shivani KotnalaUpdated: Thu, 14 Sep 2023 03:30 PM (IST)
Hero Image
Redmi Note 13 Series: 200MP कैमरा फोन के साथ Xiaomi की नई सीरीज इस दिन हो रही लॉन्च

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Redmi Note 13 Series की लॉन्चिंग को लेकर ऑफिशियल जानकारियां सामने आ गई हैं। मालूम हो कि रेडमी की अपकमिंग सीरीज को लेकर लंबे समय से मार्केट में चर्चाएं चल रही हैं। ऐसे में यूजर्स का इंतजार नए फोन की लॉन्चिंग के साथ बहुत जल्द खत्म होने जा रहा है।

कब हो रही है Redmi Note 13 Series लॉन्च

Xiaomi की Redmi Note 13 Series को Redmi Note 12 के सक्सेसर के रूप में लाया जा रहा है। दरअसल, Redmi Note 13 Series का टीजर Xiaomi की ऑफिशियल वेबसाइट पर टीज कर दिया गया है।

शाओमी की ओर से सामने आई आधिकारिक जानकारियों के मुताबिक Redmi Note 13 Series को 21 सितम्बर को लॉन्च किया जा रहा है। बता दें, Redmi Note 13 Series चीन में लॉन्च की जा रही है।

Redmi Note 13 Series में कितने फोन लॉन्च होंगे

Redmi Note 13 Series में तीन नए स्मार्टफोन मॉडल होने की जानकारी सामने आई है। सीरीज में Redmi Note 13, Redmi Note 13 Pro और Redmi Note 13 Pro+ को लाया जा रहा है।

ये भी पढ़ेंः 5G सर्विस के लिए TRAI ने जारी किया नया अलर्ट, सिम अपग्रेड करवाने से पहले जान लें ये बात


इन खूबियों के साथ लाई जा रही है Redmi Note 13 Series

  • Redmi Note 13 Pro+ फोन को फ्रंट साइड से कर्व्ड डिस्प्ले के साथ लाया जा रहा है।
  • टीजर में वॉल्यूम रॉकर और पावर बटन को राइट किनारे पर देखा जा रहा है।
  • फोन को पतले बेजल्स और सेंटर में पंच होल कटआउट के साथ देखा जा रहा है।
  • Redmi Note 13, Note 13 Pro+ को लेदर फिनिश बैक पैनल के साथ लाया जा रहा है।
  • Redmi Note 13 Series के दूसरे फोन को ग्लास बैक पैनल के साथ लाया जा रहा है।
  • Redmi Note 13 Series के फोन को USB Type C port, स्पीकर ग्रिल, सिम ट्रे के साथ देखा जा रहा है।
  • Redmi Note 13 Pro+ को 200MP Samsung ISOCELL HP3 सेंसर के साथ लाया जा रहा है।