US Open 2024: Jannik Sinner के सिर सजा यूएस ओपन 2024 का ताज, फाइनल में टेलर फ्रिट्ज को रौंदकर रचा इतिहास
Jannik Sinner दुनिया के नंबर-1 टेनिस खिलाड़ी जैनिक सिनर यूएस ओपन 2024 का खिताब जीत लिया है। इटैलियन स्टार ने अमेरिका के टेलर फ्रिट्ज को यूएस ओपन 2024 को फाइनल में 6-3 6-4 7-5 से मात दी। वह ये खिताब जीतने वाले इटली के पहले खिलाड़ी बन गए हैं। इससे पहले उन्होंने इसी साल ऑस्ट्रेलिया ओपन का खिताब भी जीता था। इस तरह उन्होंने इस साल दो ग्रैंड स्लैम जीते।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। जैनिक सिनर ने बेसलाइन पावर का शानदार प्रदर्शन करते हुए अमेरिकी टेलर फ्रिट्ज को फाइनल में 6-3, 6-4, 7-5 से हराकर यूएस ओपन 2024 का खिताब जीत लिया है।
सिनर ने खिताब जीतने के बाद खुशी से अपने हाथ ऊपर उठाए और उन्हें देखकर स्टेडियम में बैठे फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। दुनिया के नंबर 1 टेनिस खिलाड़ी जैनिक ने यूएस ओपन 2024 का खिताब जीतकर इतिहास रचा। वह इटली के ऐसे पहले खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने यूएस ओपन मेंस सिंगल्स टाइटल जीता है।
Jannik Sinner Tennis: जैनिक सिनर ने जीता US Open 2024 का खिताब
वर्ल्ड नंबर 1 जैनिक सिनर यूएस ओपन पुरुष सिंगल्स खिताब जीतने वाले पहले इटली प्लेयर बन गए हैं। रविवार यानी 8 सितंबर को 23 साल के सिनर ने आर्थर ऐश स्टेडियम में अमेरिकी टेलर फ्रिट्ज को 6-3, 6-4, 7-5 से हराया।सिनर फ्लशिंग मीडोज में खिताब जीतने वाले दूसरे इटली प्लेयर बन गए हैं। इससे पहले 2015 में फ्लाविया पेननेट्टा ने महिलाओं के फाइनल में रोबर्टा विंची को सीधे सेट्स में हराया था।
सिनर ने US Open 2024 के फाइनल में टेलर फ्रिट्ज को दी मात
सिनर को यूएस ओपन 2024 के फाइनल में टेलर फ्रिट्ज को हराने में दो घंटे 16 मिनट लगे। टेलर अपना पहला ग्रैंड स्लैम फाइनल मैच खेल रहे थे, जिसमें उनके हाथ निराशा लगी।यह भी पढ़ें: Paris Paralympics 2024: गूगल ने खास अंदाज में सेलिब्रेट किया पैरालंपिक, व्हीलचेयर टेनिस का Doodle बनाया; जानें इसके बारे में
फ्रिट्ज ने मैच से पहले 2022 यूएस ओपन के फाइनलिस्ट कैस्पर रूड और वर्ल्ड नंबर 4 अलेक्जांडर ज्वेरेव जैसे खिलाड़ियों को हराया था, लेकिन शीर्ष रैंकिंग वाले सिनर के खिलाफ वह ज्यादातर समय असमज नजर आए। बता दें कि फ्रिट्ज 2003 में एंडी रोडिक के बाद यूएस ओपन जीतने वाले पहले अमेरिकी खिलाड़ी बनना चाहते थे, लेकिन उनका सपना अधूरा रहा।
Jannik Sinner ने एक ही साल में जीता दूसरा ग्रैंड स्लैम
जैनिक सिनर यूएस ओपन 2024 का खिताब जीतने के बाद एक ही साल में दो ग्रैंड स्लैम जीतने वाले टेनिस प्लेयर बने। इस साल जैनिक ने ऑस्ट्रेलियन ओपन भी जीता था। उन्होंने इस साल 55 मुकाबले और 6 खिताब जीते हैं।Andre Agassi presents Jannik Sinner with his first US Open trophy! 🏆 pic.twitter.com/YGpyScXcbq
— US Open Tennis (@usopen) September 8, 2024