युवराज सिंह ने टेनिस स्टार सानिया मिर्जा को ऑस्ट्रेलियन ओपन के मिश्रित युगल के फाइनल में पहुंचने पर दी बधाई
Australian Open Sania Mirza युवराज ने पोस्ट पर टिप्पणी करते हुए कहा शाबाश चैम्प अब आपको विजेता के रूप में देखेंगे। भारतीय जोड़ी का फाइनल में ब्राजील की जोड़ी लुइसा स्टेफनी और राफेल माटोस से शनिवार को मुकाबला होगा।
By AgencyEdited By: Umesh KumarUpdated: Thu, 26 Jan 2023 02:35 PM (IST)
नई दिल्ली, आईएएनएस। पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह ने टेनिस स्टार सानिया मिर्जा को ऑस्ट्रेलियन ओपन के मिश्रित युगल के फाइनल में पहुंचने पर बधाई दी है। सानिया मिर्जा और रोहन बोपन्ना ने मिश्रित डबल्स इवेंट के फाइनल में पहुंचने के लिए तीसरी वरीयता प्राप्त अमेरिकी-ब्रिटिश जोड़ी देसिरा क्रॉजिक और नील स्कूप्स्की को सेमीफाइनल में हराया। सानिया और बोपन्ना ने दो बार की विंबलडन चैम्पियन जोड़ी देसिरा-स्कूपस्की को कड़े संघर्ष में 7-6 (5), 6-7 (5), 10-6 से हराया।
युवराज ने पोस्ट पर टिप्पणी करते हुए कहा, "शाबाश चैम्प, अब आपको विजेता के रूप में देखेंगे।" भारतीय जोड़ी का फाइनल में ब्राजील की जोड़ी लुइसा स्टेफनी और राफेल माटोस से शनिवार को मुकाबला होगा।
पांच साल बाद ग्रैंड स्लैम में प्रतिनिधित्व करेगा भारत
गौरतलब हो कि पांच साल में यह पहली बार होगा, जब किसी ग्रैंड स्लैम फाइनल में भारतीय प्रतिनिधित्व होगा। बोपन्ना ने 2018 में हंगरी की टिमिया बाबोस के साथ आस्ट्रेलियन ओपन मिश्रित युगल फाइनल में जगह बनाई थी, लेकिन हार गए थे। सानिया मिर्जा छह बार की ग्रैंड स्लैम चैंपियन के रूप में अपना आखिरी मेजर इवेंट खेल रही हैं। सानिया ने इस महीने की शुरूआत में ही घोषणा की थी कि वह दुबई टेनिस चैंपियनशिप में पेशेवर टेनिस से संन्यास ले लेंगी, जो डब्ल्यूटीए 1000 इवेंट है और 19 फरवरी से शुरू हो रहा है।सानिया ने युगल में जीते हैं छह प्रमुख खिताब
सानिया ने युगल वर्ग में उनके छह प्रमुख खिताब हैं - महिला युगल में तीन और मिश्रित युगल में इतने ही - 2009 में उनकी पहली जीत के साथ, जब उन्होंने आस्ट्रेलियन ओपन मिश्रित युगल खिताब जीतने के लिए महेश भूपति के साथ भागीदारी की थी। टूर्नामेंट आयोजकों ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया है जिसमें सानिया-बोपन्ना अपने बच्चों के साथ जीत का जश्न मना रहे हैं। सानिया अपने बेटे इझान को गले लगा रही हैं जबकि बोपन्ना ने अपनी बेटी तृधा को गोद में उठा रखा है।
यह भी पढ़ें- Australian Open: सानिया मिर्जा और रोहन बोपन्ना की जोड़ी ने किया शानदार प्रदर्शन, फाइनल में किया प्रवेश