Move to Jagran APP

French Open women doubles: कोको गफ ने कैटरीना सिनियाकोवा के साथ मिलकर पहली बार जीता डबल्स का खिताब

गफ ने कहा तीसरी बार में भाग्यशाली रही। मेरे साथ खेलने के लिए धन्यवाद कैटरीना। टूर्नामेंट से दो दिन पहले हमने एक साथ खेलने का निर्णय किया था। प्रशंसकों को भी धन्यवाद। सिनियाकोवा ने महिला डबल्स में अपनी जोड़ीदार बारबरा क्रेसिकोवा के साथ करियर स्लैम (चारों ग्रैंडस्लैम जीतना) पूरा किया है। वह फ्रेंच ओपन में 2018 और 2021 की भी महिला डबल्स चैंपियन हैं।

By Jagran News Edited By: Ruhee Parvez Updated: Mon, 10 Jun 2024 12:05 AM (IST)
Hero Image
गफ ने तीसरी बार ग्रैंडस्लैम महिला डबल्स के फाइनल में जगह बनाई। फाइल फोटो
 पेरिस, एपी: कोको गफ रविवार को कैटरीना सिनियाकोवा के साथ मिलकर अपना पहला फ्रेंच ओपन महिला डबल्स ग्रैंडस्लैम का खिताब जीतने में कामयाब रहीं। वहीं अल साल्वाडोर के मार्सेलो अरेवालो और क्रोएशिया के मैट पाविच ने इटली के सिमोन बोलेली और एंड्रिया वावस्सोरी को सीधे सेटों में हराकर पुरुष डबल्स का खिताब जीता। गफ ने तीसरी बार ग्रैंडस्लैम महिला डबल्स के फाइनल में जगह बनाई। इससे पहले उन्हें 2022 में रोलां गैरो पर ही और 2021 में अमेरिकी ओपन में खिताबी मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था।

गफ ने फैंस को धन्‍यवाद दिया

गफ ने कहा, "तीसरी बार में भाग्यशाली रही। मेरे साथ खेलने के लिए धन्यवाद कैटरीना। टूर्नामेंट से दो दिन पहले हमने एक साथ खेलने का निर्णय किया था। प्रशंसकों को भी धन्यवाद।" सिनियाकोवा ने महिला डबल्स में अपनी जोड़ीदार बारबरा क्रेसिकोवा के साथ करियर स्लैम (चारों ग्रैंडस्लैम जीतना) पूरा किया है। वह फ्रेंच ओपन में 2018 और 2021 की भी महिला डबल्स चैंपियन हैं। इरानी भी अपनी पूर्व जोड़ीदार राबर्टा विंसी के साथ डबल्स में करियर स्लैम पूरा कर चुकी हैं। इस जोड़ी ने 2012 में फ्रेंच ओपन खिताब जीता था। उसी वर्ष इरानी को सिंगल्स फाइनल में शिकस्त का सामना करना पड़ा था।

ये भी पढ़ें: IND vs PAK: छोटी सी पारी में रोहित शर्मा ने किया बड़ा कारनामा, तोड़ दिया महान बल्‍लेबाज का ये खास रिकॉर्ड 

अरेवालो-पाविच ने भी डबल्स का खिताब जीता

अरेवालो और पाविच ने शनिवार देर रात को खेले गए फाइनल में 7-5, 6-3 से जीत दर्ज की। पाविच ने इस तरह से चारों ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट में पुरुष डबल्स का खिताब जीतने का रिकार्ड भी बनाया। पाविच ने कहा, "यहां यह मेरा पहला खिताब है और इसलिए मैं बहुत खुश हूं। यह विशेष एहसास है क्योंकि मैं दो बार यहां फाइनल में हार गया था।" अरेवालो का यह डबल्स में दूसरा खिताब है। उन्होंने 2022 में फ्रेंच ओपन में ही जीन जूलियन रोजर के साथ मिलकर डबल्स का खिताब जीता था।

अरेवालो ने कहा, "मैं मैट का आभार व्यक्त करता हूं कि उन्होंने मुझ पर भरोसा दिखाया। मेरा यहां यह दूसरा खिताब है और यह विशेष है।" वहीं महिला डबल्स फाइनल में पिछले वर्ष अमेरिकी ओपन का महिला सिंगल्स खिताब जीतने वाली 20 वर्ष की अमेरिका की गफ और चेक गणराज्य की सिनियाकोवा ने जैस्मिन पाओलिनी और सारा इरानी की इटली की जोड़ी को सीधे सेट में 7-6, 6-3 से हराया।

ये भी पढ़ें: IND vs PAK: 89/3 से 119 रन पर ऑलआउट, भारतीय बल्‍लेबाजों ने पाकिस्‍तान के सामने किया सरेंडर; शर्मसार रिकॉर्ड्स बने