वीडियो पर लाखों व्यूज आने के बाद भी नहीं मिल रहा पैसा, Youtube Shorts में इन गलतियों की वजह से होता है ऐसा
अगर आप में भी कोई हिडल टैलेंट है तो यूट्यूब कमाई का जरिया बन सकता है। यूट्यूब पर कम अवधि के वीडियो यानी शॉर्ट्स के जरिए कमाई की जा सकती है। हालांकि इसके लिए कुछ बातों का ध्यान रखा जाना जरूरी है।
By Shivani KotnalaEdited By: Shivani KotnalaUpdated: Thu, 01 Jun 2023 04:58 PM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। गूगल का वीडियो प्लेटफॉर्म यूट्यूब यूजर्स के लिए साल 2005 में लॉन्च किया गया था। कंपनी का यह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म यूजर्स के पसंदीदा प्लेटफॉर्म में से एक है। यूट्यूब पर जहां एक ओर यूजर्स को वीडियो देखने की सुविधा मिलती है, वहीं कुछ यूजर्स के लिए यूट्यूब कमाई का जरिया बनता है।
यूट्यूब अपने क्रिएटर्स को वीडियो बनाने, प्लेटफॉर्म पर अपलोड करने की सुविधा देता है। यूट्यूब पर वीडियो बना कर पैसा कैसे कमाया जाए, यह बात हर दूसरे यूजर के जेहन में आती है। अगर आपके जेहन में भी ऐसे सवाल आते हैं ये आर्टिकल आपके लिए ही लिखा जा रहा है। इस आर्टिकल में आपको यूट्यूब पर कमाई करने के बारे में ही बताने जा रहे हैं।
यूट्यूब पर कैसे कमा सकते हैं पैसा?
अगर आप में कोई हिटन टैलेंट है तो ये प्लेटफॉर्म आपकी कमाई का जरिया बन सकता है। यूट्यूब पर कमाई के लिए वीडियो क्रिएटर में एक खास कंटेंट को जनरेट कर दूसरे यूजर्स को लुभाने की कला होनी चाहिए।यूट्यूब अपने क्रिएटर्स को शॉर्ट वीडियो बना कर अपलोड करने की सुविधा भी देता है। यानी अगर आप बहुत लंबी अवधि के वीडियो कंटेंट को जनरेट नहीं कर पा रहे हैं तो शॉर्ट वीडियो के जरिए कमाई कर सकते हैं।
यूट्यूब शॉर्ट्स बना कर अपलोड कर रहे हैं फिर भी नहीं आ रहा पैसा?
कई बार क्रिएटर्स को चैनल पर वीडियो अपलोड करने और अच्छा सब्सक्राइबर बेस होने के बाद भी इनकम जनरेट नहीं होती। यूट्यूब पर शॉर्ट्स बना कर अपलोड करना शुरू कर दिया है, लाइक्स भी मिल रहे हैं, लेकिन फिर भी कमाई नहीं कर पा रहे हैं तो इसके पीछे कई वजहें हो सकती हैं।
दरअसल यूट्यूब पर शॉर्ट्स बनाने के लिए यूट्यूब की पॉलिसी को फॉलो किया जाना जरूरी है। ऐसे में हो सकता है कि यूट्यूब पर आप किसी शर्त को पूरा न कर पा रहे हों।