Sania Mirza ने पेशेवर टेनिस से संन्यास की कर दी पुष्टि, अगले महीने खेलेंगी अपना आखिरी टूर्नामेंट
भारत की स्टार टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा ने पिछले सीजन के अंत में संन्यास लेने का विचार किया था लेकिन कोहनी की चोट ने उन्हें यूएस ओपन से बाहर किया और अगस्त में उनका 2022 सीजन खत्म करने पर मजबूर किया।
By Jagran NewsEdited By: Abhishek NigamUpdated: Sat, 07 Jan 2023 09:12 AM (IST)
नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। भारत की स्टार महिला टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा ने पेशेवर टेनिस से संन्यास की पुष्टि कर दी है। पूर्व नंबर-1 डबल्स सानिया मिर्जा ने कहा कि अगले महीने दुबई टेनिस चैंपियनशिप्स उनका आखिरी पेशेवर टूर्नामेंट होगा, जिसकी शुरुआत 19 फरवरी से होगी।
36 साल की सानिया ने पिछले सीजन के अंत में संन्यास लेने का मन बनाया था। मगर कोहनी की चोट के कारण वो यूएस ओपन से बाहर हुईं और उनका 2022 सीजन मजबूरन अगस्त में खत्म हो गया। छह बार की मेजर चैंपियन (डबल्स और मिक्स्ड डबल्स में तीन-तीन) मिर्जा इस साल ऑस्ट्रेलियन ओपन में कजाख्सतान की ऐना डानिलिना के साथ शिरकत करेंगी।
भारतीय टेनिस स्टार करीब एक दशक से ज्यादा समय से दुबई में रह रही हैं। वो अमीरात में अपने खेल को अलविदा कहना चाहती हैं, जहां उनकी गजब की फैन फॉलोइंग हैं। मिर्जा को पिंडली में चोट है और उन्हें उम्मीद है कि इससे वो मैच खेलने से नहीं रुकेंगी। सानिया ने डब्ल्यूटीएटेनिसडॉटकॉम से बातचीत में कहा, 'मैं डब्ल्यूटीए फाइनल्स के बाद रुकने वाली थी क्योंकि हम डब्ल्यूटीए फाइनल्स में पहुंचने वाले थे। मगर यूएस ओपन से पहले मेरी दाएं कोहनी में चोट लगी और इसलिए मुझे सभी टूर्नामेंट्स से अपना नाम वापस लेना पड़ा।'
सानिया ने आगे कहा, 'मैं वो इंसान हूं, जो अपनी शर्तों पर चीजें करना पसंद करती हूं। इसलिए मैं चोट के कारण बाहर नहीं होना चाहती हूं। तो मैंने ट्रेनिंग की। योजना है कि दुबई में संन्यास लूं। मैं 36 साल की हूं और मेरा शरीर जवाब दे रहा है। मेरे अंदर इसे भावुकता के साथ बढ़ाने की क्षमता नहीं बची है।'यह भी पढ़ें: Sania Mirza और शोएब मलिक की तलाक की खबरों के बीच द मिर्जा मलिक शो की घोषणा, पढ़ें पूरी खबर