ये हैं भारत में उपलब्ध सबसे शानदार 5 Bajaj Bike - पल्सर 125, प्लेटिना से लेकर डॉमिनोर तक
बजाज ऑटो बजाज ग्रूप का एक हिस्सा है जिसका मुख्यालय महाराष्ट्र के पुणे में है। इसके प्रोडक्शन प्लांट पुणे के चाकण संभाजीनगर के वालुज और उत्तराखण्ड के पंतनगर में स्थित हैं। यह कंपनी बाइक के साथ-साथ स्कूटर ऑटो रिक्शा के साथ साथ मोटरवाहन आदि का निर्माण एवं निर्यात भी करता है। बजाज बाइक भारत में प्लेटिना और पल्सर से लेकर Bike की एक लंबी रेज को पेश करती है।
बजाज ऑटो लिमिटेड भारत के सबसे बड़े दोपहिया वाहन निर्माताओं में से एक है और यह एक भारतीय कंपनी है, जिसकी स्थापना जमनालाल बजाज (Jamnalal Bajaj) ने साल 1945 में की थी। वास्तव में बजाज ऑटो लिमिटेड बजाज समूह का एक हिस्सा है, जिसका मुख्यालय महाराष्ट्र के पुणे में है। इसके प्रोडक्शन प्लांट पुणे के चाकण, संभाजीनगर के वालुज और उत्तराखण्ड के पंतनगर में स्थित हैं। यह कंपनी बाइक के साथ-साथ स्कूटर, ऑटो रिक्शा के साथ साथ मोटरवाहन आदि का निर्माण एवं निर्यात भी करता है। बजाज बाइक भारत में प्लेटिना और पल्सर से लेकर Bike की एक लंबी रेज को पेश करती है, जिसके बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं।
सबसे अच्छी बजाज बाइक (Best Bajaj Bike): कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
बता दें कि बजाज भारत में अपनी मोटरसाइकिल की एक लंबी रेंज को पेश करती है, जिसमें समेटना संभव नहीं है, इसलिए आपको हम Top Deals पर कुछ शानदार विकल्प के बारे में बताने जा रहे हैं।
1. बजाज पल्सर 150 बाइक (Bajaj Pulsar 150 Bike)
पल्सर 150 बाइक भारत की सबसे लोकप्रिय बाइक में से एक है और इसे पावर देने के लिए 149.5 सीसी सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड इंजन दिया गया है। यह इंजन 14 पीएस की पावर और 13.25 एनएम का टॉर्क विकसित करता है और यह इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। इस Bajaj Bike के फ्यूल टैंक की क्षमता 15 लीटर है और इसका कुल वजन 150 किलो है।
यह मोटरसाइकिल दो वेरिएंट सिंगल डिस्क बीएस6 और ड्यूल डिस्क बीएस6 में आती है और इसके फीचर्स में सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, एलईडी टेललाइट, बल्ब टाइप टर्न सिग्नल लैंप, लो फ्यूल इंडिकेटर, सिंगल चैनल एबीएस, स्प्लिट सीट, बॉडी ग्राफिक्स, इंजन किल स्विच, पास स्विच आदि शामिल है। Bike Price: 1,14,230 रुपए (एक्सशोरूम, नई दिल्ली).
स्पेसिफिकेशन
- इंजन क्षमता - 150 सीसी
- पावर उत्पादन - 14 बीएचपी
- टॉर्क उत्पादन - 10.25 न्यूटन मीटर
- गियरबॉक्स - 5
- फ्यूल टैंक - 15 लीटर
- बाइक का वजन - 150 किलो
- माइलेज - 50 किमी प्रति लीटर
- टॉप स्पीड - 115 प्रति घंटा
फीचर्स
- एलईडी टेललाइट
- सिंगल चैनल एबीएस
- सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल
- बल्ब टाइप टर्न सिग्नल लैंप और लो फ्यूल इंडिकेटर
कमी
- कुछ खास नहीं, आराम से करें ऑर्डर
2. बजाज पल्सर 125 मोटरसाइकिल (Bajaj Pulsar 125 Motorcycle)
इस बाइक का कुल वजन 142 किलो है, जबकि इसके फीचर्स में हैलोजन हेडलाइट, एलईडी टेललाइट, बल्ब टाइप टर्न सिग्नल लैंप, एनालॉग और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, लो फ्यूल इंडिकेटर, पायलट लैंप्स, कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम आदि शामिल है। बजाज पल्सर 125 बाइक को दो वेरिएंट सिंगल सीट और स्प्लिट में पेश किया जाता है और इसे आप कलर स्कीम में परचेज कर सकते हैं।
इस कम्यूटर बाइक में 125 सीसी सिंगल सिलेंडर एयर-कूल्ड डीटीएस-आई इंजन दिया गया है जो कि 11.8 पीएस की पावर और 10.8 एनएम का टॉर्क विकसित करता है। यह इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जुड़ा हुआ है, जबकि इसके फ्यूल टैंक कैपेसिटी 11 लीटर है। Motorcycle Price: 80,811 रुपए (एक्सशोरूम, नई दिल्ली).
स्पेसिफिकेशन
- इंजन क्षमता - 124.5 सीसी
- पावर उत्पादन - 11.8 बीएचपी
- टॉर्क उत्पादन - 10.8 न्यूटन मीटर
- गियरबॉक्स - 5
- फ्यूल टैंक - 11 लीटर
- बाइक का वजन - 142 किलो
- माइलेज - 55 किमी प्रति लीटर
- टॉप स्पीड - 112 प्रति घंटा
फीचर्स
- हैलोजन हेडलाइट
- एलईडी टेललाइट
- बल्ब टाइप टर्न सिग्नल लैंप
- एनालॉग और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल
कमी
- कुछ खास नहीं, आराम से करें ऑर्डर
और भी पढ़ें: सबसे अच्छी बजाज पल्सर बाइक (Best Bajaj Pulsar Bike).
3. बजाज सीटी 110 एक्स (Bajaj CT 110 X)
बजाज सीटी 110एक्स मोटरसाइकिल में 115.45 सीसी एयर कूल्ड इंजन इलेक्ट्रॉनिक कार्ब्युरेटर के साथ दिया गया है, जो कि 8.6 पीएस की पावर और 9.81 एनएम का टॉर्क विकसित करता है। यह इंजन 4 स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। इसमें वेट मल्टीप्लेट क्लच लगा हुआ है। इस मोटरसाइकिल की फ्यूल टैंक कैपेसिटी 11 लीटर है, जबकि इसका कर्ब वेट 127 किलोग्राम है।
फीचर्स के रूप में इस Bajaj Bike को ब्रेस्ड हैंडल बार, क्रैश गार्ड, मेटल बैली पैन, रबर टैंक पैड, इंटीग्रेटेड पिलियन ग्रैब रेल के साथ टेल रैक, ट्विन पॉड एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे फीचर्स दिए गए हैं और इसका मुकाबला टीवीएस रेडियॉन, टीवीएस स्पोर्ट, हीरो एचएफ डीलक्स और हीरो स्प्लेंडर प्लस से जैसी बाइक से है। Bike Price: 70,188 रुपए.
स्पेसिफिकेशन
- इंजन क्षमता - 115.45 सीसी
- पावर उत्पादन - 8.6 बीएचपी
- टॉर्क उत्पादन - 9.81 न्यूटन मीटर
- गियरबॉक्स - 4
- फ्यूल टैंक - 11 लीटर
- बाइक का वजन - 127 किलो
- माइलेज - 70 किमी प्रति लीटर
- टॉप स्पीड - 90 प्रति घंटा
फीचर्स
- टेललाइट
- एलईडी हेडलाइट
- अलॉय व्हील्स
- एलईडी टर्न सिग्नल लैंप
कमी
- कुछ खास नहीं, आराम से करें ऑर्डर
4. बजाज प्लेटिना 100 (Bajaj Platina 100)
बजाज प्लेटिना को पावर देने के लिए 102 सीसी वाला 4 स्ट्रोक सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड इंजन दिया गया है, जो कि 7.9 पीएस की पावर और 8.3 एनएम का टॉर्क विकसित करता है। यह इंजन 4 स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। इसकी फ्यूल टैंक कैपेसिटी 11 लीटर है, जबकि कर्ब वेट 117 किलोग्राम है।
इस कम्यूटर बाइक में फ्रंट पर कन्वेंशनल टेलीस्कोपिक सस्पेंशन दिए गए हैं, जबकि रियर साइड पर इसमें ट्विन शॉक एब्जॉर्बर सस्पेंशन मिलते हैं। ब्रेकिंग के लिए इसमें सीबीएस (स्टैंडर्ड) के साथ फ्रंट और रियर साइड पर क्रमशः 130 मिलीमीटर और 110 मिलीमीटर के ड्रम ब्रेक्स है। Motorcycle Price: 68,284 रुपए.
स्पेसिफिकेशन
- इंजन क्षमता - 102 सीसी
- पावर उत्पादन - 7.9 बीएचपी
- टॉर्क उत्पादन - 8.3 न्यूटन मीटर
- गियरबॉक्स - 4
- फ्यूल टैंक - 11 लीटर
- बाइक का वजन - 117 किलो
- माइलेज - 90 किमी प्रति लीटर
- टॉप स्पीड - 90 किमी प्रति घंटा
फीचर्स
- बल्ब टाइप टेललाइट
- एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर
- एंटी स्किड ब्रेकिंग सिस्टम,
- एलईडी डीआरएल्स के साथ हैलोजन हेडलाइट
कमी
- कुछ खास नहीं, आराम से करें ऑर्डर
5. बजाज डोमिनोर 400 (Bajaj Dominar D 400)
इस मोटरसाइकिल में डिजिटल स्पीडोमीटर व टैकोमीटर, स्प्लिट सीट, पास स्विच, एडजस्टेबल विंडस्क्रीन, एलईडी हेडलाइट व टेललाइट, एलईडी टर्न सिग्नल लैंप जैसे फीचर्स दिए गए हैं और इसको स्मोक्ड वाइज़र, इंजन बैश प्लेट, पिलियन बैकरेस्ट, नेविगेशन माउंट और यूएसबी चार्जिंग पोर्ट आदि भी मिलते हैं।
इस Bajaj Bike का मुकाबला रॉयल एनफील्ड मिटिओर 350, होंडा सीबी350 आरएस, सुजुकी जिक्सर से है, जबकि आप इस प्राइस रेंज में आप रॉयल एनफील्ड हिमालयन, केटीएम 250 ड्यूक, हस्कवर्ना स्वार्टपिलेन 250 और हस्कवर्ना विटिपिलेन 250 जैसी बाइक्स को भी चुन सकते हैं। Motorcycle Price: 2,32,000 रुपए.
स्पेसिफिकेशन
- इंजन क्षमता - 373.3 सीसी
- पावर उत्पादन - 740 बीएचपी
- टॉर्क उत्पादन - 35 न्यूटन मीटर
- गियरबॉक्स - 5
- फ्यूल टैंक - 13 लीटर
- बाइक का वजन - 193 किलो
- माइलेज - 29 किमी प्रति लीटर
- टॉप स्पीड - 155 किमी प्रति घंटा
फीचर्स
- पास स्विच
- स्प्लिट सीट
- एडजस्टेबल विंडस्क्रीन
- डिजिटल स्पीडोमीटर व टैकोमीटर
कमी
- कुछ खास नहीं, आराम से करें ऑर्डर
अमेजन पर सभी बजाज बाइक के लिए Click करें यहां.
FAQ
1. बजाज ऑटो कहां की कंपनी है?
बजाज ऑटो एक भारतीय कंपनी है, जिसकी स्थापना साल 1945 में हुआ था।
2. बजाज मोटरसाइकिल के अलावा और क्या बनाती है?
यह कंपनी मोटरसाइकिल के अलावा स्कूटर और तिपहिया वाहनों का निर्माण करती है।
3.पल्सर गाड़ी पहली बार कब लॉन्च हुई थी?
पल्सर गाड़ी पहली बार साल 2001 में लॉन्च हुई थी और तब से लेकर अब तक इसके कई जेनरेशन आ चुके हैं। यह साल 2024 में भी बिक्री पर है।
Disclaimer: इस लेख में जिन प्रोडक्ट को शामिल किया गया है, उनकी कीमतें अमेजन के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं। ऊपर दिए गए सभी प्रोडक्ट यूजर रेटिंग के आधार पर रखे गए हैं, जिनकी सेल्स, सर्विस या किसी भी प्रकार के विवाद के लिए जागरण उत्तरदायी नहीं है।