AI For Money: एआई की मदद से कर सकते हैं बंपर कमाई, ये 7 तरीके आएंगे आपके काम
AI For Money एआई की मदद से पैसा भी कमाया जा सकता है। एआई की मदद से एक इंटरनेट यूजर यूट्यूब वीडियो बनवाने से लेकर ऑनलाइन कोर्स डिजाइन करने तक का काम कर सकता है। अगर आप भी एआई की मदद पैसा कमाना चाहते हैं तो DALL-E Stable Diffusion और Midjourney जैसे टूल आपके काम आ सकते हैं। PromptBase भी कमाई के सोर्स हो सकता है।
By Shivani KotnalaEdited By: Shivani KotnalaUpdated: Thu, 24 Aug 2023 07:00 PM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को लेकर समाज का एक वर्ग परेशान है, यह सोचकर की एआई उनकी जॉब छीन सकता है। हालांकि,एआई को इंसानों की मदद करने के उद्देश्य से लाया गया है।
एआई की मदद से पैसे भी कमाए जा सकते हैं। जी हां, एआई का इस्तेमाल कुछ खास तरीकों से किया जाए तो कमाई की जा सकती है। इस आर्टिकल में कुछ ऐसे तरीके बताने जा रहे हैं, जिनकी मदद से आप भी एआई को कमाई के लिए इस्तेमाल में ला सकते हैं-
यूट्यूब वीडियो
एआई की मदद यूट्यूब वीडियो बनाने में ली जा सकती है। चैटजीपीटी जैसा एआई चैटबॉट मॉडल यूजर को वीडियो के लिए आइडिया सजेस्ट कर सकता है।
इतना ही नहीं चैटजीपीटी जैसा मॉडल यूजर के लिए वीडियो की स्क्रिप्ट भी तैयार कर सकता है। आप अपने यूट्यूब वीडियो के लिए खुद का लिखा कंटेंट एआई से वॉइसओवर करवा सकते हैं।
एआई जनरेटेड आर्ट
एआई टूल की मदद से आप इमेज जनरेट कर सकते हैं। इन कामों में DALL-E, Stable Diffusion और Midjourney जैसे टूल आपके काम आ सकते हैं।
इसके लिए बस आपको क्लियर प्रॉम्प्ट देने की जरूरत होती है। एआई मॉडल आपकी कही साफ बात पर ही एक बढ़िया इमेज क्रिएट कर सकता है। कई वेबसाइट प्राम्प्ट बेचने का भी ऑप्शन दे रही हैं। PromptBase इसका एक उदाहरण है।