Move to Jagran APP

Redmi Note 7 Pro बनाम Galaxy M30: 18,000 रु से कम कीमत में जानें कौन है बेहतर

मार्केट में Redmi Note 7 Pro फोन कई स्मार्टफोन्स को टक्कर देगा जिसमें से एक Samsung Galaxy M30 है

By Shilpa Srivastava Edited By: Updated: Sun, 03 Mar 2019 09:25 PM (IST)
Hero Image
Redmi Note 7 Pro बनाम Galaxy M30: 18,000 रु से कम कीमत में जानें कौन है बेहतर
नई दिल्ली (टेक डेस्क)। भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में Redmi Note 7 Pro को लॉन्च कर दिया गया है। यह 13,999 रुपये की शुरुआती कीमत में खरीदा जा सकेगा। इसे तीन कलर वेरिएंट नेप्ट्यून ब्लू, नेबुला रेड और स्पेस ब्लैक में पेश किया गया है। मार्केट में यह फोन कई स्मार्टफोन्स को टक्कर देगा जिसमें से एक Samsung Galaxy M30 है। आपको बता दें कि Samsung Galaxy M30 को हाल ही में भारतीय बाजार में लॉन्च किया गया है। इसकी कीमत 14,990 रुपये से शुरू होती है। यहां हम आपको यह बता रहे हैं कि इन दोनों में से आपके लिए कौन-सा फोन बेस्ट रहेगा।

Redmi Note 7 Pro बनाम Galaxy M30: कीमत

Redmi Note 7 Pro के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपये है। वहीं, इसके 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपये है। वहीं, Galaxy M30 के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 14,990 रुपये है। वहीं, 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 17,990 रुपये है।

Redmi Note 7 Pro बनाम Galaxy M30: डिस्प्ले

Redmi Note 7 Pro में 6.3 इंच का फुल HD+ डॉट नॉच डिस्प्ले दिया गया है। इसका पिक्सल रेजोल्यूशन 2340 × 1080 है। Redmi Note 7 Pro के बैक पैनल पर नया Aura डिजाइन दिया गया है। साथ ही इसे ग्रेडिएंट फिनिश के साथ पेश किया गया है। फोन के बैक और फ्रंट पैनल पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन दी गई है। वहीं, Galaxy M30 की बात करें तो इसमें 6.4 इंच का सुपर AMOLED इनफिनिटी-U डिस्प्ले दिया गया है। फोन का डिस्प्ले वाटरड्रॉप नॉच फीचर के साथ पेश किया गया है। दोनों फोन का आस्पेक्ट रेश्यो बराबर है। दोनों में ही 19:5:9 आस्पेक्ट रेश्यो मौजूद है।

Redmi Note 7 Pro बनाम Galaxy M30: हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर

Redmi Note 7 Pro को 2 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया गया है। इसमें 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है। कंपनी का दावा है कि इनकी बैटरी 2 दिन तक चलेगी। यह फोन फास्ट चार्जिंग के लिए क्वॉलकॉम क्विक चार्ज 4 को सपोर्ट करता है। साथ ही इसे एंड्रॉइड पाई के साथ पेश किया गया है। वहीं, Galaxy M30 की बात करें तो यह फोन Exynos 7904 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर से लैस है। इसकी क्लॉक स्पीड 1.8 गीगाहर्ट्ज और 1.6 गीगाहर्ट्ज की दी गई है। इसमें 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है जो सुपरफास्ट 15 वाट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। यह फोन एंड्रॉइड ऑरियो पर काम करता है।

Redmi Note 7 Pro बनाम Galaxy M30: कैमरा

Redmi Note 7 Pro में ड्यूल रियर कैमरा मौजूद है। इसका प्राइमरी सेंसर 48 मेगापिक्सल और सेकेंडरी सेंसर 5 मेगापिक्सल का है। फोन में Sony IMX 586 सेंसर का इस्तेमाल किया गया है। इसके अलावा सेल्फी के लिए 13 मेगापिक्सल का AI फ्रंट कैमरा मौजूद है। वहीं, Galaxy M30 में ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। इसका प्राइमरी कैमरा 13 मेगापिक्सल का है जिसका अपर्चर f/1.9 है। इसके अलावा 5 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा दिया गया है जिसका अपर्चर f/2.2 दिया गया है। इसका तीसरा सेंसर 5 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा है जिसका अपर्चर भी f/2.2 है। सेल्फी के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

यह भी पढ़ें:

Surgical Strike 2 के बाद सोशल मीडिया पर अफवाहों की बाढ़, रहें सावधान

BSNL ने किया यूजर्स को मायूस, बंद किए 5 लंबी वैलिडिटी वाले प्रीपेड प्लान्स

Samsung Galaxy A30 Review: क्या यह बन सकता है आपके लिए बेहतर विकल्प, जानें