Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोको गफ संघर्षपूर्ण जीत के साथ अंतिम 16 में, रोनिका कुदेरमेतोवा को हराया

    By Agency Edited By: Umesh Kumar
    Updated: Fri, 01 Aug 2025 08:03 PM (IST)

    नेशनल बैंक ओपन टेनिस टूर्नामेंट में शीर्ष वरीयता प्राप्त कोको गफ ने रोनिका कुदेरमेतोवा को 4-6 7-5 6-2 से हराया। इस के साथ वह अंतिम-16 में पहुंच गई हैं। अब उनका सामना 18 वर्षीय विक्टोरिया म्बोको से होगा। म्बोको ने चेक गणराज्य की की मैरी बोजकोवा को 1-6 6-3 6-0 से हराया।

    Hero Image
    Coco Gauff ने अंतिम 16 में बनाई जगह। फाइल फोटो

     मांट्रियल, एपी। दो बार की ग्रैंड स्लैम चैंपियन कोको गफ को फिर से अपनी सर्विस पर नियंत्रण बनाए रखने के लिए संघर्ष करना पड़ा, लेकिन 14 डबल-फाल्ट करने के बावजूद वह रूस की वेरोनिका कुदेरमेतोवा को तीन सेट तक चले मुकाबले में हराकर नेशनल बैंक ओपन टेनिस टूर्नामेंट के अंतिम 16 में पहुंचने में सफल रही।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पिछले दौर में हमवतन अमेरिकी खिलाड़ी डेनियल कोलिंस के खिलाफ 23 डबल-फाल्ट और तीसरे सेट के टाईब्रेकर से बचने के दो दिन बाद शीर्ष वरीयता प्राप्त गफ ने कुदेरमेतोवा को 4-6, 7-5, 6-2 से पराजित किया। गफ का मुकाबला अब कनाडा की 18 वर्षीय खिलाड़ी विक्टोरिया म्बोको से होगा, जिन्होंने चेक गणराज्य की की मैरी बोजकोवा को 1-6, 6-3, 6-0 से हराया।

    मीरा एंड्रीवा हुई उलटफेर का शिकार

    अमेरिका की मैककार्टनी केसलर ने चौथी वरीयता प्राप्त रूस की मीरा एंड्रीवा को 7-6 (5), 6-4 से हराकर उलटफेर किया। अगले दौर में केसलर का सामना यूक्रेन की मार्टा कोस्त्युक से होगा। कोस्त्युक ने आस्ट्रेलिया की 15वीं वरीयता प्राप्त डारिया कसाटकिना को 3-6, 6-3, 7-6 (4) से हराया। यूक्रेन की दयाना यास्त्रेम्स्का ने आठवीं वरीयता प्राप्त एम्मा नवारो को 7-5, 6-4 से हराया।

    एलेना रिबाकिना भी जीतीं

    उनका सामना अब कजाकिस्तान की नौवीं वरीयता प्राप्त एलेना रिबाकिना से होगा, जिन्होंने रोमानिया की जैकलीन क्रिस्टियन को 6-0, 7-6 (5) से पराजित किया। एक अन्य मैच में दसवीं वरीयता प्राप्त एलिना स्वितोलिना ने रूस की कामिला राखीमोवा को 7-5, 6-2 से हराया।