Move to Jagran APP

इस साल ब्रिसबेन टूर्नामेंट हिस्सा नहीं लेंगे राफेल नडाल

नडाल ने गुरुवार को कहा, 'मुझे यह घोषणा करते हुए दुख है कि मैं इस साल ब्रिसबेन टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं ले पाऊंगा।

By Ravindra Pratap SingEdited By: Updated: Fri, 29 Dec 2017 01:56 PM (IST)
Hero Image
इस साल ब्रिसबेन टूर्नामेंट हिस्सा नहीं लेंगे राफेल नडाल

ब्रिसबेन, एएफपी। विश्व के नंबर एक स्टार खिलाड़ी राफेल नडाल घुटने की चोट के कारण ब्रिसबेन इंटरनेशल टेनिस टूर्नामेंट से हट गए, लेकिन वह अगले महीने ऑस्ट्रेलिया ओपन में खेलना चाहते हैं। लंदन में विश्व टूर फाइनल्स में डेविड गोफिन के खिलाफ शिकस्त के बाद से कोर्ट से दूर नडाल को इस सप्ताह ब्रिसबेन में अपने सत्र की शुरुआत करनी थी, लेकिन अब उन्होंने कहा कि वह नहीं खेलेंगे।

नडाल ने गुरुवार को कहा, 'मुझे यह घोषणा करते हुए दुख है कि मैं इस साल ब्रिसबेन टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं ले पाऊंगा। मैं खेलना चाहता था, लेकिन पिछले साल लंबे सत्र और देर से तैयारी शुरू करने के बाद मैं अब भी तैयार नहीं हूं।' ब्रिसबेन टूर्नामेंट 31 जनवरी से शुरू हो रहा जो सात जनवरी 2018 तक चलेगा।

हालांकि वह अब भी 15 जनवरी से मेलबर्न में शुरू होने वाले साल के पहले ग्रैंडस्लैम में खेलने की योजना बना रहे हैं। उन्होंने कहा, 'मैं अपने ऑस्ट्रेलियाई प्रशंसकों को देखूंगा जब मैं चार जनवरी को साल के पहले ग्रैंडस्लैम में हिस्सा लेने के लिए पहुंच जाऊंगा और इस टूर्नामेंट के लिए अपनी तैयारी शुरू करूंगा।'

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

अन्य खेलों की खबरों के लिए यहां क्लिक करें