Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

French Open: Novak Djokovic को जीत के लिए बहाना पड़ा पसीना, साढ़े चार घंटे की लड़ाई के बाद की रोजर फेडरर की बराबरी

नोवाक जोकोविच की ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट में यह 369वीं जीत है और इस तरह से उन्होंने रोजर फेडरर के रिकार्ड की बराबरी कर ली है। जोकोविच सोमवार को यह रिकार्ड तोड़ सकते हैं जब उनका सामना अर्जेंटीना के 23वीं वरीयता प्राप्त फ्रांसिस्को सेरुंडोलो से होगा। जोकोविच अपने 25वें ग्रैंड स्लैम खिताब की रेस में हैं और अभी तक लगातार शानदाऱ खेल दिखा रहे हैं।

By Agency Edited By: Abhishek Upadhyay Updated: Sun, 02 Jun 2024 08:26 PM (IST)
Hero Image
नोवाक जोकोविच फ्रेंच ओपन के चौथे राउंड में पहुंचे (PC- French Open)

 एपी, पेरिस: विश्व के नंबर एक खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने पांच सेट तक चले संघर्षपूर्ण मुकाबले में जीत दर्ज करके फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट में खिताब का बचाव करने की अपनी उम्मीदों को जीवंत रखा। जोकोविच ने इटली के 22 वर्षीय खिलाड़ी लोरेंजो मुसेट्टी को तीसरे दौर के मैच में 7-5, 6-7 (6), 2-6, 6-3, 6-0 से हराया। यह मैच चार घंटे 30 मिनट तक चला और रविवार की सुबह तीन बजे तक खेला गया।

जोकोविच की ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट में यह 369वीं जीत है और इस तरह से उन्होंने रोजर फेडरर के रिकार्ड की बराबरी कर ली है। जोकोविच सोमवार को यह रिकार्ड तोड़ सकते हैं, जब उनका सामना अर्जेंटीना के 23वीं वरीयता प्राप्त फ्रांसिस्को सेरुंडोलो से होगा।

यह भी पढ़ें- IND vs PAK: Yuvraj Singh ने पाकिस्तानी फैंस पर कसा तंज, कहा- 'हम जीततें हैं तो वो...'

अच्छी नहीं रही शुरुआत

मुसेट्टी ने जब लगातार दो सेट जीते तो लग रहा था कि जोकोविक के लिए वापसी करना आसान नहीं होगा लेकिन सर्बिया के इस खिलाड़ी ने इसके बाद शानदार खेल दिखाया तथा खुद को रिकार्ड 25वें ग्रैंडस्लैम और फ्रेंच ओपन में चौथे खिताब की दौड़ में बनाए रखा।

स्वियातेक एकतरफा जीत के साथ क्वार्टर फाइनल में

गत चैंपियन इगा स्वियातेक ने अनास्तिया पोतापोवा के विरुद्ध बेहद एकतरफा जीत के साथ साल के दूसरे ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट के महिला एकल क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। स्वियातेक ने पोतापोवा को सिर्फ 40 मिनट में 6-0, 6-0 से हराकर बाहर का रास्ता दिखाया। स्वियातेक को पूरे मुकाबले के दौरान एक भी गेम प्वाइंट का सामना नहीं करना पड़ा।

पोतापोवा ने पहले ही मैच प्वाइंट पर फोरहैंड शॉट नेट पर मारकर मुकाबला स्वियातेक की झोली में डाल दिया। स्वियातेक ने कहा, 'मैं बेहद एकाग्र थी। मुकाबला काफी तेजी से खत्म हो गया, यह काफी अजीब था।' स्वियातेक की नजरें रोलां गैरो पर लगातार तीसरे और कुल चौथे फ्रेंच ओपन खिताब पर टिकी हैं। पोलैंड की यह शीर्ष वरीय खिलाड़ी अगले दौर में पांचवीं वरीय चेक गणराज्य की मार्केटा वोंद्रोसोवा और सर्बिया की गैरवरीय ओल्गा डेनिलोविच के बीच होने वाले मैच की विजेता से भिड़ेगी।

यह भी पढ़ें- T20 World Cup 2024: अमेरिका में बदइंतजामी से परेशान टीमें, 7 घंटे तक एयरपोर्ट पर फंसे खिलाड़ी, होटल भी दूर, ICC की भद्द पिट गई