Rohan Bopanna ने रचा इतिहास, ग्रैंड स्लैम जीतने वाले बने सबसे उम्रदराज खिलाड़ी; मैथ्यू एबडेन के साथ जीता युगल खिताब
Australian Open Rohan Bopanna रोहन बोपन्ना ने जीन-जूलियन रोजर का रिकॉर्ड तोड़ा जिन्होंने 40 साल और 270 दिन की उम्र में मार्सेलो अरेवोला के साथ फ्रेंच ओपन पुरुष युगल का खिताब जीता था। 2012 में लिएंडर पेस और राडेक स्टेपनेक के विजयी होने के बाद यह दूसरी बार है जब किसी भारतीय ने मेलबर्न पार्क में पुरुष युगल खिताब जीता है।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलियन ओपन 2024 के पुरुष युगल में भारत के स्टार टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना ने इतिहास रच दिया। वह ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बने। 43 साल की उम्र में बोपन्ना ने शनिवार, 27 जनवरी को रॉड लेवर एरेना में अपने जोड़ीदार ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू एबडेन के साथ मिलकर सिमोन बोलेली और एंड्रिया वावास्सोरी की इतालवी जोड़ी को 7-6 (7-0), 7-5 से हराकर पुरुष युगल का खिताब जीता। पीएम मोदी ने रोहन बोपन्ना को बधाई दी है।
रोहन बोपन्ना ने जीन-जूलियन रोजर का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 40 साल और 270 दिन की उम्र में मार्सेलो अरेवोला के साथ फ्रेंच ओपन पुरुष युगल का खिताब जीता था। 2012 में लिएंडर पेस और राडेक स्टेपनेक के विजयी होने के बाद यह दूसरी बार है जब किसी भारतीय ने मेलबर्न पार्क में पुरुष युगल खिताब जीता है। बोपन्ना ने 2017 फ्रेंच ओपन के बाद अपना दूसरा ग्रैंड स्लैम खिताब भी जीता। उन्होंने मिश्रित युगल में गैब्रिएला डाब्रोव्स्की के साथ फ्रेंच ओपन का खिताब जीता था।
That Grand Slam feeling 🏆#AusOpen pic.twitter.com/Azz5KoUdML
— #AusOpen (@AustralianOpen) January 27, 2024
इतालवी जोड़ी से मिली कड़ी टक्कर
बात करें मैच की तो पहला सेट टक्कर का रहा। भारत-ऑस्ट्रेलियाई जोड़ी और इतालवी जोड़ी दोनों ने अपनी सर्विस बरकरार रखते हुए सेट को टाई-ब्रेकर की तरफ ले गए। ऐसा लग रहा था कि दूसरा सेट भी 5-5 के स्कोर के साथ टाई-ब्रेकर में जा रहा था, लेकिन फिर बोपन्ना और एबडेन ने सर्विस ब्रेक लिया और इतिहास रच दिया।यह भी पढ़ें- Australian Open 2024 के सेमीफाइनल में आया Bopanna-Ebden का तूफान, लगातार दूसरी बार ग्रैंड स्लैम के फाइनल में मारी धांसू एंट्री
Doubles delight 🏆🏆@rohanbopanna 🇮🇳 and @mattebden 🇦🇺 defeat Italian duo Bolelli/Vavassori 🇮🇹 7-6(0) 7-5. @wwos • @espn • @eurosport • @wowowtennis pic.twitter.com/WaR2KXF9kp
— #AusOpen (@AustralianOpen) January 27, 2024
पिछले साल मिली थी हार
गौरतलब हो कि पिछले साल बोपन्ना ने सानिया मिर्जा के साथ मिश्रित युगल फाइनल में खेला था, लेकिन उपविजेता रहे थे। यूएस ओपन 2023 के फाइनल में बोपन्ना और एबडेन, राजीव राम और जो सैलिसबरी की अमेरिकी जोड़ी से हार गए थे। 25 जनवरी को घोषित हुई पद्म श्री लिस्ट में रोहन बोपन्ना का भी नाम शामिल है। कहने की जरूरत नहीं है कि रोहन बोपन्ना के लिए 2024 की इससे बेहतरीन शुरुआत नहीं हो सकती थी।पीएम मोदी ने दी बधाई
रोहन बोपन्ना के इतिहास रचने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बधाई दी। पीएम ने एक्स हैंडल पर लिखा कि, "उम्र बाधा नहीं है! उनकी ऐतिहासिक ऑस्ट्रेलियन ओपन जीत पर उन्हें बधाई। उनकी उल्लेखनीय यात्रा एक सुंदर अनुस्मारक है कि यह हमारी भावना, कड़ी मेहनत और दृढ़ता से दूर है जो हमारी क्षमताओं को परिभाषित करती है।"यह भी पढे़ं- Rohan Bopanna Live Streaming: जिओ सिनेमा या हॉटस्टार नहीं, यहां पर फ्री में देख सकेंगे Australian Open 2024 final का लाइव टेलीकास्ट और स्ट्रीमिंग