मियामी ओपन के सबसे युवा चैंपियन बने कार्लोस अलकराज, कैस्पर रूड को फाइनल में हराया
Miami Open कार्लोस अलकराज ने खिताबी मुकाबले में कैस्पर रूड को 7-5 6-4 से हराया। 18 वर्षीय अलकराज ने इस तरह अपना पहला एटीपी मास्टर्स 1000 खिताब जीता। वह यह खिताब जीतने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं।
By Sanjay SavernEdited By: Updated: Mon, 04 Apr 2022 07:29 PM (IST)
मियामी, रायटर। स्पेन के 14वीं वरीयता प्राप्त कार्लोस अलकराज ने नार्वे के कैस्पर रूड को फाइनल में हराकर मियामी ओपन टेनिस टूर्नामेंट के पुरुष सिंगल्स का खिताब जीता। वह यह खिताब जीतने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं।
अलकराज ने खिताबी मुकाबले में रूड को 7-5, 6-4 से हराया। 18 वर्षीय अलकराज ने इस तरह अपना पहला एटीपी मास्टर्स 1000 खिताब जीता। अलकराज शुरुआत में रूड से पिछड़ गए थे लेकिन उन्होंने वापसी करते हुए पहला सेट अपने नाम किया। इसके बाद अलकराज ने दूसरे सेट में अपनी लय बरकरार रखी और जल्द ही 3-0 की बढ़त बनाई। फिर उन्होंने आसानी से इस सेट को अपने नाम कर मुकाबला जीता। यह जीत अलकराज के करियर का तीसरा एटीपी टूर खिताब है।
बार्टी के संन्यास लेने पर भावुक हुई थीं स्वियातेक
महिलाओं में विश्व की नंबर-1 टेनिस खिलाड़ी पोलैंड की इगा स्वियातेक ने कहा कि जब उन्होंने आस्ट्रेलिया की एश्ले बार्टी के इस खेल से संन्यास की खबर सुनी तो वह बेहद भावुक हो गईं और 40 मिनट तक रोने लगीं।स्वियातेक बार्टी की जगह सोमवार को जारी हुई रैकिंग में शीर्ष स्थान पर पहुंची हैं। बार्टी ने पिछले महीने महज 25 साल की उम्र में टेनिस को अलविदा कह दिया था। स्वियातेक ने कहा, मैं 40 मिनट तक रोने लगी। ऐसा इसलिए क्योंकि बार्टी ने अचानक से संन्यास ले लिया। मुझे नहीं पता था ऐसा हो जाएगा और मैं इससे चकित हो गई। मेरा मानना रहा है कि हम सभी लोग 35 वर्ष या जब तक हमारा शरीर ना थक जाए तब तक खेल सकते हैं।
डेविस कप मुकाबले पहले कराएगा आइटीएफनई दिल्ली, प्रेट्र। अंतरराष्ट्रीय टेनिस महासंघ (आइटीएफ) ने चीन में होने वाले एशियाई खेलों की तिथियों के टकराव से बचने के लिए डेविस कप के मुकाबले पहले आयोजित करने का फैसला किया है।अखिल भारतीय टेनिस संघ (एआइटीए) ने सोमवार को यह जानकारी दी। भारतीय डेविस कप टीम को 16-17 या 17-18 सितंबर को नार्वे के खिलाफ उसके देश में मैच खेलने थे, जबकि एशियाई खेलों में टेनिस प्रतियोगिताएं 10 से 14 सितंबर के बीच होनी थी। इसका मतलब था कि भारत अपनी शीर्ष टीम को केवल एक प्रतियोगिता में ही उतार सकता था। एआइटीए और एशियाई टेनिस महासंघ (एटीएफ) कार्यक्रम में बदलाव करने के लिए आइटीएफ को मनाने में सफल रहा। अब भारत और नार्वे के अलावा नौ अन्य एशियाई देशों के डेविस कप मुकाबले 14 और 15 सितंबर को होंगे, जबकि एटीएफ ने एशियाई खेलों में टेनिस स्पर्धा के कार्यक्रम में बदलाव कर दिया है। इसे अब 18-24 सितंबर के बीच आयोजित किया जाएगा।