YouTube के नए सीईओ का वादा, क्रिएटर्स के लिए लाएंगे पैसे कमाने के नए मौके, आएगा नया AI based tool
पॉपुलर वीडियो प्लेटफॉर्म यूट्यूब पर क्रिटर्स के स्टोरी टेलिंग और मजेदार और खास होने वाला है। कंपनी के नए सीईओ नील मोहन ने एक लेटर के जरिए क्रिएटर्स के लिए नए प्लान लाने की बात कही है। फोटो- (पेक्सल)
By Shivani KotnalaEdited By: Shivani KotnalaUpdated: Thu, 02 Mar 2023 04:24 PM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। गूगल के पॉपुलर वीडियो प्लेटफॉर्म यूट्यूब पर क्रिएटर्स के लिए कंटेंट क्रिएट करना और स्टोरी टेलिंग मजेदार होने वाला है। कंपनी के नए सीईओ नील मोहन ने एक लेटर के जरिए क्रिएटर्स के लिए नए प्लान लाने की बात कही है। यही नहीं, बहुत जल्द इस प्लेटफॉर्म पर भी एआई टूल्स देखने को मिल सकता है।
मालूम हो कि भारतीय-अमेरिकी बिजनेसमैन नील मोहन यूट्यूब के सीईओ पद की जिम्मेदारी 16 फरवरी से ही संभाल रहे हैं। इससे पहले यूट्यूब के सीईओ पद की जिम्मेदारी सुसान वोजसिकी संभाल रही थीं।
नई सीएओ चैनल की रचेंगे यूट्यूब की नई रूपरेखा
कंपनी के नए सीईओ नील मोहन ने क्रिएटर्स और यूट्यूब कम्युनिटी के लिए एक लेटर लिख कर कई बात कहीं। उन्होंने लिखा है कि यूट्यूब ने साल 2021 में दुनिया के करीब 20 लाख से भी ज्यादा क्रिएटर्स को सपोर्ट किया। यही नहीं, उन्होंने कहा कि कंपनी आगे भी यूट्यूब पर क्रिएटर्स को सपोर्ट करेगी।
कंपनी अपने आगामी प्लान में भी शॉपिंग ऑप्शन पर अपना निवेश जारी रखेगी। इसके साथ ही सब्सक्रिप्शन को भी बढ़ाने और डिजिटल पेड ऑफरिंग को भी सुधारने पर जोर रहेगा।
साल 2022 में चैनल मेंबरशिप के लिए 60 लाख लोगों ने लिया पेड सब्सक्रिप्शन
नील मोहन ने चैनल मेंबरशिप के लिए पेड सब्सक्रिप्शन का आंकड़ा बताते हुए लिखा कि दिसंबर 2022 में 60 लाख लोगों ने यूट्यूब पर अलग- अलग चैनल के लिए पेड सब्सक्रिप्शन लिया। खास बात ये कि इससे पहले साल 2021 के मुकाबले ये आकंड़ा 20 प्रतिशत ज्यादा था।