Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

YouTube Sleep Timer: नए फीचर की टेस्टिंग कर रहा है यूट्यूब, एक निश्चित समय पर ऑटोमेटिकली रुक जाएगा वीडियो

यूट्यूब गूगल की स्ट्रीमिंग सेवा है जिसे लाखों लोगों द्वारा इस्तेमाल किया जाता है। कंपनी इस सेवा में अक्सर नए अपडेट और फीचर्स लाते रहते हैं। फिलहाल कंपनी एक नए फीचर की टेस्टिंग कर रहा है। ये नया फीचर आपकी स्क्रीन टाइम को कम करने में मदद कर सकता है। स्लीप टाइमर वीडियो प्लेबैक को रोकने की अनुमति देगा। आइये इसके बारे में जानते हैं।

By Ankita Pandey Edited By: Ankita Pandey Updated: Sat, 10 Aug 2024 01:16 PM (IST)
Hero Image
Youtube पर जल्द मिलेगा नया फीचर, यहां जानें जरूरी डिटेल

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। गूगल के दुनिया भर में लाखों यूजर्स है, जो इसकी अलग-अलग सर्विसेज का इस्तेमाल करते हैं। ये सुविधाएं यूजर्स को ध्यान में रख कर तैयार की गई है। यूट्यूब भी इन्हीं सर्विसेज में से एक है , जो अपने कस्टमर्स को बेहतर एक्सपीरियंस देने के लिए लगातार नए फीचर्स लाती रहती है। इसी सिलसिले को जारी रखते हुए यूट्यूब ने एक नए फीचर की टेस्टिंग शुरू कर दी है।

YouTube स्लीप टाइमर नामक एक फीचर लाने की तैयारी में है , जो एक नया प्रयोग फीचर है और एक सीमित अवधि के लिए उपलब्ध है। इस टेस्टिंग के आधार पर ही कंपनी बाद में इसे सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध कराया जा सकता है।

इसके साथ ही कंपनी जेमिनी पर आधारित एक नए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) टूल का भी परीक्षण कर रही है, जो कंटेंट क्रिएटर्स को टेक्स्ट प्रॉम्प्ट के साथ-साथ वीडियो टाइटल और थंबनेल सजेशन के आधार पर वीडियो आउटलाइन बनाने देगा।

स्लीप टाइमर फीचर की टेस्टिंग कर रही YouTube

  • जानी मानी कंपनी गूगल ने अपने वेबसाइट एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें बताया गया है कि YouTube स्लीप टाइमर फीचर की ला रहा है।
  • बताया गया कि स्लीप टाइमर आपको एक निश्चित समय के बाद प्लेबैक को ऑटोमेटिकली रोकने के लिए टाइमर सेट करने देता है।
  • अब सवाल उठता है कि यह फीचर कैसे काम करता हैं। आपको बता दें कि इसका उपयोग करना भी बहुत सरल है।
  • इसके लिए यूजर अपने स्मार्टफोन पर YouTube ऐप या अपने फोन या डेस्कटॉप पर वेब क्लाइंट खोल सकते हैं।
  • इसके बाद वीडियो चलाते समय सेटिंग मेनू (वीडियो इंटरफेस के टॉप दाईं ओर गियर आइकन) पर नेविगेट कर सकते हैं।
  • इस सुविधा का उपयोग करने के लिए यूजर को अपने खाते में साइन इन करना होगा।

यह भी पढ़ें- YouTube AI Feature: क्रिएटर्स की हेल्प करेगा यूट्यूब का अपकमिंग AI-पावर्ड फीचर Brainstorm with Gemini

किन यूजर्स को मिलेगी सुविधा

  • स्लीप टाइमर सुविधा 10 मिनट, 15 मिनट, 20 मिनट, 30 मिनट, 45 मिनट और 60 मिनट के बाद प्लेबैक को रोकने के विकल्प दिखाएगी।
  • इसके अलावा वीडियो खत्म होने के बाद ऑटो प्लेबैक को रोकने का विकल्प भी मिलता है। फिलहाल ये फीचर केवल YouTube प्रीमियम यूजर्स के लिए उपलब्ध है।
  • यूजर्स को इस सुविधा का उपयोग करने से पहले उन्हें प्रायोगिक सुविधाओं को मैन्युअली चालू करना होगा।
  • ऐसा करने के लिए, प्रीमियम यूजर YouTube के होम पेज पर सेटिंग्स में जा सकते हैं।
  • प्रायोगिक नई सुविधाओं को आजमाने के लिए नेविगेट कर सकते हैं। यह सुविधा वर्तमान में केवल 2 सितंबर तक ही उपलब्ध है।
  • स्लीप टाइमर सुविधा उन लोगों के लिए उपयोगी होगी जो बिस्तर पर जाते समय वीडियो देखना पसंद करते हैं।

यह भी पढ़ें- Smartphone Security Tips: फोन में इंस्टॉल ऐप खतरनाक है या नहीं? बहुत आसान है पता लगाना