शाओमी से लेकर एप्पल तक, इन स्मार्टफोन्स का 2018 में है बेसब्री से इंतजार, पढ़ें लिस्ट
शाओमी से लेकर मोटो, लेनोवो, एप्पल तक के ये स्मार्टफोन्स होंगे जल्द लॉन्च, पढ़ें डिटेल्स
By Sakshi PandyaEdited By: Updated: Wed, 30 May 2018 07:30 AM (IST)
नई दिल्ली(टेक डेस्क)। शाओमी से लेकर एप्पल, लेनोवो, वीवो आदि सभी कंपनियां आने वाले समय में अपने नए स्मार्टफोन्स लॉन्च करने वाली हैं। शाओमी के मी 8 को लेकर भी कई अफवाहें चल रही हैं ।इस फोन को पहले मी 7 का नाम दिया गया था ।इसे के साथ एप्पल के आईफोन SE2 के लॉन्च की भी खबरें हैं। जानते हैं ऐसे ही कुछ स्मार्टफोन्स के बार में जिनके जल्द ही लॉन्च होने की खबरें हैं:
शाओमी मी 8: शाओमी मी 8 पिछले साल लॉन्च हुए मी 6 का सक्सेस्सर हो सकता है। लेटेस्ट रेप्रोट के मुताबिक शाओमी 7 नंबर को स्किप कर के मी 8 को पेश कर सकता है। ऐसा इसलिए क्योंकि वर्ष 2018 में कंपनी की 8th एनिवर्सरी है। लीक्स सही मानें जाए तो कंपनी कुछ बड़ा लेकर आने वाली है। एक इवेंट 31 मई को है। इसमें कंपनी मी 8 पेश कर सकती है। फोन में 6.1 इंच की बड़ी स्क्रीन के साथ 3D मैपिंग सेटअप होगा। इसमें लेटेस्ट स्नैपड्रगन 845 चिपसेट के साथ 8GB तक रैम दी जा सकती है। इसमें ड्यूल कैमरा सेटअप और इनबिल्ट फिंगरप्रिंट सेंसर हो सकता है।
शाओमी रेडमी S2: यह फोन हाल ही में पेश किया गया रेडमी S2 का भारतीय वर्जन होगा। मिड-रेंज एंड्रॉयड वन स्मार्टफोन रेडमी Y1 का सक्सेसर होगा। इसका लॉन्च इवेंट 7 जून को है। रेडमी Y2 में 5.99 इंच डिस्प्ले, स्नैपड्रगन 625 प्रोसेसर, 4GB तक रैम, 64GB इंटरनल स्टोरेज, रियर पर ड्यूल कैमरा सेटअप, 16MP फ्रंट कैमरा, फेस अनलॉक, कैमरा AI फीचर्स, फिंगरप्रिंट सेंसर, 3080 mAh बैटरी, स्टॉक एंड्रॉयड 8.1 ओरियो दिया जा सकता है। फोन को एंड्रॉयड P का अपडेट मिलने की भी उम्मीद है।
वीवो Apex(Nex): मोबाइल वर्ल्ड में पेश हुए साई मायनों में बेजल-लेस स्मार्टफोन को कंपनी लेकर आ सकती है। वीवो Apex अब Nex के नाम से जाना जा सकता है। फोन में 98 प्रतिशत स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो दिया गया है। इसी के साथ इसमें पॉप-अप फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन में अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, अंडर-डिस्प्ले एम्बिएंट सेंसर और कई ने टेक्नोलॉजीज भी देखने को मिलेंगी। वीवो ने इस डिवाइस की लॉन्चिंग के लिए नई तारिख की घोषणा की है। ये फोन चीन में 12 जून को लॉन्च किया जाएगा। फोन में 6 इंच OLED डिस्प्ले, स्नैपड्रगन 845, 8GB तक रैम, ड्यूल रियर कैमरा सेटअप और अन्य हाई-एन्ड फीचर्स दिए जाएंगे।
मोटो Z3 प्ले: लेनोवो को Z सीरीज में मिड-रेंज स्मार्टफोन्स में काफी सक्सेस मिली है और कंपनी का इसी लाइन में अगला फोन मोटो Z3 प्ले हो सकता है। इसके जल्द ही लॉन्च किए जाने की संभावना है। फोन के लॉन्च की तारिख अभी फाइनल नहीं हुई है। उम्मीद है की फोन अगले महीने तक लॉन्च किया जाए। फोन में 6 इंच मैक्स विजन OLED डिस्प्ले, स्नैपड्रगन 636 SoC, 4GB रैम, 64GB तक की इंटरनल स्टोरेज, माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट, ड्यूल रियर कैमरा, 8MP फ्रंट कैमरा, 3000 mAh बैटरी, फिंगरप्रिंट सेंसर, फेस अनलॉक, फास्ट चार्जिंग और मोटो मोड्स के लिए सपोर्ट दिया जा सकता है।
आईफोन SE2: एप्पल आईफोन SE का सक्सेस्सर लॉन्च कर सकता है। यह फोन इस साल सितम्बर में लॉन्च किया जा सकता है। आईफोन SE किफायती स्मार्टफोन था। यह उन लोगों के लिए सही था जो बड़ी स्क्रीन वाला फोन नहीं लेना चाहते थे।आईफोन SE 2 इन्हीं खूबियों के साथ कुछ बेहतर पेश कर सकता है। खबरों की मानें तो इसमें बेहतर कैमरा, अधिक रैम, होम बटन नहीं होगा और ग्लास बैक हो सकता है।
ये कुछ ऐसे फोन्स की लिस्ट थी जिनका इस साल सबसे ज्यादा इंतजार है। इसमें सैमसंग का गैलेक्सी नोट 9 भी शामिल है।यह भी पढ़ें:
क्वालकॉम मिड-रेंज एंड्रॉयड फोन्स को नई चिप 'स्नैपड्रैगन 710' से बनाएगा और पॉवरफुल, पढ़ें खास फीचर्सलेनोवो Z5 देगा 45 दिनों का स्टैंड-बाय बैकअप और 4TB स्टोरेज, पढ़ें अन्य खासियतें
भारत फिशिंग अटैक का सामना करने वाले देशों में टॉप 3 में शामिल, ऐसे बचेंMicrowave खरीदने से पहले इन बातों का जरूर रखें ध्यान, सही प्रोडक्ट के चुनाव में होगी मदद