Move to Jagran APP

कोर्डा ने 2 बार के Australian Open उपविजेता मेदवेदेव को हराया, बुक्सा को हराकर चौथे दौर में पहुंचीं स्वियातेक

नंबर 7 वरीयता प्राप्त मेदवेदेव ने दो साल पहले यूएस ओपन जीता और 2021 में ऑस्ट्रेलिया में फाइनल में जगह बनाई थी। उस मैच में वह नोवाक जोकोविच से हार गए थे। इसके बाद 2022 में वह दो सेट की बढ़त हासिल करने के बाद राफेल नडाल से हारे थे।

By AgencyEdited By: Umesh KumarUpdated: Fri, 20 Jan 2023 09:06 PM (IST)
Hero Image
कोर्डा ने 2 बार के Australian Open उपविजेता मेदवेदेव को हराया। फोटो- AP
मेलबर्न, एपी। सेबेस्टियन कोर्डा ने शुक्रवार रात ऑस्ट्रेलियन ओपन के तीसरे दौर में दो बार के उपविजेता डेनियल मेदवेदेव को 7-6 (7), 6-3, 7-6 (4) से हराया। कोर्डा फ्लोरिडा से 22 वर्षीय है, उन्हें 29 वीं वरीयता प्राप्त है। वह 1998 के ऑस्ट्रेलियन ओपन चैंपियन पेट्र के बेटे हैं। कोर्डा ने अंतिम 16 में पहुंचकर किसी भी ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट में अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की बराबरी की।

नंबर 7 वरीयता प्राप्त मेदवेदेव ने दो साल पहले यूएस ओपन जीता और 2021 में ऑस्ट्रेलिया में फाइनल में जगह बनाई थी। उस मैच में वह नोवाक जोकोविच से हार गए थे। इसके बाद 2022 में वह दो सेट की बढ़त हासिल करने के बाद राफेल नडाल से हार गए थे।

इगा स्वियातेक ने क्रिस्टीना बुक्सा को हराया

वहीं, महिलाओं में विश्व की नंबर एक टेनिस खिलाड़ी पोलैंड की इगा स्वियातेक ने स्पेन की क्रिस्टीना बुक्सा को एकतरफा अंदाज में हराकर वर्ष के पहले ग्रैंडस्लैम आस्ट्रेलियन ओपन के चौथे दौर में जगह बनाई। 21 वर्षीय शीर्ष वरीयता प्राप्त स्वियातेक ने एक घंटे से भी कम समय तक चले इस मुकाबले में बुक्सा को 6-0, 6-1 से हराया। पिछले साल फ्रेंच ओपन और यूएस ओपन का खिताब जीत चुकीं स्वियातेक मेलबर्न में अपने पहले खिताब की तलाश में हैं।

उन्होंने विश्व की 100वें नंबर की खिलाड़ी के खिलाफ पहला सेट महज 23 मिनट में अपने नाम किया। स्वियातेक ने मैच की शुरुआत से ही अपनी पकड़ बनाए रखी और पहले सेट में सभी छह गेम अपने नाम किए। दूसरे सेट में भी स्वियातेक ने 5-0 की बढ़त बनाई, लेकिन छठा गेम बुक्सा ने जीता। यह पूरे मैच का एकमात्र गेम रहा, जिसे स्पेनिश खिलाड़ी अपने नाम कर पाईं। हालांकि स्वियातेक ने अगला गेम जीतकर यह सेट और मैच जीत लिया।

यह भी पढ़ें- India Open Badminton: लक्ष्‍य सेन और साइना नेहवाल ने झेली शिकस्‍त, भारत की चुनौती समाप्‍त

यह भी पढ़ें- India Open 2023: अपने खिताब को बचाए रखने की हर संभव कोशिश करूंगा- लक्ष्य सेन