Xiaomi Redmi Y2 की फ्लैश सेल आज दोपहर 12 बजे अमेजन पर होगी शुरू, जानें ऑफर डिटेल्स
Redmi Y2 का 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट सेल के लिए उपलब्ध होगा
By Shilpa SrivastavaEdited By: Updated: Wed, 29 Aug 2018 12:12 PM (IST)
नई दिल्ली (टेक डेस्क)। शाओमी के सेल्फी-सेंट्रिक स्मार्टफोन Redmi Y2 की फ्लैश सेल आज दोपहर 12 बजे ई-कॉमर्स अमेजन इंडिया पर आयोजित की जाएगी। अमेजन पर इसका 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट सेल के लिए उपलब्ध होगा। Redmi Y2 के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को ओपन सेल में खरीदा जा सकता है। इस फोन की टक्कर में भारतीय मार्केट में Infinix Note 5 मौजूद है। हाल ही में लॉन्च हुए इस फोन की सेल 31 अगस्त से शुरू होगी। यह फ्लिपकार्ट एक्सक्लूसिव फोन है।
Xiaomi Redmi Y2 की कीमत और ऑफर्स:इस फोन की कीमत 9,999 रुपये से शुरू है। इसके 3 जीबी रैम वैरिएंट की कीमत 9,999 रुपये है। वहीं, 4 जीबी रैम वैरिएंट की कीमत 12,999 रुपये है। अब बात करते हैं ऑफर्स की, अगर ग्राहक HDFC के क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करते हैं तो उन्हें 5 फीसद कैशबैक दिया जाएगा। साथ ही एयरटेल यूजर्स को 1,800 रुपये का इंस्टैंट कैशबैक समेत 240 जीबी फ्री डाटा भी दिया जाएगा।
Xiaomi Redmi Y2 के फीचर्स:इस फोन में 5.99 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 720X1440 है। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर और 3/4 जीबी रैम से लैस है। इसमें 32 जीबी और 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। यह फोन एंड्रॉयड 8.1 ऑरियो पर काम करता है जिसपर MIUI 9.5 की स्कीन दी गई है।
कैमरा और बैटरी:फोटोग्राफी के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है जो 2.0 माइक्रोन, एचडीआर और एलईडी फ्लैश से लैस है। इसके साथ ही 12 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल (डेप्थ सेंसर) का रियर कैमरा भी दिया गया है। 12 मेगापिक्सल वाला सेंसर एफ/2.2 अपर्चर, 1.25 माइक्रोन और पीडीएफ से लैस है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 3080 एमएएच की बैटरी दी गई है।
Infinix Note 5:Infinix Note 5 को दो वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है। इसके 3 जीबी रैम/32 जीबी स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 9,999 रुपये और 4 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 11,999 रुपये है। फोन में 5.99 इंच FHD डिस्प्ले के साथ 18:9 का आस्पेक्ट रेश्यो दिया गया है। इसका स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 85 प्रतिशत है। इंफीनिक्स नोट 4 की तुलना में कंपनी का नए स्मार्टफोन नोट 5 का वजन हल्का है। नोट 5 के वजन को 20 ग्राम कम कर दिया गया है। डिजाइन की बात करें तो फोन प्रीमियम ग्लास फिनिश के साथ आता है। कंपनी का दावा है की नोट 5 कॉम्पैक्ट फोन है और इसे एक हाथ से भी आसानी से चलाया जा सकता है।
इस फोन के सभी फीचर्स की जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें। https://www.jagran.com/technology/latest-launch-infinix-note-5-smartphone-launch-in-india-read-price-and-other-details-18343289.html
यह भी पढ़ें:Xiaomi Poco F1 और Honor Play की पहली सेल आज, जानें फीचर्स और मिलने वाले ऑफर्स
Realme 2 बनाम Nokia 2.1 बनाम Redmi note 5: जानें 10000 रुपये से कम में कौन है बेहतरथर्ड पार्टी ऐप से रेलवे टिकट बुक करने से पहले रहें सावधान, चुकानी होगी ज्यादा कीमत