Xiaomi Upcoming Smartphones: शाओमी भारत में जल्द लॉन्च होंगे Redmi 4A, Redmi Note 14 सीरीज और Xiaomi 15
Xiaomi भारत में जल्द तीन नए स्मार्टफोन लॉन्च करेगा। इन तीन स्मार्टफोन में कंपनी का फ्लगैशिप Xiaomi 15 स्मार्टफोन के साथ मिड रेंज सेगमेंट में Redmi Note 14 स्मार्टफोन सीरीज भी शामिल है। इसके साथ ही कंपनी भारत में जल्द ही अपना बजट स्मार्टफोन Redmi 4A स्मार्टफोन को भी लॉन्च करेगी। यहां हम आपको इन तीनों के बारे में डिटेल में जानकारी दे रहे हैं।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Redmi A4 और Xiaomi 15 स्मार्टफोन चीन में लॉन्च हो चुके हैं। इसके साथ ही चीन में पहले ही Redmi Note 14 सीरीज बिक्री के लिए उपलब्ध है। अब इन तीनों स्मार्टफोन के इंडिया लॉन्च का इंतजार है। शाओमी जल्द ही तीनों स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च करने की प्लानिंग कर रही है। शाओमी के इंडिया प्रेसिडेंट मुरलीकृष्णन बी ने हाल में दिए एक इंटरव्यू में अपकमिंग लॉन्च को लेकर जानकारी दे रहे हैं। इस आर्टिकल में हम आपको शाओमी के भारत में लॉन्च होने वाले स्मार्टफोन की खूबियां, कीमत और लॉन्च टाइमलाइन को लेकर डिटेल्स शेयर कर रहे हैं।
शाओमी के अपकमिंग स्मार्टफोन
Redmi A4
लॉन्च : शाओमी का बजट स्मार्टफोन Redmi A4 भारत में नवंबर महीने में लॉन्च हो सकता है।
खूबियां: शाओमी का यह फोन क्वालकॉम के Snapdragon 4s Gen 2 चिपसेट के साथ लॉन्च किया जाएगा। इस फोन में 6.7-इंच का HD+ IPS LCD डिस्प्ले दिया जाएगा। इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 90Hz है। रेडमी के इस फोन में 5,000mAh की बैटरी और 18W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा।
इस फोन में 50 मेगापिक्सल का रियर कैमरा सेंसर और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा। यह फोन Android 14 पर आधारित कंपनी के कस्टम यूजरइंटरफेस HyperOS 1.0 पर रन करेगा।
कीमत: शाओमी का यह फोन भारत में 10,000 रुपये से कम कीमत में लॉन्च किया जाएगा।