Rohan Bopanna ने Australian Open 2024 के सेमीफाइनल की एंट्री, 43 की उम्र में बने दुनिया के नंबर-1 डबल्स टेनिस खिलाड़ी
रोहन बोपन्ना ने 43 वर्ष की उम्र में अपने करियर की बेहतरीन विश्व नंबर 1 रैंकिंग हासिल की। टेनिस के इतिहास में रोहन विश्व नंबर 1 रैंकिंग हासिल करने वाले सबसे उम्रदराज पुरुष टेनिस खिलाड़ी बन गए। मार्च में बोपन्ना 44 साल के हो जाने वाले हैं। अगर वह ग्रैंड स्लैम पुरुष डबल्स जीतने में कामयाब होते हैं तो वह यह कारनामा वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन जाएंगे।
By Geetika SharmaEdited By: Geetika SharmaUpdated: Wed, 24 Jan 2024 11:40 AM (IST)
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Rohan Bopanna becomes world's oldest player to reach at top in ATP men's doubles ranking: भारतीय टेनिस स्टार रोहन बोपन्ना ने बुधवार 24 जनवरी को 43 वर्ष की उम्र में अपने करियर की बेहतरीन विश्व नंबर 1 रैंकिंग हासिल की।
ऑस्ट्रेलियन ओपन के सेमीफाइनल में किया प्रवेश
बोपन्ना ने ऑस्ट्रेलियन ओपन 2024 Australian Open 2024 में अपने साथी मैथ्यू एबडेन के साथ मेंस डबल्स के सेमीफाइनल में पहुंचकर यह उपलब्धि हासिल की। टेनिस के इतिहास में रोहन विश्व नंबर 1 रैंकिंग हासिल करने वाले सबसे उम्रदराज पुरुष टेनिस खिलाड़ी बन गए। रोहन अपना पहला ऑस्ट्रेलियन ओपन खिताब जीतने के एक कदम और करीब पहुंच गए है।
महेश भूपति ने किया पोस्ट
इस बीच पूर्व भारतीय टेनिस खिलाड़ी महेश भूपति Rohan Bopanna ने एक्स पर पोस्ट किया। भूपति ने कहा कि "20 साल के बाद आज रोहन बोपन्ना का विश्व नंबर 1 पर पहुंचना, मेरी अनुसार भारतीय खेल की सबसे महान कहानियों में से एक है। दूसरी ओर बोपन्ना ने अपनी इस उपलब्धि पर ऑन-कोर्ट इंटरव्यू में करियर की बेहतरीन रैंकिग पर बात की।ये भी पढ़ें: Asian Games 2023: टेबल टेनिस में Rohan और Rutuja की जोड़ी ने मचाया धमाल, चीनी ताइपे को पछाड़ जीता गोल्ड मेडल
रोहन ने हासिल किया करियर का सर्वश्रेष्ठ मुकाम
रोहन ने कहा कि 2013 में मैंने अपने करियर का सबसे ऊंचा स्तर हासिल किया था जब उन्हें पुरुष डबल्स सर्किट में नंबर 3 खिलाड़ी का दर्जा दिया गया था। बोपन्ना ने कहा कि 11 साल बाद पुरुष डबल्स प्रतियोगिता में नंबर 1 बनना काफी खास है।क्या बोले बोपन्ना
बोपन्ना ने कहा कि "मैं अपनी टीम को धन्यवाद देना चाहता हूं, जो यहां हैं। वे निश्चित रूप से कुछ कठिन पलों से गुजरे हैं। मेरे करियर का उच्चतम स्तर 2013 में था और आप जानते हैं आपको आगे बढ़ते रहना है, आप क्या कह सकते हैं? कभी भी पीछे न हटें, इसलिए उन सभी को धन्यवाद।