Australian Open : सानिया मिर्जा और अन्ना दानीलिना की जोड़ी महिला युगल के दूसरे दौर में बाहर
भारतीय स्टार अपना आखिरी ग्रैंड स्लैम खेल रही हैं और मिश्रित युगल में हमवतन रोहन बोपन्ना के साथ मौजूद हैं। सानिया और बोपन्ना ने शुक्रवार को वाइल्डकार्ड ऑस्ट्रेलियाई जोड़ी जैमी फोर्लिस और ल्यूक सेविले को एक घंटे 14 मिनट में 7-5 6-3 से हराकर दूसरे दौर में जगह बनायी थी।
By Jagran NewsEdited By: Umesh KumarUpdated: Sun, 22 Jan 2023 03:51 PM (IST)
नई दिल्ली, आईएएनएस। भारत की सानिया मिर्जा और उनकी कजाख जोड़ीदार अन्ना दानीलिना का ऑस्ट्रेलियन ओपन में अभियान रविवार को महिला युगल में दूसरे दौर की हार के साथ समाप्त हो गया। सानिया और दानीलिना को एलिसन वान युतवान्क और अनहेलिना कलिनीना की यूक्रेन-बेल्जियन जोड़ी के हाथों 4-6, 6-4, 2-6 से हार का सामना करना पड़ा।
बता दें कि भारतीय स्टार अपना आखिरी ग्रैंड स्लैम खेल रही हैं और मिश्रित युगल में हमवतन रोहन बोपन्ना के साथ मौजूद हैं। सानिया और बोपन्ना ने शुक्रवार को वाइल्डकार्ड ऑस्ट्रेलियाई जोड़ी जैमी फोर्लिस और ल्यूक सेविले को एक घंटे 14 मिनट में 7-5, 6-3 से हराकर दूसरे दौर में जगह बनायी थी।
आखिरी ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट खेल रही सानिया मिर्जा
छह बार की ग्रैंड स्लैम चैंपियन सानिया ने इस महीने के शुरुआत में कहा था कि वह 19 फरवरी से शुरू होने वाली दुबई टेनिस चैंपियनशिप के बाद प्रोफेशनल टेनिस से संन्यास ले लेंगी। वहीं, एक अन्य मैच में जीवन नेदुनचेझियन और एन श्रीराम बालाजी को पुरुष युगल के दूसरे दौर में हार का सामना करना पड़ा। उन्हें फ्रांस के जेरेमी चार्डी और फेब्रिस मार्टिन से 4-6, 4-6 से हार का सामना करना पड़ा।रिबाकिना ने नंबर एक स्वीयाटेक को बाहर किया
वहीं, विश्व की नंबर एक खिलाड़ी पोलैंड की ईगा स्वीयाटेक को मौजूदा विम्बलडन चैंपियन एलेना रिबाकिना से लगातार सेटों में हारकर वर्ष के पहले ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन से बाहर हो जाना पड़ा। 23 वर्षीय ओस्तापेंको ने 2022 की विजेता स्वीयाटेक को 6-4 6-4 से शिकस्त दी। रिबाकिना ने अपना छठा एस लगाते हुए पहली बार ऑस्ट्रेलियन ओपन के क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया।
यह भी पढ़ें- इंडिया ओपन में खिलाड़ियों के प्रदर्शन से निराश पुलेला गोपीचंद, कहा- कमजोरियों पर काम करने की जरुरत