यूएस ओपन में इतिहास रचने उतरेंगे जोकोविक, गफ पर भी होगी नजर
सर्बियाई दिग्गज नोवाक जोकोविक पहले ही मेंस सिंगल्स में सर्वाधिक ग्रैंडस्लैम जीतने वाले खिलाड़ी बन चुके हैं। अमेरिका में अगर वह अपने खिताब की रक्षा करने में सफल होते हैं तो वह टेनिस के ओपन युग इतिहास में सर्वाधिक 25 ग्रैंडस्लैम खिताब जीतने वाले पहले खिलाड़ी बन जाएंगे। अभी वह दिग्गज महिला टेनिस खिलाड़ी रहीं मार्गरेट कोर्ट के साथ संयुक्त रूप से 24 ग्रैंडस्लैम जीते हैं।
जागरण न्यूज नेटवर्क, नई दिल्ली। मेंस टेनिस के सबसे सफल खिलाड़ी सर्बिया के दिग्गज नोवाक जोकोविक सर्वाधिक खिताब जीतने से केवल एक ग्रैंडस्लैम दूर हैं। गत यूएस ओपन चैंपियन सोमवार से शुरू हो रहे वर्ष के अंतिम ग्रैंडस्लैम में एक बार फिर प्रबल दावेदार होंगे। वहीं, महिलाओं में भी गत चैंपियन अमेरिकी युवा खिलाड़ी कोको गफ पर सबकी नजरें टिकी होंगी, जिन्होंने 1999 में सेरेना विलियम्स के बाद पहली बार यह कारनामा किया था।
कोर्ट से आगे निकल सकते हैं नोवाक
सर्बियाई दिग्गज नोवाक जोकोविक पहले ही मेंस सिंगल्स में सर्वाधिक ग्रैंडस्लैम जीतने वाले खिलाड़ी बन चुके हैं। अमेरिका में अगर वह अपने खिताब की रक्षा करने में सफल होते हैं तो वह टेनिस के ओपन युग इतिहास में सर्वाधिक 25 ग्रैंडस्लैम खिताब जीतने वाले पहले खिलाड़ी बन जाएंगे। अभी वह दिग्गज महिला टेनिस खिलाड़ी रहीं मार्गरेट कोर्ट के साथ संयुक्त रूप से 24 ग्रैंडस्लैम जीते हैं।
पुरुषों में ये हैं प्रबल दावेदार
नोवाक जोकोविक
गत चैंपियन नोवाक जोकोविक ने हाल ही में पेरिस ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतकर शीर्ष फार्म प्राप्त कर ली है। वहीं, 2017 से अब तक ऐसा कोई भी वर्ष नहीं रहा जब इस दिग्गज खिलाड़ी ने कोई ग्रैंडस्लैम नहीं जीता हो। इस वर्ष चोट के कारण वह शुरुआत में जूझते दिखे, परंतु वह यूएस ओपन में जीत के साथ अपने रिकार्ड को कायम रखना का पूरा प्रयास करेंगे। इससे पहले वह लंदन में विंबलडन के फाइनल में भी पहुंचे थे, परंतु तब अलकराज ने उन्हें हरा दिया था।कार्लोस अलकराज
स्पेनिश युवा खिलाड़ी इस वर्ष शानदार फार्म में हैं। वह तीन में से दो ग्रैंडस्लैम जीत चुके हैं और न्यूयार्क में तीसरे ग्रैंडस्लैम पर नजरें लगा रखी है। 21 वर्षीय खिलाड़ी कोर्ट पर अपनी फुर्ती और दमदार ग्राउंडस्ट्रोक से सभी को परेशान कर सकते हैं। इस वर्ष का शानदार अंत तीसरा ग्रैंडस्लैम जीतकर करने के लिए वह अपना पूरा जोर लगाएंगे।
जानिक सिनर
इटली के स्टार टेनिस खिलाड़ी जानिक सिनर ने वर्ष का पहला ग्रैंडस्लैम जीतकर अपनी काबिलियत दर्शा दी थी, अब वह वर्ष का अंत भी इसी अंदाज में करना चाहेंगे। हालांकि, उनके लिए यह रास्ता आसान नहीं होगा क्योंकि जोकोविक और अलकराज उनके और खिताब के बीच दीवार बनकर खड़े होंगे।महिलाओं में इन पर होंगी नजरें:-
कोको गफ
अमेरिका की युवा गत चैंपियन ने पिछले वर्ष अपनी क्षमता से सबको चौंका दिया था। इस बार भी न्यूयार्क में वह प्रबल दावेदार के रूप में उतरेंगी। उनका आक्रामक खेल और गति यूएस ओपन के हार्ड कोर्ट पर उन्हें दावेदारों में सबसे आगे करता है। इस बार अपने खिताब की रक्षा करने में अगर वह सफल होती हैं तो वह अपनी पहचान एक उभरते हुए स्टार महिला खिलाड़ी के रूप में बनाने में सफल होंगी।