Rafael Nadal ने टेनिस को कहा अलविदा, फेयरवेल मैच के बाद छुपा नहीं पाए अपने आंसू; तेजी से वायरल हो रहा VIDEO
टेनिस के लीजेंड राफेल नडाल ने अपने करियर का आखिरी मैच नीदरलैंड्स के खिलाफ खेला जिसमें स्पेन को 1-2 से हार का सामना करना पड़ा। मंगलवार को डेविस कप क्वार्टर फाइनल मैच खेला गया जिसमें उन्हें सीधे सेटों में 6-4 6-4 से हार झेलनी पड़ी। इस तरह उनके नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज हुआ। वह इतिहास के पहले खिलाड़ी बने जिन्होंने अपने करियर का पहला और अपना आखिरी मैच गंवाया।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। टेनिस के एक युग का अंत हो गया है। 19 नवंबर 2024 को डेविस कप फाइनल मैच में मिली हार के बाद टेनिस के दिग्गज राफेल नडाल ने टेनिस से संन्यास ले लिया। 22 बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन ने अपने संन्यास की घोषणा पहले ही कर दी थी।
उन्होंने कहा था कि वह मालागा में डेविस कप फाइनल के बाद टेनिस को अलविदा कह देंगे, लेकिन उनकी तरह हर किसी को आस थी कि उनकी विदाई जीत के साथ होगी। दुर्भाग्यपूर्ण से उन्हें अपने आखिरी मैच में हार का सामना करना पड़ा।
क्वार्टर फाइनल में नीजरलैंड्स से मिली हार के बाद डेविस कप में स्पेन के सफर का अंत हुआ और टेनिस के महान राफेल के करियर का भी अंत हुआ।
Rafael Nadal अपने फेयरवेल मैच के बाद हुए भावुक
दरअसल, टेनिस के लीजेंड राफेल नडाल ने अपने करियर का आखिरी मैच नीदरलैंड्स के खिलाफ खेला, जिसमें स्पेन को 1-2 से हार का सामना करना पड़ा। मंगलवार को डेविस कप क्वार्टर फाइनल मैच खेला गया, जिसमें उन्हें सीधे सेटों में 6-4, 6-4 से हार झेलनी पड़ी। इस तरह उनके नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज हुआ। वह इतिहास के पहले खिलाड़ी बने, जिन्होंने अपने करियर का पहला और अपना आखिरी मैच गंवाया।
यह भी पढ़ें: Rafael Nadal Retirement: 22 बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन राफेल नडाल ने किया संन्यास का एलान, बताया कब खेलेंगे आखिरी मैच डेविस कप 2024 में आखिरी मैच खेलने के साथ ही राफेल नडाल भावुक हुए। उन्हें आखिरी मैच में सपोर्ट करने उनका परिवार भी पहुंचा। जहां उस लम्हों को महसूस कर राफेल की आंखें मन हो गई। उन्होंने उस पल को भावुक कर देने वाला बताया। नडाला ने संन्यास लेते हुए कहा कि वो चाहते हैं कि दुनिया उन्हें एक अच्छे इंसान के तौर पर याद रखे, जो बच्चे उन्हें फॉलो करें वो उनसे भी बड़े सपने देखें। जीवन में उनसे भी ज्यादा कुछ हासिल करें।
टेनिस में 22 ग्रैंडस्लैम चैंपियन रहे नडाल
इसमें कोई शक नहीं कि नडाल ने टेनिस में एक अलग पहचान बनाई। उनके नाम कई ऐतिहासिक रिकॉर्ड दर्ज हैं। राफेल ने 22 ग्रैंडस्लेम जीते और ऐसा करने वाले वह दूसरे टेनिस स्टार है। बता दें कि राफेल नडाल ने अपने 22 ग्रैंडस्लैम में उन्होंने सबसे ज्यादा 14 बार फ्रेंच ओपन का खिताब हासिल किए है।नडाल ने इसके अलावा अपने करियर में कुल 1080 सिंगल्स जीते हैं और 209 हफ्तों तक लगातार वह वर्ल्ड नंबर 1 रहे। उनके नाम 92 सिंगल्स टाइटल्स हैं, जिनमें 63 सिंगल्स टाइटल्स सिर्फ क्ले कोर्ट पर जीते। नडाल सिंगल में करियर गोल्डन स्लैम पूरा करने वाले केवल तीन मेंस में से एक हैं। उन्होंने साल 2010 में मेंस सिंगल करियर ग्रैंड स्लैम जीता था। ऐसा करने वाले वे ओपन एरा में सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बने थे।Rafa forever ❤️💛#DavisCup #Rafa #GraciasRafa pic.twitter.com/mX6OL2omzS
— Davis Cup (@DavisCup) November 19, 2024