Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

नए iPhone 15, iPhone 15 Pro के लिए आपको चुकानी पड़ेगी ज्यादा कीमत, यहां जानें लॉन्च से पहले पूरी डिटेल

Apple iPhone 15 इवेंट 12 सितंबर को रात 1030 बजे से शुरू होगा। एपल के मेगा इवेंट (Apple Wonderlust event 2023) को देखने के लिए Apple TV app का इस्तेमाल किया जा सकता है। प्रो मॉडल को कुछ प्रमुख अपग्रेड मिल रहे हैं जिसकी वजह से कीमतों में बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है। iPhone 15 Pro की कीमत में 100 डॉलर की बढ़ोतरी होने की उम्मीद है।

By Anand PandeyEdited By: Anand PandeyUpdated: Mon, 11 Sep 2023 03:22 PM (IST)
Hero Image
इस बार एपल अपकमिंग आईफोन 15 को थोड़ा महंगी कीमत पर पेश कर सकता है।

नई दिल्ली, टेक डेस्क। एपल इवेंट का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। एपल कल यानी 12 सितंबर को आईफोन 15 सीरीज पेश करने की तैयारी कर रहा है। हर iPhone इवेंट की तरह, इस साल भी अफवाहों का विषय बना हुआ है। iPhone 15 सीरीज के ज्यादातर नए फीचर्स सामने आ गए हैं।

हालांकि सारे फीचर्स लॉन्चिंग के बाद ही सामने आएंगे। हालांकि आईफोन 15 सीरीज लॉन्च के साथ आपके लिए अच्छी और बुरी दोनों खबरे हैं। इस बार एपल अपकमिंग आईफोन 15 को थोड़ा महंगी कीमत पर पेश कर सकता है।

iPhone 15 सीरीज की डिटेल

इवेंट 12 सितंबर को रात 1030 बजे से शुरू होगा। एपल के मेगा इवेंट (Apple Wonderlust event 2023) को देखने के लिए Apple TV app का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके अलावा आप इसके ऑफिशियल YouTube चैनल पर इसे देख सकते हैं। कंपनी iPhone 15 सीरीज में चार नए आईफोन मॉडल्स को पेश कर सकती है।

ये भी पढ़ें: आईफोन 15 से जुड़े वे 15 सवाल जिन्हें यूजर्स कर रहे गूगल पर दबाकर कर सर्च, जानें सभी के जवाब

इन मॉडल्स में iPhone 15, iPhone 15 Plus, iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max को पेश किया जा सकता है। नए आईफोन 15 सीरीज के अलावा एपल Apple Watch Series 9, iOS 17 अपडेट और USB-C केबल्स को पेश कर सकता है।

iPhone 15 और iPhone 15 Plus की संभावित कीमत

आइए अच्छी खबर से शुरुआत करते हैं। Apple पिछले साल के नॉन-प्रो मॉडल की कीमत बरकरार रख सकता है। अमेरिका में फोन की कीमत 999 डॉलर से शुरू हुई। भारतीय खरीदारों के लिए, बेस मॉडल के लिए शुरुआती कीमत 79,900 रुपये निर्धारित की गई थी। नए iPhone 15 Plus की कीमत 89,900 रुपये होने की उम्मीद है।

ये भी पढ़ें: iPhone 15 सीरीज के डिजाइन में दिखेंगे ये 6 बड़े बदलाव, इन मायनों में खास होंगे नए आईफोन मॉडल

आईफोन 15 प्रो आईफोन 15 प्रो मैक्स की संभावित कीमत

प्रो मॉडल को कुछ प्रमुख अपग्रेड मिल रहे हैं जिसकी वजह से कीमतों में बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है। iPhone 15 Pro की कीमत में 100 डॉलर की बढ़ोतरी होने की उम्मीद है। पिछले साल, iPhone 14 Pro को यूएस में $999 में लॉन्च किया गया था और इस साल, यह कीमत $1099 तक जा सकती है। भारत में iPhone 14 Pro को 1,29,900 रुपये में उपलब्ध कराया गया था। भारतीय खरीदार कम से कम 10,000 रुपये की कीमत में बढ़ोतरी की उम्मीद कर सकते हैं।