पेड डेस्कटॉप यूजर्स के लिए YouTube ने पेश किया 1080p Premium फीचर, मिलेगी तगड़ी वीडियो क्वालिटी
YouTube Premium Features पीसी पर प्रीमियम यूजर्स के लिए 1080p में एक हाई क्वालिटी वाला विकल्प पेश कर रहा है। यह विकल्प FHD क्वालिटी में डिटेल के साथ बेहतर क्वालिटी का वादा करता है। हालांकि यह सुविधा अभी तक एंड्रॉइड पर उपलब्ध नहीं है। रिपोर्ट में कहा गया है कि यह सुविधा क्रोमकास्ट और गेमिंग कंसोल पर भी उपलब्ध है।
By Anand PandeyEdited By: Anand PandeyUpdated: Sun, 06 Aug 2023 02:55 PM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। Google के स्वामित्व वाले YouTube ने ग्लोबल स्तर पर डेस्कटॉप पर अपने सभी प्रीमियम ग्राहकों के लिए एक बेहतर1080p विकल्प पेश किया है। यह अपग्रेड 1080p एचडी वीडियो क्वालिटी का एक बेहतर बिटरेट वर्जन प्रदान करता है जो वीडियो की अधिक क्वालिटी को बनाये रखता है। आइए आपको इस नए फीचर के बारे में डिटेल से बताते हैं।
पीसी पर यूजर्स उठा सकेंगे 1080p Premium का मजा
पीसी पर प्रीमियम यूजर्स के लिए 1080p में एक हाई क्वालिटी वाला विकल्प पेश कर रहा है। यह विकल्प FHD क्वालिटी में डिटेल के साथ बेहतर क्वालिटी का वादा करता है। हालांकि, यह सुविधा अभी तक एंड्रॉइड पर उपलब्ध नहीं है।तेज़ स्पीड वाले एक्शन वीडियो में, इससे खेल दर्शकों और गेमिंग यूजर्स को लाभ होगा। रिपोर्ट में कहा गया है कि यह सुविधा क्रोमकास्ट और गेमिंग कंसोल पर भी उपलब्ध है। बता दें, स्टैंडर्ड '1080p' विकल्प अभी भी फ्री यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा।
YouTube शार्ट्स वीडियो के लिए मिलेगा नया टूल
YouTube ने शॉर्ट्स के लिए कई क्रिएशन टूल जारी किए हैं, जो यूजर्स को ज्यादातर वीडियो को रीमिक्स करने और वॉयसओवर जोड़ने की क्षमता देते हैं। पहला फीचर Collab है, जो यूजर्स को अन्य शॉर्ट्स या नियमित क्लिप के साथ स्प्लिट स्क्रीन फॉर्मेट में शॉर्ट-फॉर्म वीडियो रिकॉर्ड करने देता है।प्लेटफॉर्म एक टूल और भी जोड़ रहा है, जो यूजर्स को मौजूदा शॉर्ट्स को तुरंत बनाने और रीमिक्स करने की सुविधा देता है। उन्हें केवल रीमिक्स बटन पर टैप करना होगा और शॉर्ट्स प्लेयर में ‘ यूज साउंड’ का चयन करना होगा।