Camila Giorgi: ऑस्ट्रेलिया ओपन में फर्जी सर्टिफिकेट का साया, जियॉर्जी बोली-गलती डॉक्टर की मेरी नहीं
Camila Giorgi ऑस्ट्रेलियन ओपन में कोविड का साया पीछा नहीं छोड़ रहा है। इस बार मामला थोड़ा अलग है। इटली की टेनिस खिलाड़ी कैमिला जियॉर्जी पर फर्जी सर्टिफिकेट जमा करने का आरोप लगा है। हालांकि उन्होंने आरोप को पूरी तरह से निराधार बताया है।
By AgencyEdited By: Sameer ThakurUpdated: Tue, 17 Jan 2023 10:54 AM (IST)
मेलबर्न, एजेंसी: इटली के टेनिस खिलाड़ी पर फर्जी कोविड-19 वैक्सीन सर्टिफिकेट जमा करने का आरोप लगा है। हालांकि, कैमिला जियॉरजी ने अपने ऊपर लगे आरोप को बेबुनियाद बताया है। आरोप में कहा गया है कि उन्होंने ट्रेवल के लिए फर्जी सर्टिफिकेट का इस्तेमाल किया।
इटली में कोविड-19 के झूठे सर्टिफिकेट और नकली टीके की आपूर्ति करने के आरोप में एक डॉक्टर की जांच चल रही है। इस बारे में एक इतालवी समाचार पत्र द्वारा जारी किए गए लोगों की एक लंबी सूची में जियॉर्जी का नाम भी सामने आया था।
गुरुवार को ऑस्ट्रेलियन ओपन में हुए एक मैच में उन्होंने अपने विरोधी खिलाड़ी अनास्तासिया पाव्लुचेंकोवा को 6-0, 6-1 से सीधे सेटों में हराया। मैच के बाद उन्होंने इस बारे में कहा कि वह डॉक्टर से जरूर मिली थी, लेकिन उन्होंने कुछ गलत नहीं किया।
मैंने अपना वैक्सीनेशन अलग-अलग जगहों से किया है, इसलिए समस्या उसमें है न कि मैंने कुछ गलत किया है, इसलिए मैं बिल्कुल आश्वस्त हूं यदि ऐसा न होता तो मैं यहां आकर टेनिस नहीं खेल रही होती। जियॉर्जी ने कहा कि उन्होंने इटली के डॉक्टर से अलग-अलग जगहों पर वैक्सीनेशन करवाया है।
उसके पिता, सर्जियो जियॉर्जी इस बात से काफी नाराज दिखे। मेलबर्न पार्क में हुए इस इंटरव्यू रूम के पीछे बैठे उनके पिता ने प्रेस कांफ्रेंस के सफल होने के बाद कहा कि यह कमाल है कि उनसे टेनिस के बारे में कोई सवाल नहीं किया गया।
हालांकि, इस टूर्नामेंट से पहले ऑस्ट्रेलिया टेनिस के चीफ एक्जीक्यूटिव ने कहा कि उन्हें फर्जी सर्टिफिकेट के बारे में कुछ पता नहीं है। उन्होंने कहा कि इस मामले काफी कुछ बाहर आना बाकी है। उम्मीद है कि सच्चाई सामने आएगी। इसके अलावा इस बारे में मुझे ज्यादा जानकारी नहीं है।
यह भी पढ़ें- Australian Open 2023: ऑस्ट्रेलियन ओपन में रूस और बेलारूस के झंडे पर लगा प्रतिबंध, यूक्रेन ने जताया था विरोध