Move to Jagran APP

Redmi Note 14 Pro 4G स्मार्टफोन जल्द होगा लॉन्च, MediaTek चिपसेट के साथ करेगा एंट्री

Xiaomi ने कुछ महीने पहले ही होम मार्केट चीन में Redmi Note 14 सीरीज को लॉन्च किया था। अब कंपनी इस सीरीज को ग्लोबली पेश करने की प्लानिंग कर रही है। शाओमी सबसे पहले Redmi Note 14 Pro 4G स्मार्टफोन को लॉन्च करेगी। रेडमी के इस फोन का कोडनेम Obsidian है जिसे MediaTek चिपसेट के साथ मार्केट में उतारा जाएगा।

By Jagran News Edited By: Subhash Gariya Updated: Sat, 12 Oct 2024 08:30 AM (IST)
Hero Image
Xiaomi की Redmi Note 14 सीरीज ग्लोबली होगी लॉन्च
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Xiaomi इन दिनों अपनी Redmi Note 14 सीरीज का नया 4G वेरिएंट लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। शाओमी ने पिछले महीने होम मार्केट चीन में इस सीरीज को लॉन्च किया है। इस सीरीज के तहत कंपनी ने Redmi Note 14 5G, Note 14 Pro 5G, और Note 14 Pro Plus 5G स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। हालांकि, अब कंपनी इस सीरीज के 4जी मॉडल Redmi Note 14 Pro 4G के साथ इसके ग्लोबल लॉन्च की तैयारी में है।

Redmi Note 14 Pro 4G के लॉन्च की तैयारी

Redmi Note 14 Pro 4G स्मार्टफोन को लॉन्च से पहले IMEI के डेटाबेस लिस्टिंग पर देखा गया है। इस लिस्टिंग में शाओमी का अपकमिंग Redmi Note 14 Pro 4G स्मार्टफोन को मॉडल नंबर 24116RACCG के साथ स्पॉट किया गया है। हालांकि, IMEI डेटाबेस में अपकमिंग फोन के स्पेसिफिकेशन्स को लेकर कुछ भी जानकारी नहीं मिलता है।

रिपोर्ट्स की माने तो शाओमी के इस फोन का कोडनेम Obsidian है, जिसे MediaTek चिपसेट के साथ पेश किया जाएगा। हालांकि, मीडियाटेक का कौन सा चिपसेट इस फोन में दिया जाएगा इसे लेकर अभी कुछ भी जानकारी नहीं है। इस फोन के 5G वेरिएंट में शाओमी ने MediaTek Dimensity 7300 Ultra प्रोसेसर दिया है।

Redmi आमतौर पर Note सीरीज के 4G स्मार्टफोन को पहले ग्लोबल मार्केट में लॉन्च करता है। इससे पहले भी कंपनी ने चीन में Redmi Note 13 Pro 5G स्मार्टफोन को Snapdragon 7s Gen 2 चिपसेट के साथ लॉन्च किया था। रेडमी ने Note 13 Pro 4G स्मार्टफोन को ग्लोबल मार्केट में MediaTek Helio G99 Ultra चिप के साथ लॉन्च किया। Redmi Note 14 Pro 5G और 4G वर्जन दोनों की स्पेसिफिकेशन्स चिपसेट छोड़कर एक जैसी ही होंगी।

ग्लोबल मार्केट में चीन से अलग होंगे Note 14 सीरीज

इसके साथ ही मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि Redmi Note 14 लाइनअप का बेस वेरिएंट Snapdragon चिप के साथ पेश किया जा सकता है। इसे चीन में मीडियाटेक के Dimensity 7025 चिपसेट के साथ पेश किया गया है। इस फोन में कनेक्टिविटी के लिए 5G सपोर्ट मिलेगा। फिलहाल क्वालकॉम का कौन-सा चिपसेट होगा इसे लेकर जानकारी उपलब्ध नहीं है।

अपकमिंग स्मार्टफोन

Redmi Note 14 सीरीज के कई मॉडल IMEI डेटाबेस में स्टॉप किए गए हैं। शाओमी के सब ब्रांड रेडमी के इन अपकमिंग फोन के मॉडल नंबर - 24117RN76L, 24117RN76O, 24117RN76G, और 24117RN76E हैं। 

यह भी पढ़ें: Apple आसान बनाएगा बैटरी रिप्लेसमेंट, iPhone 17 लाइनअप में दिया जाएगा खास सिस्टम