Wimbledon 2024: कार्लोस अलकराज साल के दूसरे ग्रैंडस्लैम से तीन कदम दूर, भारतीय फैंस के हाथ लगी निराशा
कार्लो अलकराज ने विंबलडन 2024 में पुरुष सिंगल्स के क्वार्टर फाइनल में एंट्री की। अलकराज ने कड़े मुकाबले में उगो हंबर्ट को मात दी। भारतीय टेनिस फैंस को निराशा पहुंची क्योंकि रोहन बोपन्ना और उनके साथी मैथ्यू एबडेन दूसरे दौर के मैच में हारकर बाहर हो गए। महिला सिंगल्स में इगा स्वियातेक के विजयी रथ पर रोक लगी। स्वियातेक का लगातार 21 मैच में जीत का अभियान थम गया।
एपी, लंदन। गत चैंपियन कार्लोस अलकराज ने रविवार को यहां उगो हंबर्ट को हराकर क्वार्टर फाइनल में पहुंचने के लिए काफी पसीना बहाया। तीसरी वरीयता प्राप्त अलकराज ने 6-3, 6-4, 1-6, 7-5 से जीत प्राप्त की और नौवीं बार किसी ग्रैंड स्लैम के अंतिम आठ में प्रवेश किया।
पिछले दौर में अमेरिकी फ्रांसिस टियाफो की तरह ही अलकराज को मजबूत प्रतिद्वंद्वी के विरुद्ध जीत प्राप्त करने के लिए संघर्ष करना पड़ा, लेकिन इस बार उन्होंने मुकाबले को पांचवें सेट तक नहीं जाने दिया। खिलाड़ियों को सेंटर कोर्ट की बंद छत ने वर्षा से बचा लिया, लेकिन हंबर्ट को अलकराज से छिपने की कोई जगह नहीं मिली।
अलकराज ने शुरुआती सर्विस ब्रेक करने के बाद पहले सेट से ही धावा बोल दिया। दूसरे सेट में भी तीसरी वरीयता प्राप्त खिलाड़ी ने शानदार खेल दिखाते हुए इसे अपने नाम कर लिया। हालांकि फ्रांस के खिलाड़ी ने तीसरे सेट में 6-1 से वापसी करते हुए अलकराज को संघर्ष करने पर मजबूर कर दिया। वहीं, चौथे सेट में अलकराज ने 7-5 से जीत दर्ज कर अंतिम आठ में जगह बनाई।
यह भी पढ़ें: 'क्रिकेट के भगवान' ने विंबलडन की बढ़ाई शोभा, सेंटर कोर्ट में बैठकर सचिन ने मैच का उठाया लुत्फ
पुरुष सिंगल्स के अन्य मुकाबले में केवल दूसरी बार विंबलडन में खेल रहे युवा खिलाड़ी बेन शेल्टन ने ऑल इंग्लैंड क्लब के अंतिम-16 में जगह बनाने में सफलता प्राप्त की। उन्होंने डेनिस शापोवालोव को 6-7, 6-2, 6-4, 4-6, 6-2 से हराया।
अमेरिका के 14वें वरीय बेन शेल्टन ने वर्षा से बाधित मुकाबले में डेनिस शापोवालोव को 6-7, 6-2, 6-4, 4-6, 6-2 से हराकर प्री क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। वह रविवार को विश्व के नंबर एक खिलाड़ी जानिक सिनर से भिड़ेंगे।