Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

टाप 5 बजट टैबलेट

भारतीय बाजार कम रेंज के टैबलेट से भरा पड़ा है लेकिन उनमें से कुछ ही टैबलेट हैं जो अच्छे हैं।

By Edited By: Updated: Mon, 27 Aug 2012 03:41 PM (IST)
Hero Image

नई दिल्ली। भारतीय बाजार कम रेंज के टैबलेट से भरा पड़ा है लेकिन उनमें से कुछ ही टैबलेट हैं जो अच्छे हैं।

भारतीय बाजार आज कम कीमत के टैबलेट से भरा पड़ा है। इनमें से ज्यादातर ऐसे ब्रांड के हैं जिनके बारे में उभोक्ताओं ने कभी सुना नहीं होगा। ये टैबलेट बेहद ही साधरण प्रोसेसर आर्किटेक्चर आधारित होते हैं। हालांकि कंपनियों द्वारा तेज प्रोसेसिंग का भरोसा तो दिया जाता है लेकिन उपयोग में ये बहुत ही धीमे होते हैं। लेकिन हम ऐसे पांच बेहतर टैबलेट की जानकारी मुहैया करा रहे हैं जो न सिर्फ परफामर्ेंस में बेहतर हैं बल्कि आपकी बजट में भी उपलब्ध हैं।

रिलायंस 3जी टैब वी9ए

आगे जिक्र किए गए सभी टैबलेट में रिलायंस 3जी टैब सबसे महंगा है। लेकिन कीमत के साथ यह फीचर से भी मालामाल है। इसमें 3जी के साथ कालिंग का आप्शन भी दिया गया है। टैबलेट को 7 इंच की कपैसिटिव टच स्क्रीन के साथ पेश किया गया है जो एंडरायड आपरेटिंग 2.3 पर आधारित है। इसके साथ ही इसमें 1.4 गीगाह‌र्ट्ज का प्रोसेसर दिया गया है। टैबलेट का स्क्रीन रेजल्यूशन 1024गुणा 400 पिक्सल है। साथ ही 512 एमबी रैम और 5 प्वाइंट टच इनपुट है।

रिलांयस 3जी टैब का वनज 402 ग्राम है और पिछले पैनल में 3.0 मेगापिक्सल कैमरा है। जबकि वीडियो कालिंग के लिए मुख्य पैनल में वीडियो कालिंग कैमरा भी है। टैबलेट के साथ रिलायंस द्वारा 6,250 रुपए का आफर भी दिया जा जहा है। जहां उपभोक्ता तीन माह के लिए 3जीबी 3जी डाटा और का उपयोग मुफ्त में कर सकते हैं। वहीं दूसरी ओर तीन माह के लिए रिलांयस 3जी पर वीडियो कालिंग सेवा मुफ्त है। इसके साथ ही रिलांयस पोस्टपेड उपभोक्ता के लिए 12 माह का मुफ्त कालिंग और 250 रुपए का अंतरराष्ट्रीय काल भी दिया जा रहा है। इसके अलावा 1 साल का मैकफी सिक्योरिटी सब्सक्रिप्शन, दो माह का बिगफ्लिक्स सब्सक्रिप्शन और 4 जीबी का माइक्रोएसडी कार्ड भी दिया जा रहा है। टैबलेट की सबसे बड़ी कमी यह है क यह एंडरायड आपरेटिंग के पुराने संस्करण 2.3 पर आधरित है जबकि बाजार में एंडरायड आपरेटिंग 4.0 के बाद 4.1 भी दस्तक दे चुके हैं।

लावा ई-टैब जेड7एच (रु. 5,500)

लावा ने हाल ही में अपना पहला टैबलेट भारतीय बाजार में पेश किया है। टैबलेट की कीमत बेहद की कम है लेकिन ऐसा नहीं कि इसके स्पेसिफिकेशन पुराने हैं। टैबलेट को एंडरायड आपरेटिंग 4.0 पर पेश किया गया है जिसमें 7 इंच की स्क्रीन है। ईटैब में 1.2 गीगाह‌र्ट्ज का प्रोसेसर और 512 एमबी का रैम है। इसकी इंटरनल मैमोरी 4 जीबी है जो माइक्रोएसडी के माध्यम से बढ़ाई जा सकती है। पावरबैकअप के लिए इसमें 2800 एमएएच की बैटरी दी गई है।

हालांकि इस बजट में स्पेसिफिकेशन के मामले में यह बहुत आकर्षक नहीं हैं। इस बजट में इस स्पेसिफिकेशन के साथ आज कई टैबलेट उपलब्ध हैं। लेकिन इसके टैबलेट के साथ कई आफर भी दिए जा रहे हैं। ईटैब के साथ 14 ईबुक दिए गए हैं जिनकी कीमत लगभग 4,000 रुपए है। इसके अलावा टेलेट में धीरूभाई अंबानी की जीवनी, एपीजे अब्दुलक कलाम का इग्नीटेड माइंडस और पर्सनालिटी डेवलप्मेंट व परीक्षा की तैयारी से संबंधित कई सामग्री हैं।

कान्टेक्ट डेवलपर मेरिट नेशन द्वारा गणित का माड्यूल मुफ्त में दिया गया है और साथ ही इस टैबलेट के माध्यम से मैरिट नेशन से खरीदारी पर 750 रुपए की छूट है। वहीं हंगामा डाट काम से भी 1,250 रुपए का कंटेंट मुफ्त है। जिसमें आमीर खान की थ्री इडियट सहित छह फिल्म और कई गाने शामिल हैं।

लाइवा ई टेब की खरीदारी पर 750 रुपए का टाटा फोटोन+ डान्गल भी दिया जा रहा है। हालांकि ज्यादातर उपभोक्तओं द्वारा टैबलेट के परफामर्ेंस की साराहना ही की गई है।

कार्बन स्मार्टटैब 1 (रु. 6,999)

कार्बन द्वारा इस टैबलेट के लिए एंडरायड जेलीबीन अपडेट लाने की घोषणा पहले ही की जा चुका है। जो इस माह के अंत तक उपलब्ध भी हो जाएगा। हालांकि इसके बावजूद भी टैबलेट को बेहतर स्पेसिफिकेशन के साथ पेश किया गया है। कीमत के लिहाज से भी यह बेहतर विकल्प कहा जाएगा। हालांकि गेमिंग के मामले में यह थोड़ा धीमा है लेकिन अन्य उपयोगिता में यह सही कहा जा सकता है।

कार्बन स्मार्ट टच में 7 इंच की कपैसिटिव टच स्क्रीन दी गई है। एंडरायड आपरेटिंग 4.1 जेली बीन आधारित इस टैबलेट में 1.2 गीगाह‌र्ट्ज का प्रोसेसर और 3700 एमएएच की बैटरी है। डिवायस में मिनी एचडीएमआई पोर्ट है जिसके माध्यम से आप इसे टीवी से कनेक्ट कर सकते हैं। स्मार्ट टैब की मैमोरी 32 जीबी तक बढ़ाई जा सकती है। टैबलेट में यूएसबी सपोर्ट है जहां आप इससे यूएसबी डान्गल कनेक्ट कर सकते हैं। टैबलेट में 2.0 मेगापिक्सल कैमरा और 3डी गैवीटी सेंसर है। दी मोबाइल इंडियन द्वारा टैबलेट की समीक्षा की गई है जिसे आप पढ़ सकते हैं।

कार्बन स्मार्टटैब 1 (रु. 6,999)

कार्बन द्वारा इस टैबलेट के लिए एंडरायड जेलीबीन अपडेट लाने की घोषणा पहले ही की जा चुका है। जो इस माह के अंत तक उपलब्ध भी हो जाएगा। हालांकि इसके बावजूद भी टैबलेट को बेहतर स्पेसिफिकेशन के साथ पेश किया गया है। कीमत के लिहाज से भी यह बेहतर विकल्प कहा जाएगा। हालांकि गेमिंग के मामले में यह थोड़ा धीमा है लेकिन अन्य उपयोगिता में यह सही कहा जा सकता है।

कार्बन स्मार्ट टच में 7 इंच की कपैसिटिव टच स्क्रीन दी गई है। एंडरायड आपरेटिंग 4.1 जेली बीन आधारित इस टैबलेट में 1.2 गीगाह‌र्ट्ज का प्रोसेसर और 3700 एमएएच की बैटरी है। डिवायस में मिनी एचडीएमआई पोर्ट है जिसके माध्यम से आप इसे टीवी से कनेक्ट कर सकते हैं। स्मार्ट टैब की मैमोरी 32 जीबी तक बढ़ाई जा सकती है। टैबलेट में यूएसबी सपोर्ट है जहां आप इससे यूएसबी डान्गल कनेक्ट कर सकते हैं। टैबलेट में 2.0 मेगापिक्सल कैमरा और 3डी गैवीटी सेंसर है। दी मोबाइल इंडियन द्वारा टैबलेट की समीक्षा की गई है जिसे आप पढ़ सकते हैं।

आईबेरी आक्सस एएक्स02 (रु. 8,400)

अगर आप कम कीमत में बेहतर टैबलेट की तलाश में हैं तो आईबेरी आक्सस भी बेहतर विकल्प हो सकता है। इसमें 1 गीगाह‌र्ट्ज का प्रोसेसर और 1 जीबी का रैम दिया गया है। साथ बेहतर ग्राफिक्स के लिए माली 400 प्रोसेसर है जो गेमिंग अनुभव को शानदार बनाता है। इसकी बिल्ट क्वालिटी अच्छी है और स्क्रीन रेज्ल्यूशन भी बेहतर है। कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई है और ए-जीपीएस सपोर्ट भी है। हां, वाई-फाई के अलवा 3जी डान्गल का भी उपयोग किया जा सकता है।

हालांकि कहा जा सकता है कि वाई-फाई आधरित यह टैबलेट थोड़ा महंगा है लेकिन इसका परफामर्ेंस शानदार है। टैबलेट पर कंपनी पर एक साल की डोरस्टेप वारंटी है। डिवायस का परीक्षण किया गया है और आप इसे पढ़ सकते हैं।

सौजन्य से : The Mobile Indian

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर