Move to Jagran APP

Sumit Nagal ने तीन साल बाद ग्रैंड स्लैम मेन ड्रॉ में की वापसी, Alex Molcan को आखिरी राउंड में चटाई धूल

ऑस्ट्रेलियन ओपन 2024 के लिए क्वालीफायर का आगाज हो चुका है। भारत के सुमित नागल ने पुरुष सिंग्ल के मेन ड्रॉ में अपनी जगह बना ली है। नागल ने तीन साल बाद ग्रैंड स्लैम के मेन ड्रॉ में वापसी की है। नागल ने आखिरी बार ऑस्ट्रेलियन ओपन 2021 में अपना मेन ड्रॉ खेला था। नागल ने अपने प्रदर्शन पर खुशी जाहीर की है।

By Jagran News Edited By: Geetika SharmaUpdated: Fri, 12 Jan 2024 04:34 PM (IST)
Hero Image
सुमित नागल ने पुरुष सिंग्ल के मेन ड्रॉ में अपनी जगह बना ली है। फोटो- एक्स
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Sumit Nagal entered in Grand slam: ऑस्ट्रेलियन ओपन 2024 के लिए क्वालीफायर का आगाज हो चुका है। भारत के सुमित नागल ने पुरुष सिंग्ल के मेन ड्रॉ में अपनी जगह बना ली है।26 वर्षीय खिलाड़ी ने क्वालीफायर के आखिरी दौर में स्लोवाकिया के एलेक्स मोल्कन को 6-4, 6-4 से हराया।

नागल ने मेन ड्रॉ में की वापसी

नागल ने दो घंटे और तीन मिनट में पूरा मैच खत्म किया। नागल ने तीन साल बाद ग्रैंड स्लैम Grand Slam के मेन ड्रॉ में वापसी की है। नागल ने आखिरी बार ऑस्ट्रेलियन ओपन 2021 में अपना मेन ड्रॉ खेला था। इस दौरान वह लिथुआनिया के रिकार्डस बेरांकिस से 2-6, 5-7, 3-6 से हार गए थे।

डबल फॉल्ट से बाल बाल बचे

दूसरे सेट में 4-3 के स्कोर पर नागल ने ब्रेक लिया और 5-3 से अहम बढ़त हासिल कर ली। ऐसे में लगा कि मोल्कन एक और प्वाइंट में अपने लिए हासिल कर लेंगे, लेकिन नागल ने डबल फॉल्ट कर दिया। इस दौरान नागल ने मेडिकल टाइमआउट लिया। उन्हें अपनी फिटनेस में कुछ परेशानी लग रही थी, लेकिन उन्होंने इसे अपने कोर्ट में हावी नहीं होने दिया।

ये भी पढ़ें: विंबलडन के बाद पहले मैच में Alcaraz ने बेन शेल्टन को हराया, Andy Murray ने मैक्स पुर्सेल पर हासिल की जीत

भारतीय टेनिस संघ ने नहीं दी एंट्री

इससे पहले अखिल भारतीय टेनिस संघ (एआईटीए)  All India Tennis Association ने डेविस कप से हटने के बाद नागल को ऑस्ट्रेलियन ओपन 2024 के लिए वाइल्ड कार्ड एंट्री नही दी थी। ऐसे में नागल को मेन ड्रॉ में जगह बनाने के लिए क्वालीफायर में जगह लेनी पड़ी।

क्या बोले नागल

नागल ने ऑन-कोर्ट पर बात करते हुए कहा कि "सच कहूं तो, मुझे नहीं पता कि क्या कहूं। शायद 6 मैच प्वाइंट बचाना, उन्हें कन्वर्ट नहीं कर पाना और डबल फॉल्ट से बचने के बारे में शिकायत नहीं करूंगा। मैं इसमें सफल होकर बहुत खुश हूं और उन सभी को धन्यवाद देता हूं जिन्होंने मेरा समर्थन किया। 

ये भी पढ़ें: नेशनल बैंक ओपन से बाहर हुए Carlos Alcaraz, टॉमी और एलेक्स ने सेमीफाइनल में ली एंट्री