Move to Jagran APP

सबालेंका ने रायबाकिना को हराकर जीता ऑस्ट्रेलियन ओपन, पहला सेट हारने के बाद की जबरदस्त वापसी

Australian Open 2023 बेलारूस की आर्यना सबालेंका ने शनिवार को ऑस्ट्रेलियन ओपन का महिला एकल का खिताब जीत लिया। फाइनल मुकाबले में सबालेंका ने कजाकिस्तान की एलेना रिबाकिना को 4-6 6-3 6-4 से हराया। आर्यना सबालेंका एक सेट पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए खिताब अपने नाम किया।

By AgencyEdited By: Priyanka JoshiUpdated: Sat, 28 Jan 2023 07:56 PM (IST)
Hero Image
सबालेंका ने रायबाकिना को हराकर जीता ऑस्ट्रेलियन ओपन (आईएएनएस)
 नई दिल्ली, आईएएनएस। बेलारूस की आर्यना सबालेंका ने शनिवार को ऑस्ट्रेलियन ओपन का महिला एकल का खिताब जीत लिया। फाइनल मुकाबले में सबालेंका ने कजाकिस्तान की एलेना रिबाकिना को 4-6, 6-3, 6-4 से हराया। बता दें कि आर्यना सबालेंका एक सेट पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए खिताब अपने नाम किया।

गौरतलब हो कि सबालेंका ने तीन मैच अंक गंवाने के बाद वापसी की। रिबाकिना के फोरहैंड मारने के बाद सबालेंका ने अपना चौथा मैच जीता। सबालेंका ने मैच में एस (17), विनर्स (51) और ओवरआल अंक (109) जीते। पांचवीं सीड सबालेंका खिताब जीतते ही पीठ के बल कोर्ट पर लेट गयीं और उनकी आंखों से आंसू आ गए।

निर्णायक सेट में 3-3 के स्कोर पर सर्विस करते हुए सबालेंका ने महत्वपूर्ण ब्रेक हासिल किया। इस गेम में उनके फोरहैंड की स्पीड 87 मील प्रति घंटे थी, जबकि औसतन यह 77 मील प्रति घंटे थी। सबालेंका ने गेम मैच का अपना 16वां एस लगाते हुए जीत लिया और 5-3 की बढ़त बना ली। मौजूदा विम्बलडन चैंपियन रिबाकिना ने अगला गेम जीतकर स्कोर 5-4 किया। सबालेंका ने अगला सर्विस गेम जीतकर मैच खत्म कर दिया। उन्होंने अपने चौथे मैच अंक पर जीत अपने नाम की।

बता दें कि सबालेंका को ट्रॉफी देने के लिए पूर्व विश्व नंबर 1 एश्ले बार्टी उपस्थित रहीं। एश्ले बार्टी ने पिछले अप्रैल में संन्यास की घोषणा की थी, जब वह 12 महीने पहले ऑस्ट्रेलिया ओपन जीती थी। इस दौरान उन्हें प्रशंसकों से काफी सराहना मिली थी।

यह भी पढ़ें:

Australian Open: सानिया मिर्जा का खिताबी सपना टूटा, रोहन बोपन्‍ना के साथ फाइनल जीतने से चूकी

युवराज सिंह ने टेनिस स्टार सानिया मिर्जा को ऑस्ट्रेलियन ओपन के मिश्रित युगल के फाइनल में पहुंचने पर दी बधाई