Move to Jagran APP

Australian Open: सानिया मिर्जा और रोहन बोपन्‍ना की जोड़ी ने किया शानदार प्रदर्शन, फाइनल में किया प्रवेश

Australian Open भारत की सानिया मिर्जा और रोहन बोपन्‍ना का फाइनल में सामना ऑस्‍ट्रेलियाई जोड़ी ओलिविया गाडेकी व मार्क पोलमांस और ब्राजीलियाई जोड़ी लुइसा स्‍टेफनी व राफेल मातोस के विजेता से होगा। मिर्जा अपना आखिरी ग्रैंड स्‍लैम टूर्नामेंट खेल रही हैं।

By Jagran NewsEdited By: Abhishek NigamUpdated: Wed, 25 Jan 2023 06:05 PM (IST)
Hero Image
सानिया मिर्जा और रोहन बोपन्‍ना ने ऑस्‍ट्रेलियन ओपन के फाइनल में प्रवेश किया
नई दिल्‍ली, स्‍पोर्ट्स डेस्‍क। भारत की स्‍टार टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा और उनके जोड़ीदार रोहन बोपन्‍ना ने ऑस्‍ट्रेलियन ओपन के मिक्‍स्‍ड डबल्‍स के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। भारतीय जोड़ी ने बुधवार को तीसरे वरीय अमेरिकी-ब्रिटीश जोड़ी डेसीरे क्रॉजिक व निएल स्‍कप्‍सी को सेमीफाइनल में मात दी।

सानिया और बोपन्‍ना ने दो बार के विंबलडन चैंपियन जोड़ी डेसीरे-स्‍कप्‍सी को 7-6 (5), 6-7 (5), 10-6 से मात देकर बड़ा उलटफेर करते हुए फाइनल में प्रवेश किया। अब भारतीय जोड़ी का फाइनल में सामना ऑस्‍ट्रेलियाई जोड़ी ओलिविया गाडेकी व मार्क पोलमांस और ब्राजीलियाई जोड़ी लुइसा स्‍टेफनी व राफेल मातोस के विजेता से होगा।

मेलबर्न पार्क के मार्गरेट कोर्ट एरीना में खेलते हुए सानिया मिर्जा-रोहन बोपन्‍ना का मुकाबला डेसीरे-स्‍कप्‍सी से कड़ी टक्‍कर का हुआ। दोनों ही जोड़‍ियों ने पहले सेट में एक भी सर्व नहीं गंवाई। मिर्जा-बोपन्‍ना ने टाई ब्रेकर में 7-5 से विरोधी टीम को मात देकर पहला सेट जीतकर बढ़त बनाई।

दूसरे सेट में भारतीय जोड़ी ने शुरुआती बढ़त बनाई जब पहले ही गेम में स्‍कप्‍सी की सर्विस ब्रेक की। ब्रिटीश-अमेरिकी जोड़ी ने बोपन्‍ना-सानिया की छठी और आठवी सर्विस ब्रेक करके मुकाबला 1-1 से बराबर दिया। भारतीय जोड़ी ने अपने अनुभव का उपयोग करके सुनिश्चित किया कि अपने दम पर तीन ब्रेक प्‍वाइंट्स हासिल किए। सानिया 12वें गेम में सर्विस कर रही थीं। तब भारतीय जोड़ी के पास मैच प्‍वाइंट हासिल करने का मौका था, लेकिन विरोधी टीम ने दमदार वापसी करके दूसरे सेट को टाई ब्रेकर पर पहुंचा दिया।

यहां से क्रॉजिक-स्‍कप्‍सी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मुकाबला सुपर टाई-ब्रेकर में डाल दिया। भारतीय जोड़ी ने दूसरे सेट की निराशा को पीछे छोड़ते हुए सुपर टाई ब्रेकर 10-6 से अपने नाम किया। यह पांच साल में पहला मौका है जब ग्रैंड स्‍लैम फाइनल में भारत के खिलाड़ी प्रतिनिधित्‍व करेंगे। बोपन्‍ना ने हंगरी की टिमिया बाबोस के साथ 2018 ऑस्‍ट्रेलिन ओपन के मिक्‍स्‍ड डबल्‍स फाइनल में जगह बनाई थी, लेकिन तब उसे शिकस्‍त झेलनी पड़ी थी।

सानिया मिर्जा अपना आखिरी प्रमुख टूर्नामेंट खेल रही हैं। छह बार की ग्रैंड स्‍लैम चैंपियन सानिया ने इस महीने की शुरुआत में घोषणा की थी कि वो 19 फरवरी से शुरू हो रहे दुबई टेनिस चैंपियनशिप्‍स के बाद पेशेवर टेनिस से संन्‍यास ले लेंगी। सानिया ने छह प्रमुख खिताब डबल्‍स में जीते हैं। इसमें से तीन महिला डबल्‍स और तीन मिक्‍स्‍ड डबल्‍स खिताब शामिल हैं। सानिया मिर्जा ने 2009 में ऑस्‍ट्रेलियन ओपन खिताब जीता था, तब मिक्‍स्‍ड डबल्‍स श्रेणी में वो जीती थीं और उनके जोड़ीदार महेश भूपति थे।

यह भी पढ़ें: Australian Open : बोपन्ना-मिर्जा ऑस्ट्रेलियन ओपन मिश्रित युगल सेमीफाइनल में पहुंचे

यह भी पढ़ें: Australian Open : सानिया मिर्जा और अन्ना दानीलिना की जोड़ी महिला युगल के दूसरे दौर में बाहर