भारत के इस राज्य में Elon Musk शुरू कर सकते हैं नया बिजनेस, सरकार ने भेजा आमंत्रण
ट्विटर और टेस्ला के CEO एलन मस्क अपने फैसलों के कारण हमेशा चर्चा में रहते हैं। हाल ही में वह देश के प्रधानमंत्री मोदी से मिले थे। पीएम मोदी ने मस्क से भारत में निवेश करने के लिए प्रोत्साहित किया। साथ ही टेस्ला के भारत में आने की बात भी की। अब खबर आ रही है कि कर्नाटक सरकार ने मस्क को राज्य में बिजनेस सेटअप करने को कहा।
By Ankita PandeyEdited By: Ankita PandeyUpdated: Sat, 24 Jun 2023 12:12 PM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। भारत के प्रधानमंत्री हाल में अमेरिका का यात्रा की। वह न्यूयॉर्क में टेस्ला के सीईओ एलन से मिले और कई जरूरी बातों पर चर्चा हुई। फिलहाल खबर आ रही है कि कर्नाटक सरकार ने मस्क को राज्य में बिजनेस सेटअप करने के लिए निमंत्रण भेजा है।
जी हा कर्नाटक सरकार ने दक्षिणी राज्य में व्यवसाय स्थापित करने के लिए बिजनेस मैग्नेट एलन मस्क को निमंत्रण दिया है। कर्नाटक के वाणिज्य और उद्योग, इंफ्रास्ट्रक्चर मंत्री एमबी पाटिल ने एक ट्विटर पोस्ट में लिखा कि उनका राज्य कर्नाटक भारत में टेस्ला के विस्तार के लिए 'आदर्श गंतव्य’ है।
उन्होंने कहा कि अगर टेस्ला अपनी विशाल क्षमता और क्षमताओं के साथ भारत, कर्नाटक में एक संयंत्र स्थापित करने पर विचार करता है, तो मुझे कहना होगा कि यह गंतव्य है।
#Karnataka: The Ideal Destination for #Tesla's Expansion into #India
As a #progressive state & a thriving hub of #innovation & #technology, Karnataka stands ready to support and provide the necessary facilities for Tesla and other ventures of @elonmusk, including #Starlink.… pic.twitter.com/XUBk4c1Cnw
— M B Patil (@MBPatil) June 23, 2023
एलन मस्क से क्या हुई बात
पाटिल ने मस्क के ट्विटर हैंडल को टैग करते हुए लिखा कि एक प्रगतिशील राज्य और नवाचार और प्रौद्योगिकी के संपन्न केंद्र के रूप में, कर्नाटक टेस्ला और एलन मस्क के स्टारलिंक सहित अन्य उद्यमों के लिए आवश्यक सुविधाएं देने और समर्थन करने के लिए तैयार है।पाटिल ने कहा कि कर्नाटक अगले दशकों तक राज्य को आगे बढ़ाने के लिए प्रौद्योगिकी और मैन्युफेक्चरिंग 5.0 का केंद्र बनने पर ध्यान केंद्रित कर रहा है।