जल्द लॉन्च होंने वाले स्मार्टफोन्स होंगे किन खास फीचर्स से लैस, जानिए
ZTE के कांसेप्ट फोन में 2 नॉच और अपकमिंग आईफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होने की उम्मीद
नई दिल्ली(टेक डेस्क)। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ZTE की शायद यह सोच है की एक से भले दो। ऐसा इसलिए क्योंकि कंपनी ने अपने नए कांसेप्ट स्मार्टफोन में दो नॉच की पेशकश की है। ZTE आइसबर्ग में टॉप और बॉटम में नॉच दिया गया है। फोन में एज-टू-एज डिस्प्ले दिया गया है। इसके बॉटम नॉच में फोन के फ्रंट फेसिंग स्पीकर्स दिए गए हैं। वहीं, इसके टॉप नॉच में फोन का सेल्फी कैमरा, लाइट के लिए सेंसर और फोन कॉल्स के लिए इयर पीस दिया गया है।
ZTE ने फोन में कुछ नया करने की कोशिश को यही थमने नहीं दिया। आइसबर्ग में ग्लास के एजेज को हर कोने से बढ़ाया गया है। इससे फोन को किसी भी अन्य स्मार्टफोन के मुकाबले अधिक एंग्युलर लुक मिली है। इससे फोन को आर्टिस्टिक लुक मिली है। ZTE आइसबर्ग में ड्यूल रियर कैमरा और फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। इसमें स्मार्ट कनेक्टर के लिए पोर्ट भी दी गई है। इसकी मदद से फोन को बूमबॉक्स या जूम कैमरा में बदला जा सकता है। ठीक उसी तरह जैसे मोटो Z फोन में मोटो मोड्स के जरिए किया जाता है। ZTE का यह फोन अगले साल तक आ सकता है। लेकिन इसके बारे में कोई निश्चितता नहीं है की यह फोन कांसेप्ट फोन से अधिक भी बनेगा या नहीं।
इसी के साथ खबर है की नॉच के बाद स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा नया ट्रेंड बनने वाला है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, एप्पल एक ऐसे आईफोन पर काम कर रही है जिसमें 12MP का ट्रिपल रियर कैमरा सिस्टम होगा। हालांकि, इन आईफोन्स की 2019 तक आने की सम्भावना है। रिपोर्ट में आगे बताया गया है की नया तीसरा कैमरा 6MP सेसनोर का होगा। इसमें 5X जूम दिया जाएगा। हालांकि, यह नहीं पता चला है की जूमिंग ऑप्टिकल, डिजिटल या हाइब्रिड होगी। इसी के साथ आने वाला आईफोन लुक के मामले में भी हुवावै P20 प्रो जैसा हो सकता है।
इस मामले में अभी एप्पल ने कुछ कन्फर्म नहीं किया है। इसलिए यह खबर अफवाह से ज्यादा फिलहाल कुछ नहीं कही जा सकती। अभी के लिए 2018 में आने वाले आईफोन की खबरें जोरों पर हैं। माना जा रहा है की एप्पल इस साल तीन डिवाइसेज लेकर आने वाला है।
यह भी पढ़ें:एयरटेल यूजर्स को 84 दिनों के लिए मिलेगा 164GB डाटा, जियो और वोडा से है टक्कर
हॉनर 10 और मोटो G6 सीरीज के स्मार्टफोन्स 19 अप्रैल को होंगे लॉन्च, पढ़ें संभावित फीचर्स
फेसबुक मैसेज भेजकर आपको देगा जानकारी, आपका डेटा लीक हुआ या नहीं
व्हाट्सएप के बाद फेसबुक मैसेंजर में जल्द उपलब्ध होगा अनसेंड फीचर