Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Wimbledon 2022: जोकोविक ने जीता विंबलडन 2022 का टाइटल, 21वां ग्रैंडस्लैम खिताब अपने नाम किया

Wimbledon 2022 जोकोविक ने निक किर्गियोस को फाइनल में हराकर विंबलडन 2022 का खिताब अपने नाम किया। ये उनके करियर का 21वां ग्रैंड स्लैम खिताब भी रहा और उन्होंने रोजर फेडरर को पीछे छोड़ दिया। वहीं ये जोकोविक का इस साल का पहला ग्रैंडस्लैम खिताब रहा।

By Sanjay SavernEdited By: Updated: Sun, 10 Jul 2022 10:01 PM (IST)
Hero Image
जोकोविक ने विंबलडन 2022 का खिताब जीता (एपी फोटो)

नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। Wimbledon 2022 Final: विंबलडन 2022 के मेन्स फाइनल में सर्बिया के नोवाक जोकोविक का सामना आस्ट्रेलिया के निक किर्गियोस के साथ हुआ। जोकोविक ने निक को हराकर इस साल का अपना पहला ग्रैंड स्लैम खिताब अपने नाम किया तो वहीं पहली बार किसी ग्रैंडस्लैम के खिताबी मैच में प्रवेश करने वाले किर्गियोस को निराश होना पड़ा। फाइनल मुकाबले में जोकोविक और निक का फाइनल रिजल्ट 4-6, 6-3, 6-4, 7-6 (3) रहा। इस मैच में जोकोविक को पहले सेट में हार मिली, लेकिन बाद से तीनों सेट जीतकर वो विनर बने। 

जोकोविक ने जीता 21वां ग्रैंडस्लैम खिताब, फेडरर को पीछे छोड़ा

नोवाक जोकोविक ने इस जीत के साथ अपने करियर का 21वां ग्रैंडस्लैम खिताब जीत लिया और रोजर फेडरर को पीछे छोड़ दिया। रोजर फेडरर के नाम पर 20 ग्रैंडस्लैम खिताब हैं। जोकोविक का ये सातवां विंबलडन खिताब रहा। इससे पहले उन्होंने 2011, 2014, 2015, 2018, 2019 और 2021 में ये खिताब जीता था। टेनिस जगत में अब सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम खिताब राफेल नडाल के नाम है और उन्होंने 22 बार ये कमाल किया है जबिक जोकोविक अब दूसरे नंबर (21) पर आ गए तो वहीं रोजर फेडरर तीसरे नंबर (20) पर हैं। 

इससे पहले जोकोविक ने सेमीफाइनल में ब्रिटेन के कैमरून नोरी को हराकर आठवीं बार विंबलडन के और कुल 32वीं बार किसी ग्रैंडस्लैम के फाइनल में प्रवेश किया था। वहीं, स्पेन के राफेल नडाल के चोट की वजह से मैच से हटने के कारण किर्गियोस को वाकओवर मिला था और वह बिना सेमीफाइनल मैच खेले ही खिताबी मैच में पहुंचे थे। जोकोविक के लिए राहत की बात ये रही कि उन्हें नडाल की चुनौती का सामना नहीं करना पड़ा, जो पहले ही इस टूर्नामेंट से हट गए थे। 

आपको बता दें कि कोरोना टीकाकरण नहीं कराने की वजह से जोकोविक को आस्ट्रेलियन ओपन में नहीं खेलने दिया गया था, जबकि फ्रेंच ओपन में उन्हें नडाल से हार मिली थी। जोकोविक के वर्ष के आखिरी ग्रैंडस्लैम यूएस ओपन में भी खेलने पर संशय बना हुआ है, क्योंकि वहां भी खेलने के लिए कोरोना टीकाकरण कराना अनिवार्य है।

जोकोविक का टेनिस करियर

जोकोविक ने अब तक कुल 21 ग्रैंड स्लैम खिताब जीते हैं जिसमें 9 बार आस्ट्रेलियन ओपन खिताब, 2 बार फ्रेंच ओपन खिताब, 7 बार विंबलडन और 3 बार यूएस ओपन टाइटल शामिल है। 

आस्ट्रेलियन ओपन- (2008, 2011, 2012, 2013, 2015, 2016, 2019, 2020, 2021)

फ्रेंच ओपन- (2016, 2021)

विंबलडन- (2011, 2014, 2015, 2018, 2019, 2021, 2022)

यूएस ओपन- (2011, 2015, 2018)