छह साल बाद भिड़ेंगी कोको गफ और नाओमी ओसाका, महिलाओं में इगा स्वियातेक ने भी अंतिम 16 में बनाई जगह
कोको गफ और नाओमी ओसाका ने शनिवार रात को जीत के साथ यूएस ओपन के महिला सिंगल्स के चौथे दौर में प्रवेश किया। ये दोनों खिलाड़ी 6 साल बाद आमने-सामने होंगी। भारत के युकी भांबरी और न्यूजीलैंड के उनके जोड़ीदार माइकल वीनस ने मार्कोस गिरोन और लर्नर टिएन की अमेरिकी जोड़ी को करारी शिकस्त देकर मेंस डबल्स के अगले दौर में प्रवेश किया।

न्यूयार्क, एपी। कोको गफ और नाओमी ओसाका ने शनिवार रात को जीत के साथ यूएस ओपन के महिला सिंगल्स के चौथे दौर में प्रवेश किया। ये दोनों खिलाड़ी 6 साल बाद आमने-सामने होंगी। इससे पहले दोनों पूर्व चैंपियन के बीच 2019 में यूएस ओपन में मुकाबला हुआ था। तब ओसाका गत चैंपियन थी और उन्होंने 15 साल की गफ को को सीधे सेटों में हरा दिया था।
इस हार के बाद गफ अपने आंसू नहीं रोक पाई थीं और ओसाका ने उन्हें सांत्वना दी थी। अब इस अमेरिकी खिलाड़ी के सामने उस हार का हिसाब बराबर करने का अवसर है। महिला सिंगल्स में इगा स्वियातेक भी अंतिम 16 में पहुंच गई हैं। उन्होंने पहले सेट में 5-1 से पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए जीत हासिल की। करोलिना मुचोवा ने भी चौथे दौर में प्रवेश कर लिया है।
अंतिम 16 में बनाई जगह
ओसाका 2021 में ऑस्ट्रेलियन ओपन के बाद पहली बार किसी ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट के चौथे दौर में पहुंची हैं। उन्होंने लुइस आर्मस्ट्रांग स्टेडियम में डारिया कसाटकिना को 6-0, 4-6, 6-3 से हराया। इससे पहले कोको गफ ने मैग्डेलेना फ्रेच पर 6-3, 6-1 से जीत के साथ लगातार चौथे वर्ष यूएस ओपन के अंतिम 16 में जगह बनाई।
इस बीच 45 वर्षीय वीनस विलियम्स और लेयला फर्नांडीज ने उलरिके ईकेरी और एरी होजुमी को 7-6 (1), 6-1 से हराकर महिला डबल्स के तीसरे दौर में प्रवेश किया। वीनस 2022 के बाद पहली बार किसी ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट के युगल में खेल रही हैं।
भांबरी की शानदार जीत, बोपन्ना बाहर
भारत के युकी भांबरी और न्यूजीलैंड के उनके जोड़ीदार माइकल वीनस ने मार्कोस गिरोन और लर्नर टिएन की अमेरिकी जोड़ी को करारी शिकस्त देकर मेंस डबल्स के अगले दौर में प्रवेश किया, लेकिन रोहन बोपन्ना और अर्जुन काधे अपने अपने जोड़ीदारों के साथ हारकर बाहर हो गए।
भांबरी और वीनस की 14वीं वरीयता प्राप्त जोड़ी ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए 6-0, 6-3 से जीत हासिल की। उन्होंने अपनी विरोधी टीम को किसी भी समय वापसी का मौका नहीं दिया और मैच में सिर्फ तीन गेम गंवाए। भारत के स्टार खिलाड़ी बोपन्ना और मोनाको के उनके जोड़ीदार रोमेन अर्नेडो शनिवार रात को खेले गए मैच में राबर्ट कैश और जेम्स ट्रेसी की अमेरिकी जोड़ी से मात्र एक घंटे पांच मिनट में 4-6, 3-6 से हार गए।
कैश और ट्रेसी ने शानदार प्रदर्शन किया और ब्रेक प्वाइंट को प्रभावी ढंग से भुनाया। इस बीच पदार्पण कर रहे काधे और उनके जोड़ीदार डिएगो हिडाल्गो का मुकाबला मैट पैविक और मार्सेलो अरेवालो की दूसरी वरीयता प्राप्त जोड़ी से था। धे और हिडाल्गो ने पहला सेट जीतकर दूसरी वरीयता प्राप्त जोड़ी को थोड़ा परेशान किया, लेकिन आखिर में 7-5, 6-7(4), 4-6 से हार गए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।