अब कितने भी डिवाइस हो Airtel Xstream Fiber के साथ #KoiLoadNahi
आपको ऐसा सर्विस प्रोवाइडर चुनना चाहिए जो तेज स्पीड के साथ एक अच्छा राउटर भी दे। जैसे Airtel Xstream Fiber का 1 Gbps वाला प्लान जो न सिर्फ आपको जबरदस्त इंटरनेट स्पीड देता है बल्कि उसके साथ एक फ्री राउटर भी।
By Saurabh VermaEdited By: Updated: Tue, 06 Jul 2021 04:19 PM (IST)
नई दिल्ली, ब्रांड डेस्क। टेक्नोलॉजी के इस दौर में जब आपका घर ही आपका ऑफिस बन जाए तब हमें इंटरनेट स्पीड पर ध्यान देना चाहिए, ताकि काम में किसी भी तरह की बाधा ना हो। बिना इंटरनेट के वर्क फ्रॉम होम संभव नहीं है, लेकिन जब एक ही कनेक्शन से कई सारे डिवाइस जुड़ जाएं, तो समस्या पैदा हो सकती है। इससे इंटरनेट की स्पीड पर ब्रेक लग जाता है या कभी कभी कनेक्शन ही टूट जाता है। ऐसे में आप अपने पुराने राउटर को बदलने के बारे में सोचने लगते हैं। लेकिन क्या ऐसा करना पर्याप्त है। आपको ऐसा सर्विस प्रोवाइडर चुनना चाहिए जो तेज स्पीड के साथ एक अच्छा राउटर भी दे। जैसे Airtel Xstream Fiber का 1 Gbps वाला प्लान, जो न सिर्फ आपको जबरदस्त इंटरनेट स्पीड देता है, बल्कि उसके साथ एक फ्री राउटर भी। इससे आप एक समय में 60 डिवाइसस तक कनेक्ट कर सकते हैं और WiFi की स्पीड पर कोई असर नहीं होगा। यह 6 एंटीना वाला गिगाबिट राउटर डुअल बैंड कनेक्शन के साथ आता है और इससे डिवाइसस को ज्यादा सुरक्षा भी मिलती है।
Disclaimer:- Partnered with Airtel