यूट्यूब का सबसे छोटा करोड़पति, वीडियो बनाकर 1.5 करोड़ डॉलर से ज्यादा कमाए
रेयान ने पिछले साल यूट्यूब पर एक वीडियो अपलोड की थी। इस वीडियो के जरिए रेयान ने 1 करोड़ डॉलर से ज्यादा की कमाई की
By Shilpa SrivastavaEdited By: Updated: Tue, 07 Aug 2018 11:26 AM (IST)
नई दिल्ली (टेक डेस्क)। दुनिया का हर बच्चा खिलौनों से खेलने का शौक रखता है। इनमें से एक बच्चा ऐसा है जो खिलौने से खेलते-खेलते करोड़पति बन गया है। यही नहीं, वॉलमार्ट जैसी कंपनी भी इस बच्चे की मुरीद हो गई है। इस बच्चे का नाम रेयान है। रेयान ने पिछले साल यूट्यूब पर एक वीडियो अपलोड की थी। इस वीडियो के जरिए रेयान ने 1 करोड़ डॉलर से ज्यादा की कमाई की। आपको बता दें कि रेयान के यूट्यूब पर 6 चैनल हैं जिनपर वीडियो अपलोड की जाती है। इन वीडियो को करीब 1.5 करोड़ डॉलर से ज्यादा लोगों ने देखा है। इतनी कमाई कर यह बच्चा यूट्यूब से सबसे ज्यादा कमाई करने वाला 8वां व्यक्ति बन गया है।
खिलौनों का रिव्यू करता है रेयान:रेयान तीन साल की उम्र से ही खिलौनों का रिव्यू करता है। हर खिलौने को परखकर वो उसका विश्लेषण करता है। साथ ही उसके बारे में डिटेल में जानकारी भी देता है। इन रिव्यूज को यूट्यूब पर देखकर लोग अपने बच्चों के लिए बेहतर खिलौनों का चुनाव करते हैं। आपको बता दें कि रेयान ने अपने नाम से खिलौने तैयार किए हैं जिन्हें अमेरिका में बेचा जाएगा। रेयान के बनाए हुए खिलौनों को वॉलमार्ट के अमेरिका में स्थित 2500 से ज्यादा स्टोर्स और वेबसाइट्स पर बेचा जाएगा। इन खिलौनों की बिक्री अक्टूबर से शुरू होगा जाएगी।
रेयान के माता-पिता ने मार्च 2015 से ही उसकी रिकॉर्डेड वीडियोज को यूट्यूब पर अपलोड करना शुरू कर दिया था। रेयान का सबसे पहला वीडियो लेगो बॉक्स खिलौने पर था। आपको बता दें कि रेयान ब्रैंड के खिलौनों के साथ तीन साल से ज्यादा के बच्चों के लिए 4 अलग-अलग डिजाइन के कपड़े भी मिलेंगे। इनमें से एक का डिजाइन पिज्जा के आकार में होगा।