Move to Jagran APP

Sachin Tendulkar ने की Carlos Alcaraz की Roger Federer से तुलना, बोले- अगले 10 साल रहेगी इस खिलाड़ी पर नजर

Sachin Tendulkar Carlos Alcaraz भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने विंबलडन 2023 के चैंपियन कार्लोस अल्कारेज की तुलना रोजर फेडरर से की है। अल्कारेज ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए फाइनल मुकाबले में सात बार के चैंपियन नोवाक जोकोविच को हार का स्वाद चखाया। पांच सेट तक मुकाबले में अल्कारेज 1-6 7-6 6-1 3-6 6-4 से बाजी मारने में सफल रहे।

By Shubham MishraEdited By: Shubham MishraUpdated: Mon, 17 Jul 2023 02:45 PM (IST)
Hero Image
Sachin Tendulkar Carlos Alcaraz- Pic Credit- Twitter
नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। विंबलडन 2023 के फाइनल मुकाबले में नोवाक जोकोविच को हराने वाले कार्लोस अल्कारेज की तारीफ हर तरफ हो रही है। टेनिस जगत के साथ-साथ कई पूर्व और मौजूदा क्रिकेटर्स ने भी 20 साल के स्पेनिश खिलाड़ी की काबिलियत को सलाम ठोका है। इस लिस्ट में सचिन तेंदुलकर का नाम भी शुमार है। सचिन ने अल्कारेज की तुलना रोजर फेडरर से कर डाली है।

सचिन ने की फेडरर से तुलना

सचिन तेंदुलकर ने कार्लोस अल्कारेज के विंबलडन 2023 का खिताब जीतने के बाद ट्वीट करते हुए युवा खिलाड़ी की जमकर तारीफ की। उन्होंने लिखा, "क्या कमाल का फाइनल देखने को मिला। दोनों ही खिलाड़ियों की तरफ से लाजवाब प्रदर्शन। हम टेनिस के आने वाले सुपरस्टार को उभरता हुआ देख रहे हैं। मैं अगले 10 से 12 साल कार्लोस को फॉलो करने वाला हूं, जैसे मैंने रोजर फेडरर को किया था।"

पांच सेट तक चला फाइनल मैच

नोवाक जोकोविच और कार्लोस अल्कारेज के बीच विंबलडन का फाइनल मुकाबला पांच सेट तक चला। हालांकि, आखिर में बाजी अल्कारेज के हाथ ही लगी। उन्होंने 1-6, 7-6, 6-1, 3-6, 6-4 से जोकोविच को मात देते हुए पहली बार विंबलडन के खिताब को अपने नाम किया। कार्लोस अल्कारेज विंबलडन का खिताब जीतने वाले तीसरे सबसे युवा खिलाड़ी भी बने हैं।

20 साल की उम्र में अल्कारेज यूएस ओपन और विंबलडन का खिताब जीतने वाले सबसे यंग प्लेयर बने हैं। स्पेनिश खिलाड़ी ने फाइनल मैच में अपने से उम्र में 16 साल बड़े जोकोविच को कड़ी टक्कर दी और सात बार के चैंपियन को धूल चटाई। कार्लोज अल्कारेज साल 2002 के बाद नोवाक जोकोविच, रोजर फेडरर, राफेल नडाल और एंडी मरे की लिस्ट के अलावा विंबलडन का खिताब जीतने वाले पहले खिलाड़ी बने हैं। बीते 20 सालों में इन चार खिलाड़ियों का इस टूर्नामेंट में राज रहा था, जिसको अल्कारेज ने खत्म कर डाला है।